पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : पूर्णिया में सांसद के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लोगों एवं समर्थकों ने संतोष कुशवाहा को बधाई दी। ग्रामीणों एवं समर्थकों ने इस जीत को लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत बताई है। इस जीत के बाद रानीपतरा, दिवानगंज, महेंद्रपुर, मंझेली आदि इलाकों में ग्रामीणों ने जीत का इजहार पटाखे फोर कर व एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया। वहीं रानीपतरा काॅलेज के प्रिंसिपल कमलेश्वरी मेहता ने संतोष कुशवाहा को बधाई देते हुए इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में बहुत बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के विचारधारा से लोग काफी प्रभावित हैं। जिसका असर व्यापक रूप से पूर्णिया में देखने को मिला। भाजपा अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंगद मंडल ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी को देते हुए निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा व कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया। इस जीत की बधाई देने वाले में दिलीप मेहता, सिंघेश्वर मेहता, बैधनाथ मेहता, डब्बू गुप्ता, शंकर दास, गणेश गुप्ता, संजय साह, बलवीर साह सहित दर्जनों समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे।
गुरुवार, 23 मई 2019
पूर्णिया सांसद के जीत पर समर्थकों ने दी बधाई
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें