भोपाल, 10 मई, मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में आज भोपाल के एक मंदिर में सैकड़ों पंडितों ने सामूहिक तौर पर सुंदरकांड का पाठ किया। स्थानीय नौ दुर्गा मंदिर में हुए इस आयोजन में शामिल होकर सुंदरकांड पाठ कर रहे पंडितों ने दावा किया कि वे स्वेच्छा से सुश्री ठाकुर की जीत के लिए ये अनुष्ठान कर रहे हैं। इसके पहले राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में सैकड़ों साधु-संतों ने धूनी रमाते हुए हठयोग किया था। इसके बाद साधु-संतों ने एक रोड शो भी किया था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए पूरे आयोजन का खर्च श्री सिंह के चुनावी खर्च में जोड़े जाने की मांग की है। सुश्री ठाकुर के समर्थन में जुटे पंडितों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह ने असत्य बोल के साधु-संतों को बुलवाया, पर वे स्वेच्छा से सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं।
शुक्रवार, 10 मई 2019
प्रज्ञा ठाकुर की जीत के लिए भोपाल में पंडितों का सामूहिक सुंदरकांड
Tags
# चुनाव
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
चुनाव,
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें