अशोकनगर 10 मई, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय मीडिया घरानों पर आरोप लगाया कि वे सभी मोदी के प्रवक्ता बन गये हैं। सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बहुत से प्रमुख मीडिया घराने माेदी के प्रवक्ता बन गये हैं और वे ‘हिज मास्टर्स वॉयस’ की तरह हो गए हैं। उन्हाेंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वप्रसिद्ध ‘टाइम’ पत्रिका ने भी भी प्रधानमंत्री को ‘डिवाइडर इन चीफ’ की संज्ञा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अन्य राज्यों से रूपयों का संदूक लेकर आ रही है और बंगाल में गुंडों के बीच बांट रही है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा,“चुनाव में क्या बहुत पैसा खर्च किया जाना चाहिए। इन पैसों को हवाला के जरिए उपयोग किया जा रहा है। कल भाजपा का एक उम्मीदवार करोड़ों रूपयों के साथ पकड़ा गया। आज भी भाजपा नेता जी प्लस, वाई प्लस सुरक्षा के साथ रूपयों का संदूक लेकर आ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “वे इन रूपयों को गुंडों को बांट रहे हैं ताकि वे वोट लूट सकें। चुनाव आयोग क्यों नहीं इस पर कार्रवाई नहीं करता। रूपयों के जरिए वे आपका वोट जीतना चाहते हैं। वे रात के अंधेरे में रूपये बांट रहे हैं।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा,“ ये रूपये भाजपा को को कहां से मिलते हैं। क्या ये नोटबंदी के दौरान इकट्ठे किये गये रूपये हैं। क्या ये राफेल अथवा जन घोटाला से अर्जित किया गया है।” उन्होंने कहा,“ नोटबंदी ‘एट पीएम’(आठ बजे) लाया गया और ‘पेटीएम’ ने दूसरे दिन सुबह फुलपेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया। ये कैसे हुआ।”
शुक्रवार, 10 मई 2019
राष्ट्रीय मीडिया घराने बने मोदी के प्रवक्ता : ममता बनर्जी
Tags
# चुनाव
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें