राष्ट्रीय मीडिया घराने बने मोदी के प्रवक्ता : ममता बनर्जी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

राष्ट्रीय मीडिया घराने बने मोदी के प्रवक्ता : ममता बनर्जी

mamta-blame-media-for-being-modi-tool
अशोकनगर 10 मई, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय मीडिया घरानों पर आरोप लगाया कि वे सभी मोदी के प्रवक्ता बन गये हैं। सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बहुत से प्रमुख मीडिया घराने माेदी के प्रवक्ता बन गये हैं और वे ‘हिज मास्टर्स वॉयस’ की तरह हो गए हैं। उन्हाेंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वप्रसिद्ध ‘टाइम’ पत्रिका ने भी भी प्रधानमंत्री को ‘डिवाइडर इन चीफ’ की संज्ञा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अन्य राज्यों से रूपयों का संदूक लेकर आ रही है और बंगाल में गुंडों के बीच बांट रही है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा,“चुनाव में क्या बहुत पैसा खर्च किया जाना चाहिए। इन पैसों को हवाला के जरिए उपयोग किया जा रहा है। कल भाजपा का एक उम्मीदवार करोड़ों रूपयों के साथ पकड़ा गया। आज भी भाजपा नेता जी प्लस, वाई प्लस सुरक्षा के साथ रूपयों का संदूक लेकर आ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “वे इन रूपयों को गुंडों को बांट रहे हैं ताकि वे वोट लूट सकें। चुनाव आयोग क्यों नहीं इस पर कार्रवाई नहीं करता। रूपयों के जरिए वे आपका वोट जीतना चाहते हैं। वे रात के अंधेरे में रूपये बांट रहे हैं।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा,“ ये रूपये भाजपा को को कहां से मिलते हैं। क्या ये नोटबंदी के दौरान इकट्ठे किये गये रूपये हैं। क्या ये राफेल अथवा जन घोटाला से अर्जित किया गया है।” उन्होंने कहा,“ नोटबंदी ‘एट पीएम’(आठ बजे) लाया गया और ‘पेटीएम’ ने दूसरे दिन सुबह फुलपेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया। ये कैसे हुआ।”

कोई टिप्पणी नहीं: