नयी दिल्ली 09 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को कहा कि 16वीं लोकसभा ने बहुत कमजोर विपक्ष को देखा लिहाजा इस बार चुनाव में मजबूत विपक्ष की कामना करते हैं। श्री माधव ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने को लेकर नहीं है बल्कि क्या इस बार संसद में मजबूत विपक्ष आयेगा।” दिल्ली के बारे में उन्होंने कहा, “दिल्लीवासियों के लिए क्या विकल्प हैं? एक तरफ घोटालेबाज और दूसरी ओर ड्रामेबाज।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 2014 लोकसभा चुनाव से अधिक सीटें जीतेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन केंद्र में सरकार बनायेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा, “ममता दीदी की गुंडागर्दी , हिंसा और धमकी के बावजूद पश्चिम बंगाल के लोग भाजपा के बारे में पूछ रहे हैं, चुप-चाप कमल छाप।” यहां मौजूद भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने यूनीवार्ता को बताया, “पूर्ण राज्य के नाम पर आम आदमी पार्टी वास्तव में अपनी विफलताओं को छिपा रही है लोगों को गुमराह कर रही है।” उन्होंने भी यह उम्मीद जताई कि भाजपा दिल्ली में सभी सात सीटें जीतेगी। श्री माधव ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में मजबूत विपक्ष होना चाहिए।
शुक्रवार, 10 मई 2019
संसद में मजबूत विपक्ष की जरूरत : राम माधव
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें