अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना मुफसिल थानाक्षेत्रान्तर्गत एसएस 55 कोरिया नया टोला के समीप की है।कोरिया नया टोला के पास शुक्रवार के दिन एक पिकअप भान सवारी गाड़ी की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।उस वृद्ध की पहचान कोरिया गांव निवासी स्वर्गीय खेदन शाह के पुत्र राम विलासा साह 75 वर्ष के रूप में हुआ है। ग्रामीणों ने पिकअप भान गाड़ी के ड्राइवर को मंझौल ओपी थाना के पास खदेड़ कर पकड़ा और उसके साथ मारपीट करने लगे।इसकी जानकारी मिलते ही मंझौल ओपी थानाध्यक्ष ने मारपीट कर रहे कोरिया गांव के ग्रामीणों को पकड़ कर थाना ले आया। इसकी जानकारी मिलते ही कोरिया गांव के सैकड़ों लोगों ने कोरिया नया टोला के पास एस एच 55 पर सड़क को जाम कर धरना पर बैठ गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। बाद में जब इसकी सूचना मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद को मिला तो वह शीध्र अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहूँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया।उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।उक्त वृद्ध खतरे से बिल्कुल बाहर बताया जा रहा है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मंझौल ओपी थाना पहुंचकर कोरिया के ग्रामीणों को थाना से मुक्त कराया।
शुक्रवार, 24 मई 2019
बेगूसराय : पिकअप भान एवं सवारी गाड़ी के ठोकर से एक वृद्ध हुए जख्मी
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें