प्रज्ञा ठाकुर की जीत के लिए भोपाल में पंडितों का सामूहिक सुंदरकांड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

प्रज्ञा ठाकुर की जीत के लिए भोपाल में पंडितों का सामूहिक सुंदरकांड

pragya-thakur-the-collective-sundarkand-of-pandits-in-bhopal
भोपाल, 10 मई, मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में आज भोपाल के एक मंदिर में सैकड़ों पंडितों ने सामूहिक तौर पर सुंदरकांड का पाठ किया। स्थानीय नौ दुर्गा मंदिर में हुए इस आयोजन में शामिल होकर सुंदरकांड पाठ कर रहे पंडितों ने दावा किया कि वे स्वेच्छा से सुश्री ठाकुर की जीत के लिए ये अनुष्ठान कर रहे हैं। इसके पहले राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में सैकड़ों साधु-संतों ने धूनी रमाते हुए हठयोग किया था। इसके बाद साधु-संतों ने एक रोड शो भी किया था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए पूरे आयोजन का खर्च श्री सिंह के चुनावी खर्च में जोड़े जाने की मांग की है। सुश्री ठाकुर के समर्थन में जुटे पंडितों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह ने असत्य बोल के साधु-संतों को बुलवाया, पर वे स्वेच्छा से सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: