कोविंद, नायडू, सोनिया, राहुल सहित दिल्ली ने किया मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मई 2019

कोविंद, नायडू, सोनिया, राहुल सहित दिल्ली ने किया मतदान

kovind-sonia-rahul-vote-in-delhi
नयी दिल्ली, 12 मई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी सहित कई गणमान्य लोगों ने रविवार को दिल्ली में मतदान किया।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित तथा एयरटेल के प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने भी अपना वोट डाला। कोविंद ने सुबह नौ बजे राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर सर्वोदय विद्यालय में मतदान किया जबकि राहुल गांधी, मित्तल और स्वराज ने औरंगजेब रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान करने के बाद उपराष्ट्रपति ने लोगों से अपील की कि वे घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वह अपनी चार दिवसीय वियतनाम यात्रा पूरी करने के बाद निर्माण भवन में मतदान करने आए थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। वोट केवल अधिकार ही नहीं बल्कि एक पवित्र जिम्मेदारी भी है।’’  मित्तल ने कहा, ‘‘हमें अपने देश के भविष्य को बचाने की जरूरत है और हम एक स्थिर सरकार चाहते हैं।’’ मतदान केंद्र पर राहुल गांधी के साथ पार्टी के नयी दिल्ली के उम्मीदवार अजय माकन भी थे जबकि उनकी मां सोनिया गांधी के साथ दीक्षित थीं। नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कई वीवीआईपी लोगों का निवास है। इनमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ नेता और शीर्ष नौकरशाह तथ रक्षा कर्मी शामिल हैं। केजरीवाल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सिविल लाइंस में मतदान किया जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में मतदान किया। केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन तथा उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी जे पी अग्रवाल ने क्रमशः पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक में मतदान किया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ जबकि कुछ स्थानों से ईवीएम में खराबी की खबरें मिलीं। कई लोगों ने शिकायत की कि वे मतदान नहीं कर सके क्योंकि मतदाता सूची में उनके नाम नहीं थे।

कोई टिप्पणी नहीं: