जनता जब मोदीजी से तुलना करती है तो मुकाबले में कोई नजर नहीं आता है- तपन भौमिक
भाजपा महिला मोर्चा का शिवगढ़, देवीगढ़,मंडली,मदरानीनवापाड़ा मेघनगर में बूथ सम्मेलन आयोजित’
भाजपा प्रत्याशी डामोर बोले तो जरूरए लेकिन झूठे बयानों की खेती न करें रू कांग्रेस
झाबुआ । सरकारी दफ्तर रिटर्न भाजपा के बड़बोले प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर इन दिनों टीण्वीण् चैनल को बेबुनियाद झूठे बयान देकर रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को भ्रमित करने की निरर्थक कवायद में लगे हुए हैं। इस कवायद पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहताए चुनाव संचालक रमेश डोशीए युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया और प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव ने आज जारी बयान में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी डामोर को राजनीति में आये अभी कुछ ही महीने हुए हैं और वे अति उत्साह और पैसों के दम पर उस जनप्रिय नेता के मुकाबले चुनाव के मैदान में उतर पड़े है। अभी तो वे राजनीति की नर्सरी कक्षा के विघार्थी हैं। उनके पास विपुल संपति की पूंजी तो हैए लेकिन सेवा की पूंजी के मामले में उनका खाता अभी पूरी तरह खाली है। इसलिए उनके लिए मुनासिब यही होगा कि वे बोले तो जरूर लेकिन झूठे बयानों की खेती से अभी खुद को बचाकर चले। डामोर ने एक टीण्वीण् चैनल में दिये इन्टरव्यू को भारत की चौमुखी प्रगति की उपलब्धियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आजादी के बाद कांग्रेस की कोई स्पष्ट नीति नहीं है। इस कथन को डामोर का अज्ञान बताते हूए कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इस कथन के द्वारा गुमानसिंह ने जाहिर कर दिया है कि उनका ज्ञान अब भी केवल हैण्डपंप और नल कूप खनन तक ही सीमित है। कांग्रेस शासन काल में भारत के नव निर्माण की मजबूत नींव रखी गई थी और आज हर क्षेत्र में जो चारो ओर राष्ट्रव्यापी प्रगति आंखों से दिख रही है और दुनिया भी जिसको स्वीकार कर रही है। वह सब आसमान से नहीं टपके है। सच तो यह है कि कांग्रेस की सरकारों द्वारा विकास की जो जमीन तैयार की गई थी उस पर झूठे दावों की फसल काटने की खुशफहमी में भाजपा जी रही है। भाजपा को केवल मनगढ़ंत दावे करना ही आता है। जमीनी स्तर पर देश और देशवासियों के हित में काम कैसे होता हैए यह उसको कांग्रेस से सीखना चाहिए। शुतुरमुर्ग का रवैया अख्त्यार कर करके श्श्ईमानदार राजनीतिश्श् करने का दावा करना अब बेमानी हो चुका है। भाजपा प्रत्याशी ने इन्टरव्यू में चार दशक से रतलामए झाबुआ और आलीराजपुर जिसे की प्रगति के लिए विधायक सांसद और मंत्री के रूप में लगातार संघर्ष कर रहे कांतिलाल भूरिया के ऐतिहासिक योगदान को नकारते हुए टिप्पणी की गई है कि इन जिलों में भूरिया ने एक भी बड़ा काम नहीं करवाया है। कांग्रेस नेताओं ने इस कथन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डामोर ने विपक्ष नेताओं के आंखों दिखते काम को भी न देखने वाला श्श्भाजपाई चश्माश्श् अपनी ऑखों पर चढ़ा लिया हैए इसी कारण कांतिलाल भूरिया का काम दिखाई नहीं दे रहा है। बयान में भाजपा प्रत्याशी को नेक सलाह दी गयी है कि वे इस एकपक्षीय चश्मे को तुरन्त उतार फेंके और फिर देखें कि इन तीनों जिलों में अस्पतालए सड़कोंए स्कूलए कालेजए छात्रावासए स्टाप डैमए बिजली के विस्तार आदि रूपों में भूरिया का काम ही काम दिखाई देगा। वे पहले भूरिया फोबिया से खुद को मुक्त करने की कोशिश करें और वे याद रखें कि सूरज की तरफ से ऑखें बंद कर लेने से उसकी रोशनी का अस्तित्व समाप्त नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने डामोर के इस आरोप को हास्यास्पद बताया है कि इंदौर से पिरोल तक फोरलेन सड़क के निर्माण में सांसद भूरिया की कोई भूमिका नहीं रही है। वस्तुस्थिति यह है कि इस सड़क के लिए भूरिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने विशाल प्रदर्शन करके और दिल्ली में संपर्क के जरिये सरकार पर भारी दबाव बनाया था। इस विषय में उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा सांसद एंव स्वण् दिलीपसिंह भूरिया और लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी सहयोग का आश्वासन दिखाया थाए किन्तु राजनीति आडे आने के कारण दोनों की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला।
गांव.गांव में हाथ उठाकर लिया कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प, कांतिलाल भूरिया के सघन चुनावी दौरे जारी
झाबुआ । रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया इन दिनों चुनाव.क्षेत्र के गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से मिल रहे हैं । इसी क्रम में वे कल बुधवार को सुबह से देर रात्रि तक थांदला विधान सभा क्षेत्र के गांवों के सघन दौरे पर थे। आपने चापानेरए अमरगढ़ए बामनियाए सेमलियाए कुकड़ीपाड़ा तथा सांगंवा आदि गांवों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस चुनाव दौरे में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरियाए वालसिंह मेडाए विधान सभा क्षेत्र प्रभारी आशीष भूरियाए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर और भूरसिंह सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीए जनप्रतिनिधि गणए सरपंचए पंचए तडवीए क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भूरिया ने इस जनसंपर्क दौरे में प्रदेश और देश में भाजपा सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों तथा कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों तथा गतिविधियों के केन्द्र में पूंजीपतियों की भलाई रही है। भाजपा और कांग्रेस में बुनियादी फर्क यही है कि भाजपा पूंजीपतियों के हितों के संरक्षण की बात करती है और कांग्रेस द्वारा आम लोगों एवं गरीबों की चिंता की जाती है। इन सभाओं में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। भूरिया ने लोगों का आव्हान किया कि ग्रामीण लोग स्वयं कोए कांतिलाल भूरिया मानकर कांग्रेस को जिताने में जुट जाऍ। रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत देश के युवा नेता राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने को सुनिश्चित करेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं तथा एनजीओ ने मिलकर मुख्य बाजार में चलाया बाल विवाह रोको अभियान
मुख्य बाजारों में दिखे कई कम उम्र के दुल्हा-दुल्हन
मुख्य बाजारों में निरीक्षण दल की जांच के दौरान कई ऐसे दुल्हा-दुल्हन भी अपने परिवारजन एवं ग्रामवासियों के साथ घूम रहे थे, जिसमें लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम थी। अमले ने दुल्हा-दुल्हन को शासन द्वारा निर्धारित लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष के नियम की जानकारी देते हुए कहा कि यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित कम उम्र में शादी करते है, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, यहां तक की परिवार वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। उक्ताषय की समझाईष के बाद ऐसे दुल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसका आवष्यक रूप से ध्यान देंगे एवं कम उम्र में अपने लड़के-लड़कियों की शादी नहीं करवाएंगे।
रजिस्टर में नाम दर्ज किए
प्रषासनिक अमले ने इस दौरान होटलों, रेस्टोरेेंटों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों के नाम रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही कम उम्र में विवाह कर रहे दुल्हा-दुल्हन के भी नाम रजिस्टर में दर्ज किए। साथ ही उनके गांव एवं बारात ले जाने के स्थान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण अमले की यह कार्रवाई मुख्य बाजारों में करीब 3-4 घंटे तक चली।
दुकानों पर सूचना चस्पा की
इसके साथ ही निरीक्षण दल द्वारा ग्रामीण शादियों के दौरान जिन दुकानों से सामग्री अधिक खरीदते है, जिसमें आभूषणों, कपड़ों, श्रृंगार सामग्रीयों, बर्तनों, फूट-वेयर की दुकानों पर पहुंचकर यहां खरीदी के लिए आने वाले ग्रामीणजनों को भी समझाईष दी कि वे अपने घर-परिवार, गांव में बाल विवाह ना होने दे। साथ ही दुकानो ंपर उक्ताषय के पोस्टर भी चस्पा किए गए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
संगीत, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य मंे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे बाल प्रतिभागी -ः उमंग सक्सेना, साज रंग के रंग संस्कार षिविर का हुआ शुभारंभ
झाबुआ। जिले की लोक सांस्कृतिक संस्था साज रंग झाबुआ के बेनर तले 26वां रंग संस्कार षिविर का औपचारिक उद्घाटन 7 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे से स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन साज रंग कार्यालय पर हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना, मनीष व्यास, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष पटेल, रंगकर्मी ज्ञानेन्द्र यादव एवं अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, ने मां सरस्वतीजी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ एवं जूनियर कलाकारों में भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, दर्षन शुक्ला, मुकेष बुंदेला, यग्नेष मालवीय, अंषुमन राठौर, पियूष पटेल, आलोक रावत, विनय तिवारी आदि ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने साज रंग संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विगत 25 वर्षों से निरंतर निःस्वार्थ रूप से नगर और जिले की बाल प्रतिभाओं की कलाओं को उभारकर उन्हें नेतृत्त प्रदान कर रहंी है। नाटक, लोक कला, लोक नृत्य,, संगीत, परंपरागत नृत्य, शास्त्रीय गायन के साथ सामाजिक जन-चेतना, पर्यावरण, जन-जागृति जैसे कार्यों में भी संस्था हमेषा अग्रसर है। कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष पटेल ने बताया कि संस्था को कोई शासकीय-प्रषासकीय मद्द नहीं मिलती है, फिर भी सभी कार्यकर्ता एवं संस्था के वरिष्ठजन मिलकर इसका सफलतापूर्वक एवं निर्बाध रूप से संचालन कर रहे है।
साज रंग निरंतर 25 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से कर रहा काम
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मनीष व्यास ने बच्चों और उनके अभिभावकों के समक्ष कहा कि साज रंग जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो विगत 25 वर्षों से निरंतर निःस्वार्थ भाव से काम कर रहंी है और मुझे गर्व है कि मैं संस्था से जुड़ा हुआ हूॅ। अच्छी-अच्छी संस्थाएं 2-5 साल काम कर बाद में उनका पता नहीं चलता है। श्री व्यास ने कहा कि हम संस्था के साथ हमेषा खड़े है, जो भी सहयोग की आवष्यकता होगी, हम करेंगे।
प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन कर रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने कहा कि साज रंग संस्था से बाल कलाकार प्रतिवर्ष होने वाली ग्रीष्मकालीन रंग षिविर में प्रषिक्षण प्राप्त कर आज जिले ही नहीं, अपितु प्रदेष और राष्ट्रीय स्तर पर भी नाटक, संगीत, फिल्म, मीडिया के क्षेत्र में अपना नाम रोषन कर रहे है। श्री सक्सेना ने संस्था को हर संभव सहयोग देने की बात कहीं। उन्होंने इस वर्ष प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागियों की अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप यहां संगीत, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य मंे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे। साज रंग संस्था के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी ने भी संस्था में विभिन्न विद्याओं का प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले बाल कलाकारों को अपनी ओर से भावभरी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मतदान के लिए किया आव्हान
कार्यक्रम के अंत में लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर अतिथियों, साज रंग के समस्त कलाकारों, रंग षिविर में हिस्सा लेने वाले बाल कलाकारों एवं उनके अभिभावकों ने मिलकर सभी से मतदान के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रषासन की ओर से वोटर सेल्फ पाईंट भी लगाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास ने किया एवं आभार युवा कलाकार मुकेष बुंदेला ने माना।
गुर्जर स्वाभिमान संघ का कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न, आगामी कार्यक्रमों की भी बनाई गई रूपरेखा
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील में गुर्जर स्वाभिमान संघ द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष दिनेष गुर्जर उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में रतलाम जिला कार्यकारी अध्यक्ष शुभम गुर्जर मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता संघ के झाबुआ जिलाध्यक्ष उमेष गुर्जर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत विक्रम गुर्जर, सचिन, रवि, चंदन एवं आनंद गुर्जर ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों द्वारा मुख्य रूप से गुर्जर स्वाभिमान संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने हेतु कहा गया। साथ ही गुर्जर समाज को संगठित करने का आव्हान किया। बाद अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। समारोह का संचालन युवा मुकेष गुर्जर ने किया एवं आभार पवन गुर्जर ने माना।
झाबुआ षहर मे षादी समारोह मे नवदम्पति ने परिवार के साथ मतदान करने की ली षपथ
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ षहर मे स्थानीय पैलेस गार्डन मे विगत दिनांक 7 मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर पंवार एवं राठौर परिवार मे विवाह समारोह के बाद नवदम्पति ने परिवार, रिष्तेदारो एवं बारातियो के साथ मतदान करने की षपथ ली एवं उपस्थित रिष्तेदारो एवं परिचितो से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान कर अनोखी पहल की गई।
सीईओ जनपद ने थांदला के सेक्टर 11मे मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जनपद श्री हालू द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र थांदला के सेक्टर 11 मे बनाये गये मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे कल्याणपुरा के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।
एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा की जा रही चेकिंग सतत जारी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।
साजरंग संस्कार षिविर मे नन्हे मुन्हे बच्चो ने सेल्फी लेकर की मतदान की अपील
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विगत 7 मई को साजरंग गु्रप द्वारा स्थानीय एकलव्य संस्कृति भवन मे आयोजित संस्कार षिविर मे कार्यक्रम के बाद उपस्थित नन्हे मुन्हे बच्चो, अभिभावको एवं क्लास के षिक्षको द्वारा भवन मे बनाये गये सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने का संकल्प लेते हुए आमजन से भी मतदान करने की अपील की गई।
थांदला क्षेत्र के बीएजी के सदस्यो ने लिया मतदान का संकल्प
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे बूथ अवेयरनेस गु्रप के सदस्यो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।
सीईओ जिला पंचायत ने विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद मे मतदान केंद्र बोलासा, तारखेडी, बनी एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री जनघोरिया सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।
विकासखंड मेघनगर मेे सजेली मतदान केंद्र पर प्रचार रथ, द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मेघनगर मे सजेली मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प
झाबुआ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस डावर ,श्री सज्जन सिंह नायक, श्री अभिलाष भुरिया समस्त स्वास्थ्य कर्मी एनएमएम ,एमपीडब्ल्यु, सेक्टर सुपरवाइजर की उपस्थिति मे की गई। समीक्षा बैठक के बाद डाॅ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी को षत प्रतिषत मतदान के लिये संकल्प दिलाया गया।
व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कंट्रोल रूम एवं रतलाम बायपास पर एफएसटी दल का निरीक्षण किया
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज जिला कन्ट्रोल रूम, रतलाम/सैलाना बाय पास पर एफएसटी दल का निरीक्षण एवं रतलाम (ग्रामीण),रतलाम (शहर)व सैलाना विधानसभा के व्यय लेखा दल के साथ जिला जनपद कार्यालय सभाकक्ष मे लेखा संबंधी जानकारियों की चर्चा कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।
झाबुआ षहर मे परषुराम जयंती के अवसर पर मतदाताओ ने सेल्फी लेकर लिया मतदान का संकल्प
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले मे परषुराम जयंती के अवसर पर झाबुआ षहर मे मतदाताओ ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प लिया।
मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि एप पर ही होगी
झाबुआ । मतदान के प्रतिशत की गणना की प्रविष्टि हेतु मत प्रतिशत मोबाइल एप के उपयोग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश अनुसार मतदान दिवस के दिन एन्ट्री केवल सेक्टर अधिकारी या एआरओ, डीईओ द्वारा की जाएगी। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी द्वारा यह इंट्री नही की जाएगी। प्रथम इंट्री 9 बजे इसके बाद प्रत्येक दो घंटे में 11, 1, 3 , 5 , 6 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात अंतिम इंट्री की जाएगी। सेक्टर अधिकारी जो जानकारी मत प्रतिशत मोबाइल एप्प पर इंट्री करेगे, वही जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित न्यू सुविधा एडमिन मोबाइल एप के माध्यम से एआर ओ पीसी के द्वारा इंट्री की जाएगी। मतदान समाप्ति पर मतदाता सूची में चिन्हित दिव्यांग मदाताओ पीडब्ल्यूडी वोटर्स मे से कुल कितने मतदाताओं ने मतदान किया है यह जानकारी भी मत एप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। मतदान की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में बढते क्रम में दर्ज कराई जाएगी। अर्थात यदि 9 बजे तक 100 मतदाताओ ने मतदान किया है तो संख्या 100 दर्ज होगी। यह संख्या पुरूष एवं महिला मतदाताओ की अलग अलग दर्ज की जाएगीं। मतदान समाप्ति पश्चात महिला पुरूष एवं थर्ड जेण्डर मतदाता की जानकारी पृथक-पृथक भी दर्ज की जाएगी। इंट्री पूर्ण करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। नियत समय के पश्चात सेक्टर की मिसिंग इंट्री यदि कोई हो तो ए आर ओ डीईओ स्तर से की जा सकेगी। 9 बजे तक की इंट्री 9.20 बजे तक ही की जा सकेगी। मतदान के दिवस पूर्व सभी मतदान दलो की रवानगी हां या ना में, सभी मतदान दलों का मतदान केंद्रो तक पहुचना हां या ना में दर्ज करनी होगी। मतदान दिवस को माकपोल संपन्न हुआ हा या ना में, सी आर सी संपन्न हुआ हा या ना में, मतदान सामाप्ति पश्चात मतदान दल रवाना हुआ हां या ना में जानकारी देनी होगी।
मतदान हेतु रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। इसी प्रकार मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।
नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एस.के. सेठ और प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एचजी रमेश के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार 13 जुलाई को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । इस दिन आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा। इसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण(मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं । इस नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य मामले निपटारे के लिए रखे जायेंगे। जिनमें पक्षकारगण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेंगे । इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु सहमति एवं आवश्यक कार्यवाही 13 जुलाई के पूर्व पूर्ण कराएं। ताकि सुविधानुसार मामला 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के विचार में लेकर निराकृत किया जा सके । उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत हेतु जो छूट प्रस्तावित की गई है, वह 13 जुलाई के पश्चात् समाप्त हो जाएगी। इसलिए सदस्य सचिव अमनीश कुमार वर्मा द्वारा इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया है।
भाजपा प्रबंधकारीणी की बैठक में समीक्षा कर दिये गये निर्देषझाबुआ। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अत्यन्त ही मेहनती होने के साथ ही सौपे गये दायित्वों के निर्वाह करने में कभी भी पीछे नही रहता है। इस बार के चुनाव राष्ट्रवाद बनाम भ्रष्टाचारियों के भीडतंत्र के बीच हो रहे है और ऐसे में पूरे देश की निगाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टीकी है और पूरे देश मे फिर से मोदीजी की लहर नही सुनामी चल रही है। ऐसे में रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयश्री दिला कर कांग्रेस पार्टीकेसभी मुगालतों को दूर करना है। उक्त बात मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा के पार्टी प्रभारी तपन भोैमिक ने भाजपा लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक में प्रत्येक पदाधिकारी के कार्य की समीक्षा करते हुए कहीं । श्री भोैमिक ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान सौपे गये दायित्वो ं को किस तरह पूरा करके बुथ स्तर तक भाजपा को विजयश्री दिलानें के लिये काम करना है इसका आव्हान करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में माहौल भाजपा एवं मोदी जी के पक्ष में बह रहा है और देश का प्रत्येक व्यक्ति भाजपा को प्रचंड मतों से जीताने की ठान चुका है । श्री भोैमिक ने इस अवसर पर कहा कि 2014 के मुकाबले इस बार और अच्छी सीटे हम प्राप्त करेंगे। जनता जब मोदीजी से तुलना करती है तो मुकाबले में कोई नजर नहीं आता है। गरीब कल्याण योजनाएं देश में पहली बार लोगों तक पहुंची है। एनडीए सरकार की इन योजनाओं ने प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाया है। स्पीड और स्केल में इनका कोई मेच नहीं कर सकता है। पांच वर्ष की मोदी सरकार ने देश का चहुंमुखी विकास किया। वर्तमान में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की बनी है। पहली बार देश स्वाभिमान के साथ खड़ा है चाहे आतंरिक सुरक्षा की बात हो या बाह्य सुरक्षा की। आज दुनिया के सारे देश भारत के साथ खड़े है। पाकिस्तान को छोड़कर सारे इस्लामिक देश भारत के साथ है। दुनिया में पाकिस्तान को अलग थलग करने का काम मोदीजी ने किया। मोदीजी के नेतृत्व में उरी घटना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक की तथा पुलवामा हमले के बाद एयरस्ट्राईक की गई। सैन्य स्ट्राईक करने में दुनिया में भारत का नाम भी शामिल हुआ है। आपने कहा कि दो घटनाएं जिसमें पहली हमारे वीर सपूत अभिनंदन को 48 घंटे में वापस देश में लाना तथा दूसरी अजहर मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिये पूरी दुनिया के देश हमारे साथ खड़े हुए। दुनिया में भारत की साख बढ़ी और हमारी आतंकवादी के खिलाफ जीत हुई। देश में 55 वर्षो में कोई बड़ी बात इफेक्टिव कदम नहीं उठा पाये, लेकिन विगत पांच वर्षो में देश व दुनिया ने देखा कि किस तरह विकास हुआ। आपने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर किस तरह कांग्रेस खिलवाड़ करना चाहती है। सेना को प्राप्त अधिकारों को कम करने जैसे वादे करना, सेना को पत्थर मारने वाले लोगों को देशद्रोह कानून को समाप्त कर सेना का मनोबल गिराने का काम कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है। श्री भौमिक ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता जिन्हे जिम्मेवारी सौपी गई हे वे 19 मई तक अविराम काम करें ताकि 23 मई को भाजपा का परचम फिर से पूरे देश में फहरा सकें । श्री भोमिक ने प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हे निर्देश भी दिये । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा इस अवसर पर लोकसभा कार्यालय प्रभारी ओपी राय,लोकसभा पूर्ण कालिक गेंदालाल बामनका, बबलु सकलेचा, राजेन्द्रकुमार सोनी, जुवानसिंह गुण्डिया, नाना राठौर, अंकुर पाठक, मनोहरलाल मोदी, नरेन्द्र जैन, अर्पित कटकानी, महेश वर्मा, अंबरिश त्रिवेदी, जितेन्द्र पांचाल, भूपेश सिंगोड, राकेश शर्मा सहित बडी संख्या में प्रबंधकारीण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।
भाजपा महिला मोर्चा का शिवगढ़, देवीगढ़,मंडली,मदरानीनवापाड़ा मेघनगर में बूथ सम्मेलन आयोजित’
’रतलाम, झाबुआ,अलीराजपुर लोकसभा में विकास लाना है तो गुमान सिंह डामोर को चुने. भाजपा महिला मोर्चा’झाबुआ। लोकसभा चुनाव में महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए झाबुआ महिला मोर्चा चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा के शिवगढ़, देवीगढ़ मांडली, मदरानी, पंचकोई ,नवापाड़ा, मेघनगर थांदला में बूथ सम्मेलन आयोजित किए।जिसमें मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभार भाजपा महिला मोर्चा की दबंग नेत्री महिला मोर्चा जिला अधयक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया लोकसभा रतलाम झाबुआ के भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर की धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर महिला बूथ सम्मेन लेने पहुचे। उक्त ग्रामीण जनों सरपच व गावो के तडवियो द्वारा त्रिशक्ति अतिथि नेत्रियों को सिर पर पगड़ी बांधकर शुभाआशीष दिया।महिला मोर्चा द्वरा 90 प्रतिशत फीसदी बूथों पर दो से पांच सदस्यों की बूथ कमेटियां गठित कर बूथ स्तर पर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।8 मई से 12 मई तक महिला मोर्चा झाबुआ जिले की थांदला, पेटलावद व झाबुआ विधानसभा में बूथ सम्मेलन कर महिलाओं को अपने साथ खड़ा करने की कवायद में जुट हुई है।बूथ सम्मेलन में केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क भाजपा महिला मोर्चा ने अपने संगठनात्मक ढांचे को जिला, क्षेत्र, मंडल और बूथ स्तर तक कमेटियां गठित करके मजबूती दे रही है जिन्हें मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं। इसके अलावा महिला मोर्चा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के लाभार्थियों के साथ ही आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा पाने वाले लाभार्थियों के घरों की महिलाओं को भी बूथ सम्मेलन में बुलाएंगी। झाबुआ की तीनों विधानसभा स्तर पर हो रहा है कमल शक्ति अभियान बूथ सम्मेलन के बाद महिला मोर्चा ने जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं का सम्मेलन करने की योजना तैयार की है। इन सम्मेलनों में मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे। मौजूदा समय में महिला मोर्चा कमल शक्ति अभियान के तहत विधानसभा स्तर पर सम्मेलन कर रहा है।लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियानों के तहत 1 लाख महिलाओं मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है।जिस पर महिला मोर्चा झाबुआ बड़ी तेजी से बूथ स्तर महिला सम्मेलन पर कार्य कर रहा है।
भाजपा प्रत्याशी डामोर बोले तो जरूरए लेकिन झूठे बयानों की खेती न करें रू कांग्रेस
झाबुआ । सरकारी दफ्तर रिटर्न भाजपा के बड़बोले प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर इन दिनों टीण्वीण् चैनल को बेबुनियाद झूठे बयान देकर रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को भ्रमित करने की निरर्थक कवायद में लगे हुए हैं। इस कवायद पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहताए चुनाव संचालक रमेश डोशीए युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया और प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव ने आज जारी बयान में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी डामोर को राजनीति में आये अभी कुछ ही महीने हुए हैं और वे अति उत्साह और पैसों के दम पर उस जनप्रिय नेता के मुकाबले चुनाव के मैदान में उतर पड़े है। अभी तो वे राजनीति की नर्सरी कक्षा के विघार्थी हैं। उनके पास विपुल संपति की पूंजी तो हैए लेकिन सेवा की पूंजी के मामले में उनका खाता अभी पूरी तरह खाली है। इसलिए उनके लिए मुनासिब यही होगा कि वे बोले तो जरूर लेकिन झूठे बयानों की खेती से अभी खुद को बचाकर चले। डामोर ने एक टीण्वीण् चैनल में दिये इन्टरव्यू को भारत की चौमुखी प्रगति की उपलब्धियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आजादी के बाद कांग्रेस की कोई स्पष्ट नीति नहीं है। इस कथन को डामोर का अज्ञान बताते हूए कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इस कथन के द्वारा गुमानसिंह ने जाहिर कर दिया है कि उनका ज्ञान अब भी केवल हैण्डपंप और नल कूप खनन तक ही सीमित है। कांग्रेस शासन काल में भारत के नव निर्माण की मजबूत नींव रखी गई थी और आज हर क्षेत्र में जो चारो ओर राष्ट्रव्यापी प्रगति आंखों से दिख रही है और दुनिया भी जिसको स्वीकार कर रही है। वह सब आसमान से नहीं टपके है। सच तो यह है कि कांग्रेस की सरकारों द्वारा विकास की जो जमीन तैयार की गई थी उस पर झूठे दावों की फसल काटने की खुशफहमी में भाजपा जी रही है। भाजपा को केवल मनगढ़ंत दावे करना ही आता है। जमीनी स्तर पर देश और देशवासियों के हित में काम कैसे होता हैए यह उसको कांग्रेस से सीखना चाहिए। शुतुरमुर्ग का रवैया अख्त्यार कर करके श्श्ईमानदार राजनीतिश्श् करने का दावा करना अब बेमानी हो चुका है। भाजपा प्रत्याशी ने इन्टरव्यू में चार दशक से रतलामए झाबुआ और आलीराजपुर जिसे की प्रगति के लिए विधायक सांसद और मंत्री के रूप में लगातार संघर्ष कर रहे कांतिलाल भूरिया के ऐतिहासिक योगदान को नकारते हुए टिप्पणी की गई है कि इन जिलों में भूरिया ने एक भी बड़ा काम नहीं करवाया है। कांग्रेस नेताओं ने इस कथन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डामोर ने विपक्ष नेताओं के आंखों दिखते काम को भी न देखने वाला श्श्भाजपाई चश्माश्श् अपनी ऑखों पर चढ़ा लिया हैए इसी कारण कांतिलाल भूरिया का काम दिखाई नहीं दे रहा है। बयान में भाजपा प्रत्याशी को नेक सलाह दी गयी है कि वे इस एकपक्षीय चश्मे को तुरन्त उतार फेंके और फिर देखें कि इन तीनों जिलों में अस्पतालए सड़कोंए स्कूलए कालेजए छात्रावासए स्टाप डैमए बिजली के विस्तार आदि रूपों में भूरिया का काम ही काम दिखाई देगा। वे पहले भूरिया फोबिया से खुद को मुक्त करने की कोशिश करें और वे याद रखें कि सूरज की तरफ से ऑखें बंद कर लेने से उसकी रोशनी का अस्तित्व समाप्त नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने डामोर के इस आरोप को हास्यास्पद बताया है कि इंदौर से पिरोल तक फोरलेन सड़क के निर्माण में सांसद भूरिया की कोई भूमिका नहीं रही है। वस्तुस्थिति यह है कि इस सड़क के लिए भूरिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने विशाल प्रदर्शन करके और दिल्ली में संपर्क के जरिये सरकार पर भारी दबाव बनाया था। इस विषय में उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा सांसद एंव स्वण् दिलीपसिंह भूरिया और लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी सहयोग का आश्वासन दिखाया थाए किन्तु राजनीति आडे आने के कारण दोनों की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला।
गांव.गांव में हाथ उठाकर लिया कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प, कांतिलाल भूरिया के सघन चुनावी दौरे जारी
झाबुआ । रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया इन दिनों चुनाव.क्षेत्र के गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से मिल रहे हैं । इसी क्रम में वे कल बुधवार को सुबह से देर रात्रि तक थांदला विधान सभा क्षेत्र के गांवों के सघन दौरे पर थे। आपने चापानेरए अमरगढ़ए बामनियाए सेमलियाए कुकड़ीपाड़ा तथा सांगंवा आदि गांवों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस चुनाव दौरे में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरियाए वालसिंह मेडाए विधान सभा क्षेत्र प्रभारी आशीष भूरियाए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर और भूरसिंह सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीए जनप्रतिनिधि गणए सरपंचए पंचए तडवीए क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भूरिया ने इस जनसंपर्क दौरे में प्रदेश और देश में भाजपा सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों तथा कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों तथा गतिविधियों के केन्द्र में पूंजीपतियों की भलाई रही है। भाजपा और कांग्रेस में बुनियादी फर्क यही है कि भाजपा पूंजीपतियों के हितों के संरक्षण की बात करती है और कांग्रेस द्वारा आम लोगों एवं गरीबों की चिंता की जाती है। इन सभाओं में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। भूरिया ने लोगों का आव्हान किया कि ग्रामीण लोग स्वयं कोए कांतिलाल भूरिया मानकर कांग्रेस को जिताने में जुट जाऍ। रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत देश के युवा नेता राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने को सुनिश्चित करेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं तथा एनजीओ ने मिलकर मुख्य बाजार में चलाया बाल विवाह रोको अभियान
बाल विवाह कर रहे लड़के-लड़कियों एवं परिवारजनों को समणईष देने के साथ दुकानों पर चस्पा किए गए पोस्टरझाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देष पर महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, सामााजिक संस्थाओ, एनजीओ एवं चाईल्ड लाईन ने मिलकर 8 मई, बुधवार को शहर के मुख्य बाजारों में बाल विवाह रोको अभियान संचालित किया। इसके तहत बाल विवाह करने जा रहे दुल्हा-दुल्हन को बाल विवाह नहीं करने की समझाईष देने के साथ उनके परिवारजनों से भी कहा गया कि बाल विवाह करना या करवाना कानून अपराध है, ऐसा करने पर आपके विरूद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही इस दौरान निरीक्षण अमले द्वारा मुख्य बाजारों में दुकानों पर बाल विवाह रोको अभियान के पोस्टर भी चस्पा किए गए। निरीक्षण एवं जांच दल में महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल, बाल संप्रेक्षण गृह अधीक्षक छगनसिंह बामनिया, कम्प्यूटर आॅपरेटर ओमप्रकाष वर्मा, पुलिस विभाग से एएसआई अनिता तोमर, महिला आरक्षक बसंती मोर्य, सारा सेवा संस्था से निदेषक जिम्मी निर्मल, बाल अधिकार मंच से रामप्रसाद वर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन से दौलत गोलानी, चाईल्ड लाईन से रवि सिंगाड़िया, राहुल चावड़ा, अनिता डामोर आदि ने बुधवार को दोपहर डेढ बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से निरीक्षण करना प्रारंभ किया। यहां कुछ चाय-नाष्ते की ठेलगाड़ियों एवं फूट ज्यूस की दुकानों पर बााल श्रमिक कार्य कर रहे थे, जिनसे उनकी उम्र की जानकारी ली गई। साथ ही दल ने उनसे पूछा कि वह पढ़ने-लिखने जाते है या नहीं। इनसे काम लेने संचालकों (मालिकों) को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप आपकी दुकानों पर बाल श्रमिक से कार्य ना ले, यह कानूनन अपराध है,इसके लिए आपको भारी भरकम अर्थदंड के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
मुख्य बाजारों में दिखे कई कम उम्र के दुल्हा-दुल्हन
मुख्य बाजारों में निरीक्षण दल की जांच के दौरान कई ऐसे दुल्हा-दुल्हन भी अपने परिवारजन एवं ग्रामवासियों के साथ घूम रहे थे, जिसमें लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम थी। अमले ने दुल्हा-दुल्हन को शासन द्वारा निर्धारित लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की उम्र 18 वर्ष के नियम की जानकारी देते हुए कहा कि यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित कम उम्र में शादी करते है, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, यहां तक की परिवार वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। उक्ताषय की समझाईष के बाद ऐसे दुल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसका आवष्यक रूप से ध्यान देंगे एवं कम उम्र में अपने लड़के-लड़कियों की शादी नहीं करवाएंगे।
रजिस्टर में नाम दर्ज किए
प्रषासनिक अमले ने इस दौरान होटलों, रेस्टोरेेंटों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों के नाम रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही कम उम्र में विवाह कर रहे दुल्हा-दुल्हन के भी नाम रजिस्टर में दर्ज किए। साथ ही उनके गांव एवं बारात ले जाने के स्थान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण अमले की यह कार्रवाई मुख्य बाजारों में करीब 3-4 घंटे तक चली।
दुकानों पर सूचना चस्पा की
इसके साथ ही निरीक्षण दल द्वारा ग्रामीण शादियों के दौरान जिन दुकानों से सामग्री अधिक खरीदते है, जिसमें आभूषणों, कपड़ों, श्रृंगार सामग्रीयों, बर्तनों, फूट-वेयर की दुकानों पर पहुंचकर यहां खरीदी के लिए आने वाले ग्रामीणजनों को भी समझाईष दी कि वे अपने घर-परिवार, गांव में बाल विवाह ना होने दे। साथ ही दुकानो ंपर उक्ताषय के पोस्टर भी चस्पा किए गए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
संगीत, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य मंे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे बाल प्रतिभागी -ः उमंग सक्सेना, साज रंग के रंग संस्कार षिविर का हुआ शुभारंभ
झाबुआ। जिले की लोक सांस्कृतिक संस्था साज रंग झाबुआ के बेनर तले 26वां रंग संस्कार षिविर का औपचारिक उद्घाटन 7 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे से स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन साज रंग कार्यालय पर हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना, मनीष व्यास, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष पटेल, रंगकर्मी ज्ञानेन्द्र यादव एवं अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, ने मां सरस्वतीजी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ एवं जूनियर कलाकारों में भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, दर्षन शुक्ला, मुकेष बुंदेला, यग्नेष मालवीय, अंषुमन राठौर, पियूष पटेल, आलोक रावत, विनय तिवारी आदि ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने साज रंग संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विगत 25 वर्षों से निरंतर निःस्वार्थ रूप से नगर और जिले की बाल प्रतिभाओं की कलाओं को उभारकर उन्हें नेतृत्त प्रदान कर रहंी है। नाटक, लोक कला, लोक नृत्य,, संगीत, परंपरागत नृत्य, शास्त्रीय गायन के साथ सामाजिक जन-चेतना, पर्यावरण, जन-जागृति जैसे कार्यों में भी संस्था हमेषा अग्रसर है। कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष पटेल ने बताया कि संस्था को कोई शासकीय-प्रषासकीय मद्द नहीं मिलती है, फिर भी सभी कार्यकर्ता एवं संस्था के वरिष्ठजन मिलकर इसका सफलतापूर्वक एवं निर्बाध रूप से संचालन कर रहे है।
साज रंग निरंतर 25 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से कर रहा काम
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मनीष व्यास ने बच्चों और उनके अभिभावकों के समक्ष कहा कि साज रंग जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो विगत 25 वर्षों से निरंतर निःस्वार्थ भाव से काम कर रहंी है और मुझे गर्व है कि मैं संस्था से जुड़ा हुआ हूॅ। अच्छी-अच्छी संस्थाएं 2-5 साल काम कर बाद में उनका पता नहीं चलता है। श्री व्यास ने कहा कि हम संस्था के साथ हमेषा खड़े है, जो भी सहयोग की आवष्यकता होगी, हम करेंगे।
प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन कर रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने कहा कि साज रंग संस्था से बाल कलाकार प्रतिवर्ष होने वाली ग्रीष्मकालीन रंग षिविर में प्रषिक्षण प्राप्त कर आज जिले ही नहीं, अपितु प्रदेष और राष्ट्रीय स्तर पर भी नाटक, संगीत, फिल्म, मीडिया के क्षेत्र में अपना नाम रोषन कर रहे है। श्री सक्सेना ने संस्था को हर संभव सहयोग देने की बात कहीं। उन्होंने इस वर्ष प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागियों की अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप यहां संगीत, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य मंे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करे। साज रंग संस्था के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी ने भी संस्था में विभिन्न विद्याओं का प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले बाल कलाकारों को अपनी ओर से भावभरी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मतदान के लिए किया आव्हान
कार्यक्रम के अंत में लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर अतिथियों, साज रंग के समस्त कलाकारों, रंग षिविर में हिस्सा लेने वाले बाल कलाकारों एवं उनके अभिभावकों ने मिलकर सभी से मतदान के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रषासन की ओर से वोटर सेल्फ पाईंट भी लगाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास ने किया एवं आभार युवा कलाकार मुकेष बुंदेला ने माना।
गुर्जर स्वाभिमान संघ का कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न, आगामी कार्यक्रमों की भी बनाई गई रूपरेखा
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील में गुर्जर स्वाभिमान संघ द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष दिनेष गुर्जर उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में रतलाम जिला कार्यकारी अध्यक्ष शुभम गुर्जर मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता संघ के झाबुआ जिलाध्यक्ष उमेष गुर्जर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत विक्रम गुर्जर, सचिन, रवि, चंदन एवं आनंद गुर्जर ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों द्वारा मुख्य रूप से गुर्जर स्वाभिमान संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने हेतु कहा गया। साथ ही गुर्जर समाज को संगठित करने का आव्हान किया। बाद अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। समारोह का संचालन युवा मुकेष गुर्जर ने किया एवं आभार पवन गुर्जर ने माना।
झाबुआ षहर मे षादी समारोह मे नवदम्पति ने परिवार के साथ मतदान करने की ली षपथ
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ षहर मे स्थानीय पैलेस गार्डन मे विगत दिनांक 7 मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर पंवार एवं राठौर परिवार मे विवाह समारोह के बाद नवदम्पति ने परिवार, रिष्तेदारो एवं बारातियो के साथ मतदान करने की षपथ ली एवं उपस्थित रिष्तेदारो एवं परिचितो से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान कर अनोखी पहल की गई।
सीईओ जनपद ने थांदला के सेक्टर 11मे मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जनपद श्री हालू द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र थांदला के सेक्टर 11 मे बनाये गये मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 10 मई तक चलेगा प्रषिक्षणएसडीएम एवं सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित होकर दिया मार्गदर्षनझाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 08 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया गया। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो को 10 मई 2019 तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।
एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे कल्याणपुरा के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।
एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा की जा रही चेकिंग सतत जारी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।
साजरंग संस्कार षिविर मे नन्हे मुन्हे बच्चो ने सेल्फी लेकर की मतदान की अपील
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विगत 7 मई को साजरंग गु्रप द्वारा स्थानीय एकलव्य संस्कृति भवन मे आयोजित संस्कार षिविर मे कार्यक्रम के बाद उपस्थित नन्हे मुन्हे बच्चो, अभिभावको एवं क्लास के षिक्षको द्वारा भवन मे बनाये गये सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने का संकल्प लेते हुए आमजन से भी मतदान करने की अपील की गई।
थांदला क्षेत्र के बीएजी के सदस्यो ने लिया मतदान का संकल्प
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे बूथ अवेयरनेस गु्रप के सदस्यो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।
सीईओ जिला पंचायत ने विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद मे मतदान केंद्र बोलासा, तारखेडी, बनी एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री जनघोरिया सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।
विकासखंड मेघनगर मेे सजेली मतदान केंद्र पर प्रचार रथ, द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मेघनगर मे सजेली मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प
झाबुआ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस डावर ,श्री सज्जन सिंह नायक, श्री अभिलाष भुरिया समस्त स्वास्थ्य कर्मी एनएमएम ,एमपीडब्ल्यु, सेक्टर सुपरवाइजर की उपस्थिति मे की गई। समीक्षा बैठक के बाद डाॅ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी को षत प्रतिषत मतदान के लिये संकल्प दिलाया गया।
व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कंट्रोल रूम एवं रतलाम बायपास पर एफएसटी दल का निरीक्षण किया
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज जिला कन्ट्रोल रूम, रतलाम/सैलाना बाय पास पर एफएसटी दल का निरीक्षण एवं रतलाम (ग्रामीण),रतलाम (शहर)व सैलाना विधानसभा के व्यय लेखा दल के साथ जिला जनपद कार्यालय सभाकक्ष मे लेखा संबंधी जानकारियों की चर्चा कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।
झाबुआ षहर मे परषुराम जयंती के अवसर पर मतदाताओ ने सेल्फी लेकर लिया मतदान का संकल्प
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले मे परषुराम जयंती के अवसर पर झाबुआ षहर मे मतदाताओ ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प लिया।
मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि एप पर ही होगी
झाबुआ । मतदान के प्रतिशत की गणना की प्रविष्टि हेतु मत प्रतिशत मोबाइल एप के उपयोग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश अनुसार मतदान दिवस के दिन एन्ट्री केवल सेक्टर अधिकारी या एआरओ, डीईओ द्वारा की जाएगी। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी द्वारा यह इंट्री नही की जाएगी। प्रथम इंट्री 9 बजे इसके बाद प्रत्येक दो घंटे में 11, 1, 3 , 5 , 6 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात अंतिम इंट्री की जाएगी। सेक्टर अधिकारी जो जानकारी मत प्रतिशत मोबाइल एप्प पर इंट्री करेगे, वही जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित न्यू सुविधा एडमिन मोबाइल एप के माध्यम से एआर ओ पीसी के द्वारा इंट्री की जाएगी। मतदान समाप्ति पर मतदाता सूची में चिन्हित दिव्यांग मदाताओ पीडब्ल्यूडी वोटर्स मे से कुल कितने मतदाताओं ने मतदान किया है यह जानकारी भी मत एप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। मतदान की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में बढते क्रम में दर्ज कराई जाएगी। अर्थात यदि 9 बजे तक 100 मतदाताओ ने मतदान किया है तो संख्या 100 दर्ज होगी। यह संख्या पुरूष एवं महिला मतदाताओ की अलग अलग दर्ज की जाएगीं। मतदान समाप्ति पश्चात महिला पुरूष एवं थर्ड जेण्डर मतदाता की जानकारी पृथक-पृथक भी दर्ज की जाएगी। इंट्री पूर्ण करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। नियत समय के पश्चात सेक्टर की मिसिंग इंट्री यदि कोई हो तो ए आर ओ डीईओ स्तर से की जा सकेगी। 9 बजे तक की इंट्री 9.20 बजे तक ही की जा सकेगी। मतदान के दिवस पूर्व सभी मतदान दलो की रवानगी हां या ना में, सभी मतदान दलों का मतदान केंद्रो तक पहुचना हां या ना में दर्ज करनी होगी। मतदान दिवस को माकपोल संपन्न हुआ हा या ना में, सी आर सी संपन्न हुआ हा या ना में, मतदान सामाप्ति पश्चात मतदान दल रवाना हुआ हां या ना में जानकारी देनी होगी।
मतदान हेतु रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। इसी प्रकार मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।
नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एस.के. सेठ और प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एचजी रमेश के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार 13 जुलाई को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । इस दिन आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा। इसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण(मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं । इस नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य मामले निपटारे के लिए रखे जायेंगे। जिनमें पक्षकारगण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेंगे । इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु सहमति एवं आवश्यक कार्यवाही 13 जुलाई के पूर्व पूर्ण कराएं। ताकि सुविधानुसार मामला 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के विचार में लेकर निराकृत किया जा सके । उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत हेतु जो छूट प्रस्तावित की गई है, वह 13 जुलाई के पश्चात् समाप्त हो जाएगी। इसलिए सदस्य सचिव अमनीश कुमार वर्मा द्वारा इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें