भाजपा के गुमानसिह डामोर ने दि भुरिया को करारी मात
झाबुआ । रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के बहु प्रतिक्षित परिणाम गुरुवार को देर रात को प्राप्त हुवे। प्राप्त परिणाम मे भाजपा के गुमानसिह डामोर ने कांग्रेस के पुर्व संासद केन्दीय मंत्री कांतिलाल भुरिया को करारी मात देकर भुरिया का गढ ढहा दिया। गत दिनो हुवे लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के बाद से ही पुरे रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र मे अघोषित रुप से यह साफ हो गया था कि एक बार फिर से भाजपा इस सीट पर अपना परचम फहराएगी । पर राजनितिक अस्थिरता व बम्पर मतदान के बाद इस सीट को लेकर असमंजस बना रहा। कोई भी प्रत्याशी यह कहने का साहस नही जुटा पाया कि अबकि बार कोन सत्ता के सिंहासन पर पहुचेगा। करिब तीन सो किलोमीटर का लम्बा चोडा क्षेत्र व तीन जिलो को कवर करना व विपरीत भोगोलिक परिस्थियो मे घर घर तक पहुचना भी किसी आश्चर्य से कम नही। बावजुद यह सब कर दिखाया भाजपा के गुमान सिह डामोर ने सीर्फ बीस दिन मे । लगातार 18 से बीस घण्टे जनसम्पर्क कर गांव गाव तक पहुचे। एक बार फिर से कांग्रेस के क्षत्रप कांतिलाल भुरिया को 90636 मतो के अंतर से करारी मात देकर अपनी जीत दर्ज कि। 26 राउड कि मत गणना के पश्चात भाजपा के गुमान सिह डामोर को 696103 मत मीले वही कांग्रेस के कांतिलाल भुरिया को 605467 मत प्राप्त हुए। चार महिनो के अतंराल मे भाजपा के गुमान सिह डामोर ने पिता पुत्र दोनेा को हराकर क्षेत्र राजनिती ऐतिहासीक जीत दर्ज कि। ज्ञात हे कि श्री डामोर ने वर्तमान मे हुए मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन मे कांति लाल भुरिया के पुत्र डा विक्रांत भुरिया को भी पराजित किया था। वही भाजपा ने एक बार फिर से मात्र चार महीने के अंतराल पर श्री डामोर पर पुनः भरोसा जता कर अपना प्रत्याशी बनाया जिसमे श्री डामोर खरे उतरे व ऐतिहासीक जीत दर्ज कि।
पारा मण्डल ने निकाला भाजपा का विजयी जुलूस
पारा -- लोकसभा निर्वाचन के अभुतपुर्व परिणाम आने के बाद देश भर मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ मे भारी खुशी लहर के चलते जीत के जश्न का माहोल हे। देश भर मे अतिशबाजी कर मिठाईया बांटी जा रही हे। वही रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र मे भाजपा के प्रत्याशी गुमान सिह डामोर कि प्रचंण्ड जीत से भी क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओ मे हर्ष है। इसी जीत के चलते आज भाजपा के पारा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने नगर के बस स्टेण्ड पर आतीशबाजी कर जीत का जश्न मनाया व मिठाई वितरण कि। बाद मे कार्यकर्ताओ पारा का हाट के बाजार मे आतीशबाजी करते हुए डीजे साउड व ढोल ताशो के साथ नाचते व भाजपा व नरेन्द्र मोदी जिन्दा बाद के नारे लगाते हुए जुलुस निकाला। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ओंकारसिह डामोर, आनंद सरतलीया, प्रकाश छाजेड, अमृत राठोर , शेलेन्द्र राठोर,सरदार सिह डावर, शुभम सोनी, राजा सरतलीया, वेस्ता बामनीया, दिलीप किराड, अनिल वसुनिया,पिंजु भाई सालरपाडा, वेस्ता जमरा,भुवानसिह भाबोर, कुंजरसिह रावत,धर्मेन्द्र सोनी,राजा सोनी नवनीत राठोड सहीत कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वर्ष 2014 का इतिहास 2019 मे गुमानसिंह डामोर ने भाजपा को विजय दिलाकर दोहराया
झाबुआ । रतलाम झाबुआ अलिराजपुर लोकसभा क्षैत्र के चुनाव मे 23 तारीख को हुई गणना के अंतिम चरण की गणना तक भाजपा के प्रतयाशी गुमानसिंह डामोर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं प्रतयाशी कांतीलाल भुरिया से करीबन 102000 मतो से आगेे चलकर जीत की ओर बढ रहे है। बताया जाता है कि वर्ष 2014 का इतिहास 2019 मे गुमानसिंह डामोर ने भाजपा को विजय दिलाकर दोहराया है। रतलाम झाबुआ अलिराजपुर संसदीय क्षैत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षैत्र आते है जिसमे 23 मई को हुई मतगणना के अनुसार इस प्रकार स्थिति रही जो इस प्रकार है- अलिराजपुर विधानसभा से भाजपा ने कांग्रेस से 285 की बढत बनाई है वही कांग्रेस ने जोबट विधानसभा मे 18000 से बढत बनाकर भाजपा से कांग्रेस आगे रही है। इसी प्रकार झाबुआ जिले की झाबुआ विधानसभा क्षैत्र से कांग्रेस ने 8900 से बढत बनाकर भाजपा को पीछे धकेल दिया यहा गौरतलब तथ्य यह है कि भाजपा प्रतयाशी झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के विधायक भी है। इसी प्रकार थांदला विधानसभा क्षैत्र मे कांग्रेस ने 12120 की बढत बनाकर भाजपा को पीछे छोड दिया इसी प्रकार पेटलावद विधानसभा क्षैत्र से भाजपा ने 13412 की बढत बनाकर कांग्रेस को पीछे धकेल दिया है। ठीक इसी प्रकार रतलाम जिले की तीन विधानसभा सीट की स्थिति इस प्रकार रही - रतलाम शहर विधानसभा क्षैत्र मे 53138 की बढत बनाकर कांग्रेस को पीछे छोड दिया वही रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षैत्र मे भाजपा ने बढत बनाकर 36387 मत प्राप्त कर कांग्रेस को पीछे धकेल दिया है। तथा रतलाम सैलाना विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस मे 2834 की बढत बनाकर भाजपा को पीछे छोडा। इस प्रकार रतलाम लोकसभा क्षैत्र मे 23 को हुई मतगणना के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसमे अलिराजपुर, पेटलावद रतलाम शहर रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षैत्र मे भाजपा ने बढत प्राप्त की है। तो वही चार विधानसभा क्षैत्र मे कांग्रेस ने बढत बनाकर जोबट, झाबुआ, थांदला, ओर सैलाना विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा को हराकर अपनी बढत बनाई है। गुमानसिंह की शानदार विजय पर भाजपा के नेताओ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, संजय भंडारी, मुकेष परमार पारस गादिया कीर्ति भावसार अवि भावसार सोनिया औसारी सुनीता अजनार गोविंद अजनार थावरसिंह भुरिया कल्याणसिंह डामोर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुष्पमालाओ से डामोर का स्वागत किया।
जीत का जुलुस निकाला
पिटोल । झाबुआ रतलाम अलीराजपुर संसदीय सीट के से श्री गुमान सिंह डामोर की जीत के पहले ही पिटोल के आसपास के सरपंच एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाके और पटाखों के साथ आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकाला इसमें भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर जगदीश बड़दवाल प्रतीक शाह भीमफलिया सरपंच श्रीमती अंजू मेड़ा प्रतीक्षा काला खुट सरपंच जोगड़ा बवेरिया थावा डामोर चिंटू पंडित नरपत भाबोर महेश मेवाड़ तान सिंह सरपंच काकरादरा हुसैन बोहरा बदन नायक विक्रम नायक मकना गुंडिया चुनिया गुंडिया मांगीलाल खतेड़िया एवं पिटोल के आसपास के भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने संपूर्ण पिटोल नगर में फटाके फोड़े एवं रैली निकाली और मोदी सरकार एवं गुमान सिंह जी की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया ।
जिला भाजपा ने माना आभार एवं दिया आत्मीय धन्यवाद
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संसदीय सीट पर योग्य षिक्षित, सेवाभावी, अनुभवी एवं जन जन मे लोक प्रिय माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद महोदय की लोकसभा निर्वाचन मे ं प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराने तथा उन्हे पूर्ण समर्थन एवं आषीर्वाद प्रदान करने में संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता का यह स्नेह कभी भूलाया जा सकता कि उनका भरपुर आषीर्वाद भाजपा को प्राप्त हुआ है । साथ ही इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया ने इस जीत को ऐतिहासिक बनाने एवं जन जन तक भाजपा के विचारों को प्रवाहित करने में जो सकारात्मक भूमिका का निर्वाह कर सहयोग प्रदान किया उसके लिये समग्र मीडिया साधुवाद कीे पात्र है तथा उनका धन्यवाद ज्ञापित करते करते हुए जिला भाजपा गौरवान्वित है । साथ ही हमारे कार्यकर्ताओं ने जो अथक परिश्रम किया और जनता ने मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना ऐतिहासिक समर्थन दिया। इसके लिए भाजपा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती है तथा श्री गुमानसिंहजी के नेतृत्व में पूरे संसदीय क्षेत्र के विकास और उसके सम्मान की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जायेगी। पुनष्च आप सभी का कोटी कोटी वंदन एवं आभार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें