पूर्णिया : मजदूर के बेटे ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में लहराया सफलता का परचम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 मई 2019

पूर्णिया : मजदूर के बेटे ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

labour-son-top-result
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यदि इरादे पक्के और ईमानदार हो तो सफलता के शिखर को आसानी से छुआ जा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमरिया के छात्र अमर कुमार रजवार ने एससीईआरटी द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय मेधा सह छात्रवृति खोज परीक्षा में अनुसूचित जाति कोटि से सफलता प्राप्त कर इस कथन को साबित किया है। अमर अपनी नानी के पास रहकर पढ़ाई करता है। उसके पिता मजदूर हैं। उसके मामा भी गढ़बनैली हटिया में हथालन का काम करते हैं। बेहद गरीब पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उसने पढ़ाई से नाता नहीं तोड़ा बल्कि अपनी लगन व मेहनत के बल पर आज उसने न केवल अपने परिवार, समाज और विद्यालय का ही नहीं बल्कि प्रखंड एवं जिले का भी नाम रोशन किया है। आज अमर एक मिसाल बन चुका है अपने विद्यालय के लिए। अमर को जब ये सूचना प्राप्त हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। पर, उससे ज्यादा विद्यालय परिवार उसकी सफलता पर खुश और गौरवान्वित हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार राय ने बताया कि अमर शुरू से ही मेधावी और एक अनुशासित छात्र रहा है। प्रखंड में मात्र दो ही विद्यालय के दो छात्र इस कठिन प्रतियोगिता में उतीर्ण हुए हैं। हालांकि विद्यालय से 48 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिले से कुल 127 छात्रों में अमर ने भी अपना स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता साबित की है। पूरा विद्यालय परिवार उसके इस सफलता पर बधाई देता है। अमर ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों को समर्पित किया है। शिक्षिका रंजू कुमारी, रौनक अफरोज, कुमारी मोना, पिंकी गुप्ता और इरफत सुल्ताना, शिक्षक अरुण कुमार ने अमर की इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: