चेन्नई, 28 मई, तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत पर नरेंद्र मोदी को करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि वह 30 मई को दिल्ली में उनके (श्री मोदी) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री रजनीकांत ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा की जीत श्री मोदी के करिश्मे की विजय है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देने की सलाह देते हुए उनके प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का चुनाव में उन्हें सहयोग नहीं मिला। सुपर स्टार ने कहा कि श्री गांधी को अध्यक्ष पद छोड़ने की बजाय स्वयं को साबित करना चाहिए। उन्होंने श्री मोदी की चुनावी विजय पर कहा, “ देश में जवाहरलाल नेहरू के बाद राजीव गांधी करिश्माई नेता हुए थे। इन दोनों के बाद श्री मोदी वर्तमान दौर के करिश्माई नेता हैं।” उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है। तमिल सुपर स्टार ने लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष की वकालत करते हुए कहा, “श्री गांधी यह को साबित करना चाहिए कि वह कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेहनत नहीं की। सुपर स्टार ने कहा, “ मेरा ऐसा मानना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में न तो मेहनत की और न ही श्री गांधी के साथ समन्वय स्थापित किया।”
मंगलवार, 28 मई 2019
नेहरु और राजीव गांधी जैसे करिश्माई नेता हैं मोदी : रजनीकांत
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें