राधानगर 06 मई, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया कि वह ऊपर से नीचे तक दंगों में मारे गये लोगों के रक्त से सने हुए हैं। सुश्री बनर्जी ने विष्णपुर लोकसभा क्षेत्र के राधानगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ आप मुझे तोलाबाज कहते हैं। अगर मैं तोलाबाज हूं तो आप ऊपर से नीचे तक दंगों में मारे गये लोगों के रक्त से सने हैं।” उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा, “ मैंने लोगों के लिए खून बहाया है। आपने क्या किया है नरेंद्र मोदी।” उन्होंने कहा, “ आप मुख्यमंत्री की उपेक्षा नहीं कर सकते। आप अपनी बैठक के लिए मुख्य सचिव को फोन करते हैं , जो कि मुख्यमंत्री के अधीन काम करते हैं। आप किसी व्यक्ति को नापसंद कर सकते हैं , लेकिन देश के लिए जान न्योछावर कर देने वालों का हर कोई सम्मान करता है। आपने राजीव गांधी का अपमान किया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में देखें, जहां कैसे आपकी सरकार ने आदिवासियों को उनकी भूमि से बेदखल किया है। हम हमारे हाथ में जो है और जो हमने उनकी वही सहायता की है जो हम कर सकते हैं ।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “ नरेंद्र मोदी, आपकी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों से लेकर केबल टेलीविजन के शुल्क तक बढ़ाएं हैं। किसानों ने आत्महत्याएं की है। तीन करोड़ लोग अपने रोजगार से वंचित हो गये। और एक वह हैं, जिन्होंने अच्छे दिन का वादा किया था।” उन्हाेंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव नामांकन पत्र में अपने हलफनामे में मोदी ने अपनी पत्नी का जिक्र नहीं किया और जो व्यक्ति अपनी पत्नी की परवाह नहीं कर सकता, वह कैसे देश की परवाह करेंगे। उन्होंने कहा, “ हाफ पैंट में ही रहने वाले लोग अब अपने हाथ में पैसे का बक्सा लेकर शापिंग मॉल में खरीदारी करते हैं। मोदी ने पांच साल केवल विश्व भ्रमण किया है।
मंगलवार, 7 मई 2019
दंगों में मारे गये लोगों के रक्त से सने हैं मोदी : ममता बनर्जी
Tags
# चुनाव
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें