सीजेआई को क्लीनचिट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 मई 2019

सीजेआई को क्लीनचिट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

protests-against-clean-chit-to-cji
नयी दिल्ली, 07 मई, उच्चतम न्यायालय परिसर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच महिला वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन-शोषण मामले में क्लीनचिट दिये जाने के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न्यायमूर्ति गोगोई के खिलाफ पूर्व महिला अधिकारी के यौनशोषण के आरोपों की आंतरिक जांच प्रक्रिया के विरोध में न्यायालय परिसर में नारेबाजी की। मौके की नजाकत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। न्यायालय परिसर में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीड़न मामले में न्यायमूर्ति गोगोई को शीर्ष अदालत की आंतरिक जांच समिति की तरफ से क्लीनचिट मिल गई थी। समिति ने महिला की शिकायत को तथ्यहीन बताया था। यौन उत्पीड़न के मामले में जांच और क्लीनचिट की प्रक्रिया से नाराज महिला वकीलों ने आज यह प्रदर्शन किया। पूर्व महिला अधिकारी ने 19 अप्रैल को 22 न्यायाधीशों को हलफनामा भेजकर मुख्य न्यायाधीश पर यौनशोषण का आरोप लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: