अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय वीरपुर बुधवार की दोपहर में वीरपुर संजात पथ पर प्राथमिक विद्यालय नौला मुसहरी के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध समेत दो किशोर जख्मी हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुचौली निवासी रंजीत पासवान का 17 वर्षीय पुत्र बबली कुमार अपने साथी दीपू कुमार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौला से पानी लेकर अपने गाँव वापस आ रहा था कि बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर नौलागढ मुसहरी के समीप एक वृद्ध को बचाने के चक्कर मे अचानक मोटरसाइकिल मे ब्रेक लेने से नौला निवासी वृद्ध 7 0 वर्षीय दिनेश सिंह घायल हो गये।वहीं बाईक सवार दोनो किशोर भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गया।ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर वृद्ध सहित दोनो किशोरों का प्राथमिक उपचार करवा दिया है,जख्म ज्यादा गहरा नहीं है अतः अन्य कोई कदम नहीं उठाया गया और ना ही पुलिसप्रशासन में कोई मामला दर्ज कराई गई।ग्रामीणों ने दोनों का इलाज करवा कर मामला वहीं का वहीं रफा-दफा कर दिया।आगे थोड़ा बहुत जख्म जो अभी ताजा है,उसका इलाज अपने अपने स्तर से करवा लेंगे।प्राथमिकी उपचार ग्रामीणों ने करवा ही दिया है।
बुधवार, 22 मई 2019
बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में दो बच्चे सहित एक वृद्ध भी हुआ जख्मी
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें