श्रीनगर, छह मई, जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान के दौरान आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेंका जबकि जिले में एक अन्य मतदान केंद्र पर विस्फोट किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। यह वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में मतदान केंद्रों पर होने वाला पहला आतंकवादी हमला है। अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेंका गया। बाद में दिन में त्राल क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक विस्फोटक पदार्थ फेंका गया। विस्फोट मतदान केंद्र के बाहर हुआ लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई या कोई घायल नहीं हुआ। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान हुआ। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुरक्षा कारणों के चलते तीन चरणों में हो रहा है। अनंतनाग जिले में मतदान 23 अप्रैल को जबकि कुलगाम जिले में 29 अप्रैल को हुआ। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार हसनैन मसूद, भाजपा के सोफी यूसुफ और पीपुल्स कान्फ्रेंस के जफर अली इस सीट से 18 उम्मीदवारों में शामिल हैं।
सोमवार, 6 मई 2019
पुलवामा में मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड हमला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें