झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

डा. आम्बेडकर को कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सम्मान नही दिया तथा दलित वर्गो के शोषण का ही काम करती रही- सूरज कैरो
पत्रकार वार्ता आयोजित कर भाजपा की रीति नीति के बारे में जानकारी दी
jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग को बर्गलाकर केवल उन्हे वोट बेंक मान कर शोषण करने के अलावा कुछ नही किया है । इस वर्ग लोगों को कांग्रेस अपना वोट बेंक मानती रही है  किन्त्रु अब इस वर्ग के लोगों में काग्रेस पार्टी की इस गलत नीतियों एवं भ्रामकता फैला कर इस वर्ग के साथ जो अन्याय किया गया है, उसे  पुरी तरह समझ चुकी है तथा अजजा एवं अजा वर्ग के लोग जिन्होने भाजपा के 15 वर्ष के प्रदेश शासनकाल तथा केन्द्र में मोदी जी की सरकार के द्वारा इस वर्ग के उत्थान के लिये तथा समग्र विकास के लिये जो काम करके दिखाया है उससे इस वर्ग के लोगों का आत्मविश्वास भाजपा के प्रति काफी अधिक पुख्ता हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल हैे जिसने सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को लेकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. भीमराव आम्बेडकर की विचारधारा को  अग्रणी स्थान देकर  अजजा एवं अजा वग्र के सम्मान एवं स्वाभिमान  के लिये अनेकोनेक योजनायें लागू करके इनके समग्र उत्थान के लिये कदम उठाया है । डा. आम्बेडकर को कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सम्मान नही दिया तथा दलित वर्गो के शोषण के लिये ही हमेशा काम करती रही है । प्रदेश में 60 साल तक कांग्रेस की सरकार ने अजजा एवं अजा वर्ग के उत्थान के लिये कोइ्र्र प्रभावी कदम ही नही उठाये तथा आज भी इस वर्ग की दशा तस की तस ही बनी हुई थी । कांग्रेस पार्टी ने अजजा एवं अजा वर्ग के लोगों को खुेटे पर बंधी अपनी बपौति समझा तथा प्रलोभन देकर सत्ता में बनी रही । भाजपा की सरकार के आने के बाद ही इन वर्गो में आत्मविश्वास जागा है तथा समाज के अन्य वर्गो के समकक्ष लाने के प्रयासों को सार्थकता मिली है । उक्त बात शुक्रवार को जिला भाजपा लोकसभा कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरज कैरों ने  संबोधित करते हुए कहीं । श्री कैरों ने आगे कहा कि भाजपा के केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन किया गया देश भर में गरीब वर्गो के लिये ढाई से तीन करोड पक्के आवासो का निर्माण करवाया गया । लाखों की संख्या में देश के गरीबों के लिये शोचालयों का निर्माण किया गया , महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय काम किये गये, तथा महिलाओ ं की समस्याओं की गंभीरता से चिंता कर उनका निराकरण करवाया । खुले में शोच से मुक्ति मिली, उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं को धुंये से मुक्ति दिला कर उन्हे निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन दिये गये ।ऋण माफी योजना के माध्यम से अािर्थक स्तर मे सुधार किया गया । आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के उपचार की सुविधा मुहैया कराई गई है। 200 रूप्ये तक के बिजली बिल की योजना लागू की , अंतिम संस्कार के लिये 5 हजार की अनुग्रह राशि दी जाने की योजना लागू की गई । सामान्य मृत्यु परपरिवार को 2 लाख तक की सहायता, बच्चों के शिक्षा दिशा विवाह आदि के लिर्ये आिर्थम मदद, दुर्घटना होने पर 4 लाख तक की राशि की सहायता, आदि की योजनायें लागू की किन्तु प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण की इन योजनाओ ं को रोक दिया है तथा गरीबों के साथ अन्याय एवं अत्याचार किया है । श्री कैरों ने आगे कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने भाजपा की शिवराजसिंह सरकार की संबल योजना सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके गरीबों के साथ छलावा किया है । उन्होने कहा कि कांग्रेस किसानों की 2 लाख तक की कज्र माफी की योजना भी फ्लाफ साबित हुई है तािा किसानों के साथ कमलनाथ सरकार ने छलावा किया है ।अजजा एवं अजा वर्ग के लिये लागू संबल जेसी महत्वाकांक्षी योजना बंद करके गरीबों को परेशान किया जारहा है । श्री कैरों ने आगे कहा कि आम्बेडकरजी के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया ।उन्हे आम्बेडकरजी की कभी चिंता ही नही रही । भाजपा ने आम्बेडकरजी को भारतरत्न की उपाध्सी से अलंकृत किया । कांग्रेस ने वोट के लिये सिवाय भ्रमित करके इस वर्ग को अपना वोट बैंक के अलावा कुछ नही समझा । उन्होने आगे कहा कि भाजपा ने ही आम्बेडकरजी को सम्मान देने का काम किया पंचतीर्थ निर्माण करवा कर आम्बेडकरजी की जन्मस्थली महू को विकसित किया, दीक्षा भूमि नागपुर,दार में विशाल आम्बेडकर स्मारक का निर्माण, 26 अलीपुर रोड जहां आम्बेडकरजी ने अन्तिम श्वास ली थी उस स्थान को भाजपा सरकार ने क्रय करके 200 करोड की लागत के स्मारक का निर्माण करवाया तथा वहां रिसर्च सेंटर बनाकर विकसित किया ।  चिंचोली में डा. आम्बुडकरजी की 400 स्मृतियों को संग्रहित करके उसे विकसित करने का काम  किया । डा. आम्बेडकर को भारतरत्न से भाजपा सरकार ने नवाजा वही संसद भवन में भी आम्बेडकरजी का तैल चिंत्र लगाने का श्रेय भी भाजपा को ही जाता है । विदेशों में आम्बेडकरजी की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिये भाजपा की सरकार ने ही प्रभावी कदम उठाये । सिर्फ भाजपा ने ही जनजाति वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिये काम किये हैे । भाजपा ही पूरी तरह जनजाति वर्ग के साथ खडी होकर उनके विकास एवं उत्थान के लिये काम करती रही है ।कांग्रेस पार्टी भा्रमक प्रचार करके आरक्षण समाप्त करने जेसी झुठी अफवाहे फैलाने के अलावा कुछ नही कर रही है। आज भाजपा के प्रति जनजाति वर्ग का विश्वास तेजी से बढा है तथा पूरा वर्ग ही भाजपा के साथ खडा होकर देश में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र मे सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । श्री कैरों ने इस अवसर पर बसपा प्रमुख मायावती के बयानों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि अपनी राजनीति के असफल होने पर वे सिर्फ प्रलाप कर रही है । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी ने 72 हजार प्रतिवर्ष देने की योजना केवल लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही है । आज लोग राष्ट्रवाद को लेकर काफी गंभीर है एवं देश के सम्मान व सुरक्षा के लिये सभी नरेन्द्रमोदी के साथ खडे हेै। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज मे किसानों को ऋणमाफी के नाम पर भ्रमित किया गया है । स्वयं सहायता समुह की महिलाओं ने आचार संहित चलते भी सख्ती से वसूली की जारही है । आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस के मुगालते इस लोकसभा चुनाव में दूर होगें तथा सभी स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी प्रचंड मतों से जीत दज्र करावेगें तथा केन्द्र में मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनने जारही है। राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र की सुरक्षा का मुद्दा अहम है । श्री केरों ने सम्र मीडिया का सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । इस  अवसर पर स्वागत भाषण जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दिया तथा इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा मोर्चे के लोकसभा प्रभारी हंसराज नरवालिया, मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश यादव दौलत भावसार, राजू धानक, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे ।

श्रीमति पंचाल चैहान एवं मोदी के नेतृत्व मे वार्ड क्रमांक 01 व 9 मे महिलाओ ने घर घर जाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमति प्रीति पंचाल मध्य प्रदेश महिला संध की जिलाध्यक्ष श्रीमति मयूरी चैहान व नगर पालिका अध्यक्ष दाहोद श्रीमति मोदी के नेतृत्व मे महिला कार्यकर्ता द्वारा आज नगर के वार्ड नम्बर 01 व 9 मे घर घर जाकर भाजपा को जिताने की अपील कर व 19 मई को कमल का फ ूल खिलाने का आग्रह किया । श्रीमति पंचाल व चैहान ने बताया कि जनसंपर्क के दोरान प्रत्तेक परिवार मे संपर्क कर महिलओ को भाजपा की रीति नीति व योजनाओ की जानकारी दीे गइ। व काग्रेस सरकार के आने के उपरांत भाजपा द्वारा चलाई गई महिला उत्थान की योजना बंद की गई इस अवसर पर श्रीमति पंचाल चैहान व मोदी के साथ नगर की अन्य महिला कार्यकर्ताओ का जत्था चल रहा था। जिसमे गुडडी कुरेशी , श्रीमति मीना चैहान, श्रीमति सुनिता परखून, श्रीमति साधना सिलावट, श्रीमति सीतु मोहनीया, थावरीबाई, श्रीमति सुनिता वर्मा उक्त जानकारी 

कांग्रेस की जुझारू नेत्री श्रीमति प्रियंका वाड्रा 13 मई को रतलाम 
15 मई को कमलनाथ पेटलावद में भूरियाजी के समर्थन में सभा करेगे
झाबुआ । अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं कांग्रेस पार्टी की स्‍टार प्रचारक श्रीमति प्रियंका वाड्रा 13 मई सोमवार की दोपहर रतलाम नगर के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम (अम्‍बेडकर भवन के पास) में रतलाम लोक सभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल जी भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेगी, युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया रतलाम शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष विनोद मिश्रा- एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 15 मई बुधवार को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कांग्रेस प्रत्‍याशी के समर्थन में अलीराजपुर जिले के आम्‍बुआ व झाबुआ जिले पेटलावद में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगें। इन सभाओं को सफल बनाने हेतु विस्‍तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हैं।

महिला सशक्तिकरण की बात करने बाली कमलनाथ सरकार ने प्रसुता योजना बंद की जो महिलाओ का अपमान - दोलत भावसार

झाबुआ  । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दोलत भावसार ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहाॅ एक ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता महिला सशक्तिकरण को लेकर चुनावी सभाओ ओर भाषणो के माध्यम से बडे बडे बादे व घोषणाए कर रहे है तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भाजपा सरकार के समय आदिवासी महिलाओ व अन्य महिलाओ के लिए लागु की गई प्रसुता योजना को बंद कर झाबुआ जिले की महिलाओ के साथ साथ प्रदेश भर की महिलाओ का अपमान कर रही है। वही महिलाओ को भाजपा सरकार मे जारी अन्य सुविधाओ को भी कमल नाथ सरकार ने बंद कर दिया हे जिसको लेकर आदिवासी वाहुल्य इााबुआ व अलिराजपुर मे आदिवासी महिलाओ मे कांग्रेस के प्रति आक्रोश हे । भावसार ने आरोप लगाया हे कि जब से प्रदेश मे काग्रेस की सरकार बनी हे तब से आदिवासी महिलाओ के साथ अन्य महिलाओ को शासकीय अस्पताल मे प्रसव प्रोत्साहन राशि मिलना बद हो गई है। इस बात को लेकर आदिवासी जिले की माता व वहिने 19 मई को भाजपा के पक्ष मे वोट कर कांग्रेस को पराजित करने का संकल्प लेती नजर आरही है। उक्त आरोपो को समर्थन करते हुए आदिवासी नेता व नेता प्रतिपक्ष जुवानसिह गुडिया एवं भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक ने भी विरोध जताते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार ने जो प्रसव सुविधा वंद की हे वो जल्द पुन चालु की जाना चाहिए । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने प्रेस नोट के माध्यम से दी है।

दुल्हन एवं बारातियों को मतदान करने हेतु दिलवाया संकल्प, अनमोल प्रयास फाउंडेषन की मतदान जागरूकता को लेकर सार्थक पहल

jhabua news
झाबुआ। जिले के कालीदेवी में अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों ने मतदान जागरूकता को लेकर सार्थक पहल करते हुए एक आभूषण की दुकान पर बैठी दुल्हन एवं बारातियों के बीच में जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। आदिवासी गीतों के साथ कलाकार अन्नू भाबर ने ‘‘हमु वोट करवा जाही रे ....’ जैसे मतदान के गीत गाकर दुल्हन एवं बारातियों को मतदान आवष्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया। बाद सभी को संकल्प भी दिलवाया। अनमोल प्रयास फांडेषन की श्रीमती अन्नू भाबर के साथ कुसुम भूरिया, प्रेम एंथलम, प्रतीक एंथलम आदि कालीदेवी के बाजार में एक आभूषण की दुकान पर पहुंचे। जहां ग्राम ढोचका से दुल्हन की बारात आभूषणों की खरीदी करने के लिए बैठी हुई थी। उनके बीच जाकर अन्नू भाबर ने पहले सभी ग्रामीणों को बताया कि आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव के तहत हमारे इस ससंदीय क्षेत्र में मतदान होना है, आप सभी को 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान कर जागरूकता का परिचय देना है। साथ ही इस दौरान बारातियों द्वारा प्रस्तुति शादियों के आदिवासी गीतों के साथ श्रीमती भाबर ने चुनाव में वोट डालने के गीत भी जमकर गाए, जिसे बारातियों ने दोहराया। सभी को मतदान जागरूकता के पोस्टर भी वितरित किए गए। 

पहले करेंगे मतदान बाद जाएंगे काम पर
इस दौरान प्रेरित होकर दुल्हन एवं उपस्थित सभी बारातियों ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि पहले हम आगामी 19 मई को मतदान करेंगे। उसके बाद मजदूरी के लिए बाहर जाएंगे। साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान डालने हेतु कहेंगे।

मतदान जागरूकता के लिये पेंषनर एसोसिएषन आगे आया तथा मुहिम से जुडा

jhabua news
झाबुआ ।   मतदान जागरूकता के लिये जिला पेंशनर एसोसिएशन आगे आया तथा मुहिम से जुडा ।  जिला पेंशनर कार्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, द्वारा मतदान करने के लिये उपस्थित सभी सदस्यों को सुधीर कुशवाह की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई  ।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए रतनसिंह राठौर ने कहा कि मतदान प्रत्येक देशवासी का मौलिक अधिकार है और मतदान के माध्यम से वे प्रजातांत्रिक सरकार के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाता है । मतदान दिवस को मतदान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और इसे देशधर्म मान कर निर्वाह करना चाहिये । श्री राठौर ने कहा कि मतदान दिवस को राष्ट्रीय महापर्व मान कर इसमें सभी को अपने मतों की आहूति देना चाहिये । इस अवसर पर एमसी गुप्ता, बालमुकुंदसिंह चैहान,श्रीनाथसिंह चैहान, सज्जनसिंह चैहान, श्याम सुंदर कसेरा, पीडी रायपुरिया, जनार्दन शुक्ला, बहादूरसिंह, भागीरथ सतोगिया, मणीलाल पडियार, सहित बडी संख्या में पेंशनरों ने हाथ उठा कर शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया ।

झकनावदा में होगा केशरियानाथ दादा का भव्यतम प्रतिष्ठा महोत्सव, सकल जैन श्री संघ द्वारा जोर-षोर से की जा रहीं तैयारियां

jhabua news
झाबुआ। श्री झकनावदा नगरे प्रचंड प्रभावशाली प्राचीन श्री केशरियानाथ दादा की भव्यतम प्रतिष्ठा पंचांहिका महा-महोत्सव 11 से 15 मई तक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा की पावनकारी शुभ निश्रा में होगा। मुनिराज श्रीजी का मंगल प्रवेश एवं ’प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरो पर है। केशरियानाथ दादा की प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 10 मई, शुक्रवार को पूज्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा, प्रीतियश विजयजी मसा का प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों हेतु मंगल प्रवेश हुआ। मुनिराज श्रीजी के दिशा-निर्देश मे सकल जैन श्री संघ द्वारा तैयारियां जोरो पर की जा रही है। संपूर्ण देष में पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है। जैन मंदिर की साज सज्जा, लाइटिंग, डेकोरेशन, नगर के प्रमुख मार्गो पर बेनर-होर्डिंग्स लगाए जा रहे है। साथ ही प्रमुख मार्ग सदर बाजार में विनीता नगरी बनाए जाने की तैयारी केशरियानाथ मित्र मंडल द्वारा की जा रही है।

11 मई को गुरु भगवंत का होगा मंगल प्रवेश
11 मई, शनिवार को प्रातः 08 बजे शुभवेला में आचार्य भगवंत एवं श्रमण-श्रमणीवृंद का भव्यतम वरघोड़े के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ केशरियानाथ दादा के मंदिर प्रांगण में मंगल प्रवेश होगा। बाद यहां धर्मसभा होगी। तत्पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है। 11 से 15 मई तक केशरियादादा की प्रतिष्ठा विधि-विधानपूर्वक की जाएगी एवं श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान, मुनिसुव्रत स्वामीजी, मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी की नवीन प्रतिमाओं की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी

प्रतिष्ठा महोत्सव तोरण वंदन द्वार का हुआ विमोचन
परम पूज्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी मसा, श्री प्रीतियश विजयजी मसा की पावन निश्रा में घर-घर लगाए जाने वाले वंदन तोरण द्वार का विमोचन किया गया। तोरण द्वार का लाभ पंकज पारसमल पटवा परिवार पेटलावद द्वारा लिया गया है। सर्वप्रथम मुनिश्री ने मंगलाचरण किया और केशरियानाथ दादा की खूब भक्ति भावना, सेवा-पूजा को तहेदिल से करने की प्रेरणा समाजजनों को दी।

लोकसभा निर्वाचन हेतु माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रषिक्षण 11 मई को

झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने हेतु माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रषिक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के 31, विधानसभा क्षेत्र थांदला के 30 एवं विधानसभा क्षेत्र के 34 प्रषिक्षणार्थियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

मतदान दलो के छूटे हुए अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण 11 मई को

झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने हेतु मतदान दलो के छूटे हुए अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक षासकीय कन्या उमावि मे आयोजित किया जाएगा। मतदान दलो मेे नियुक्त विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के 31, विधानसभा क्षेत्र थांदला के 30 एवं विधानसभा क्षेत्र के 34 प्रषिक्षणार्थियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

लोकतंत्र के महात्यौहार मे मतदाताओ को आमंत्रित करने के लिये जिला प्रषासन द्वारा छपवाये गये आमंत्रण पत्र

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। जिले मे जिला प्रषासन द्वारा लोकतंत्र का महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक करने हेतु आमंत्रण पत्र छपवाये गये है, आमंत्रण पत्र मे मतदान हेतु आवष्यक वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी, मतदान दिनांक, मतदान समय, मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान करने की अपील की गई है।

मध्यान्ह भोजन स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियो के संबंध में जिले के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के ब्लाॅक रामा में मतदान दलों के लिये चाय, नाश्ता, भोजन बनवाने हेतु कार्यरत मध्यान्ह भोजन के समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद उपस्थित अध्यक्ष एवं सचिव एवं रसोईयनो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

सीईओ जिला पंचायत ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला मे मतदान केंद्र बडी धामनी, छोटी धामनी, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय परवलिया एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री हालू सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे। बीएजी के सदस्यो से चर्चा कर षत प्रतिषत मतदान करवाने को कहा फील्ड मे निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बडी धामनी मे बीएजी के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, तडवी इत्यादि से चर्चा कर गांव मे षत प्रतिषत मतदान करवाने के लिये निर्देषित  किया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण 11 मई को तृतीय निरीक्षण 16 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

14 मई को सभी मतदान केंद्रो पर ली जायेगी मतदान की षपथ

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 14 मई 2019 को प्रातः 9 बजे बीएजी के सदस्यो द्वारा उनके संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र के क्षेत्र मे निवास करने वाले मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। षपथ पष्चात षपथ प्रारूप मे प्रत्येक मतदाता के नाम एवं हस्ताक्षर प्राप्त किये जायंेगे। षपथ के पूर्व मतदाताओ को मतदान से संबंधित जानकारियां यथा पहचान के वैकल्पिक दस्तावेज एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा बीएजी के सदस्यो को अपने क्षेत्र के समस्त मतदाताओ को उक्त दिनांक को निर्धारित समय पर षपथ दिलवाने हेतु निर्देषित किया गया है।

झाबुआ षहर के राजवाडा पर लगाई गई स्क्रीन मे मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो
चलाकर एवं पोस्टर लगाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ षहर मे राजवाडा चैक पर विज्ञापनो के प्रदर्षन के लिये लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो चलाकर एवं पोस्टर लगाकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया जा रहा है।

एसएसटी झाबुआ द्वारा चेकिंग के दौरान 1 लाख 53 हजार 730 रूपये नकदी जप्त
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 आचार संहिता 10 मार्च से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 10 मई 2019 को प्रातः 11.15 बजे एसएसटी झाबुआ द्वारा रानापुर टोल प्लाजा पर की गई चेकिंग के दौरान प्रेम पिता गुरमुखदास सावलानी निवासी इंदौर के पास से 1 लाख 53 हजार 730 रूपये नकदी जप्त की जाकर पंचनामा बनाया गया। संबंधित द्वारा मौके पर नकदी रखने संबंधी कोई दस्तावेज पेष नही करने पर प्रकरण विवेचना मे लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

आदर्ष मतदान केंद्र खंादन पर देष के महात्यौहार के लिये की गई आकर्षक सजावट 
दीवारो पर निर्वाचन संबंधी मोनो बनाकर नारे भी लिखे गये
झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थादंला के मतदान कंेद्र 52 खांदन को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्थाओ के साथ ही आकर्षक सजावट भी की गई है। दीवारो पर निर्वाचन संबंधी मोनो बनाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लिखे गये है।

11 से 16 मई तक मतदाता जागरूकता हब पर मजदूरो को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे प्रषासन द्वारा जिन स्थानो से बेहतर रोजगार की तलाष मे मजदूर/श्रमिक अन्य राज्यो मे जाते है, या वहां से लौटते है, उन प्रमुख स्थलो पर दिनांक 11 से 16 मई तक मतदाता जागरूकता हब बनाये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा समस्त एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सीईओ जनपद एवं सीईओ नगर पालिका अधिकारी को अपने क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेषन एवं बस स्टैण्ड पर कैम्प के रूप मे टेंट लगाकर कम से कम 2-2 कर्मचारियो की प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक दो पाली के षेड्यूल बनाकर ड्यूटी लगाने हेतु निर्देषित किया गया है। नियुक्त षासकीय सेवक 11 से 16 मई तक मतदाता जागरूकता हब पर मतदान करने हेतु जागरूकता संदेष, स्लोगन, बैनर आदि लगाकर, आने जाने वाले यात्रियो को मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर देकर, मतदान दिनांक बताकर मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।

सेक्टर अधिकारी ने अपने सेक्टर के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सेक्टर अधिकारी श्री वीरेंद्र इष्किया द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के सेमलिया बडा एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।

संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर, श्री एम आर रविकुमार 17 से 19 मई तक उपलब्ध रहेंगे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाॅ एम आर रविकुमार सामान्य प्रेक्षक, संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 को झाबुआ जिले मे माइक्रोआॅब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा मे दिनांक 17 से 19 मई 2019 तक जिले मे उपस्थित रहेंगे, जिनका स्थानीय मोबाइल नंबर 8762432089 है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री व्ही. डी. षुक्ला, सहायक प्रबंधक म0प्र0 ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9827332823 है।

कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार माॅकड्रील संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10 मई 2019 को माॅकड्रील की गई। माॅकड्रील के समय नोडल अधिकारी कम्यूनिकेषन प्लान श्री त्रिवेदी, विधानसभा क्षेत्र के एआरओ, बीएलओ/बूथ लेवल कम्यूनिकेषन प्रभारी/कम्यूनिकेषन दल उपस्थित थे। माॅकड्रील के बाद सभी सदस्यो को 19 मई को की जाने वाली कार्यवाही को नियत समयावधि मे पूर्ण करवाने हेतु निर्देषित किया गया।

कालीदेवी मे नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने हेतु किया जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के कालीदेवी मे आज नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे मे जानकारी देते हुए मतदान अवष्य करने के लिये जागरूक किया। साथ ही मतदाता जागरूकता के लिये दुल्हन को जेवर पहनाते हुए वोट डालने हेतु संकल्प दिलाया गया।

माॅकपोल के समय अपनाये यह प्रक्रिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आज मतदान दलो को दिये गये प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल मतदान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिये माॅकपोल करते समय क्रमषः यह प्रक्रिया अपनाये। सीयू पर क्लियर बटन दबाये, सभी अभ्यर्थियो के नाम के सामने का डिस्प्ले 0 प्रदर्षित होगा, वीवीपीएटी खाली ड्राॅप बाॅक्स दिखाएं, एक मतदान अधिकारी और सभी मतदान अभिकर्ताओ को मतदान कंपार्टमेंट मे होना चाहिये, कोई भी मतदान अभिकर्ता अपनी पसंद के अनुसार बटन दबाएगा, प्रत्येक नीले बटन को कम से कम एक बार दबाया जाएगा, कम से कम 50 मत डाले जायेंगे, सीयू पर क्लोज और तब रिजल्ट बटन दबाएं, वीवीपीएटी पेपर स्लिप ड्राॅप बाॅक्स को खाली करे, सीयू और वीवीपीएटी पेपर स्लिप के परिणामो की तुलना करे, सीयू पर क्लियर बटन दबायें, वीवीपीएटी पेपर पर्ची के पिछले हिस्से पर माॅकपोल मतदान पर्ची की रबड मुहर लगाये, मुहर लगाई गई पर्चियो को विषेष काले लिफाफे मे रखे और इसे सील करे। पीठासीन अधिकारी और मतदान अभिकर्ता अपने हस्ताक्षर लिफाफे के उपर करे, लिफाफे पर माॅकपोल मतदान की वीवीपीएटी पेपर पर्ची, संख्या तथा मतदान केंद्र का नाम, एसी की संख्या और नाम, मतदान की तिथि लिखे, विषेष प्लास्टिक बाॅक्स के भीतर लिफाफो को रखे। इसे गुलाबी पेपर सील से सील करे। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान एजेंट गुलाबी पेपर पर हस्ताक्षर करे। प्लास्टिक बाॅक्स पर मतदान केंद्र की संख्या और नाम एसी का नाम, संख्या और मतदान की तिथि लिखे, माॅकपोल मतदान प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करे एवं सीयू, वीवीपीएटी ड्राॅप बाॅक्स सील करे।

बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं
वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई को वोट डालने के लिये किया जा रहा आग्रह
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। जिले मे आज आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, बीएलओ एवं बीएजी के सदस्यो ने वोटर स्लिप का वितरण किया।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने थांदला क्षेत्र के काकनवानी, पलासडी एवं तलावली
मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला अंतर्गत बनाये गये मतदान केंद्र काकनवानी, पलासडी, तलावली एवं अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण संपन्न
प्रषिक्षण के बाद सभी षासकीय सेवको को एसडीएम ने दिलाई षपथ
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 10 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण के बाद एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली द्वारा उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं षत प्रतिषत मतदान कराने की षपथ दिलाई गई।

आॅटो मोबाईल्स के बिल पर मतदान की दिनांक प्रकाषित कर की जा रही मतदान की अपील
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत आराधना आॅटो मोबाईल्स आम्बाकुंआ, ब्लाॅक रानापुर के मालिक द्वारा बिल पर मतदान की दिनंाक 19 मई 2019 को मतदान अवष्य करने की अपील प्रकाषित कर मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूकता किया जा रहा है।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सफेद कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

प्रमुख सचिव राजस्व ने शासकीय परियोजनाओं हेतु अर्जित भूमि अभिलेखों में दर्ज करने के दिए निर्देश

झाबुआ । प्रमुख सचिव राजस्व म.प्र. शासन भोपाल मनीष रस्तोगी ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि समय समय पर विभिन्न शासकीय परियोजनाओं हेतु अर्जित भूमि का नाम, यथा स्थिति, विभाग या शासन का नाम संगत भूमि अभिलेखों में दर्ज किया जाए। उन्होने एक अभियान चलाकर यह कार्यवाही 15 जून 2019 तक पूरा कर प्रमाण पत्र देने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए। 

रबी फसलो का उपार्जन अब 31 मई तक

झाबुआ । प्रदेश में रबी वर्ष 2018-19 में चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन अवधि 24 मई 2019 से बढाकर अब 31 मई 2019 निर्धारित की गई है। लोकसभा निर्वाचन के मतगणना के दिन उपार्जन बंद किए जाने का निर्णय अलग से प्रसारित किया जाएगा। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज सभी जिला कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए है।

ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य 11 मई 2019 को किया जाएगा
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन हेतु ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य दिनंाक 11 मई 2019 को प्रातः 11 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को समय  पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: