पूर्णिया : ये जीत उनकी, जिन्होंने देश पहले है को साबित कर दिया है : विजय खेमका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2019

पूर्णिया : ये जीत उनकी, जिन्होंने देश पहले है को साबित कर दिया है : विजय खेमका

nation-win-vijay-khemka
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : विधायक जनसंपर्क कार्यालय में विधायक विजय खेमका ने जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता के साथ एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए, शंखध्वनि तथा वेद मंत्र के साथ हवन किया। वेद मंत्र संत मुरारी बाबा तथा आचार्य विनोद शर्मा ने किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत पर भाजपा कार्यकर्ता तथा लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए, गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाया तथा खुशी में लड्डू खिलाकर सब का मुंह मीठा किया। भारत के मान सम्मान के गौरव विश्व विख्यात सर्वमान्य नेता नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एनडीए की एतिहासिक जीत के लिए, सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी। विधायक ने कहा कि ये एतिहासिक जीत देश के राष्ट्रभक्तों की जीत है। जिन्होंने देश पहले है को साबित कर दिया है। भाजपा को प्राप्त पूर्ण बहुमत में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता के परिश्रम का परिणाम है। विधायक ने पूर्णिया में एनडीए की भारी जीत के लिए पूर्णिया की जनता को बधाई दी। सनौली चौक पर भाजपा कार्यकर्ता ने कंधे पर राष्ट्रीय झंडा लेकर, मोदी सरकार के एतिहासिक जीत पर मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ता ने जनता को जीत की मिठाई खिलाई। जीत के जश्न में भाजपा नेता राम प्रसाद साह, सकलदीप राजपाल, वाणा प्रताप सिंह, सुकेश गुप्ता, चंदन पासवान, मुरारी बाबा, विजय मांझी, किशोर केशरी, संजय मोहन प्रभाकर, मंगल महलदार, मुकेश मिश्रा, संजय मिश्रा, चन्दन भगत, चंदन यादव, सुकेश पाल, विरेंद्र सिंह, प्रकाश दास, राजेश चौरसिया, अरुण गोस्वामी, सुजीत सिन्हा, गोपाल केशरी, अरविंद साह, संजय पटवा, अजीत सिन्हा, डॉ मनोज साह, लखनलाल भगत, राकेश साह, श्रीओम, सत्यनारायण पासवान, सत्यनारायण बजाज, जगत लाल वैश्यंत्री, राजेश सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने जीत की खुशी मनाई।

कोई टिप्पणी नहीं: