धनबाद (झारखंड), सात मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कीर्ति आजाद के समर्थन में मंगलवार को यहां रोड शो किया। पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धनबाद में रोड शो किया है। राहुल की एक झलक पाने के लिए महिलाओं सहित हजारों की तादाद में लोग चिलचिलाती गर्मी में मटकुरिया चेक पोस्ट से लेकर बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक के बीच के डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में सड़क की दोनों तरफ खड़े रहे। रोड शो दोपहर 3:50 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन राहुल करीब एक घंटे की देरी से वहां पहुंचे। वह एक खुले वाहन में सवार थे और अपने हाथ हिला-हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। बदले में लोग नारों से उनका अभिनंदन कर रहे थे। इस मौके पर राहुल के साथ कीर्ति आजाद और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार भी मौजूद थे। बहरहाल, समय की कमी के कारण राहुल बिरसा चौक पर लोगों को संबोधित नहीं कर सके। आजाद महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच हुए सीट साझेदारी समझौते के मुताबिक धनबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह बिहार की दरभंगा सीट से मौजूदा सांसद हैं। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने बताया कि राहुल का रोड शो सफल रहा। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशांत कुमार दुबे ने बताया कि राहुल के कार्यक्रम ने न केवल कांग्रेस के सभी गुटों के स्थानीय नेताओं को एकजुट किया, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का भी संचार किया है।
बुधवार, 8 मई 2019
राहुल गांधी ने धनबाद में किया रोड शो
Tags
# चुनाव
# झारखण्ड
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें