राहुल के इस्तीफे पर अड़ने की खबरे निराधार : पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2019

राहुल के इस्तीफे पर अड़ने की खबरे निराधार : पटेल

rahul-resignation-baseless-ahmed-patel
नयी दिल्ली, 27 मई, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के दोबारा इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें गलत और निराधार बताया है। पहले दरअसल ऐसी खबरे आ रही थी कि श्री गांधी ने श्री पटेल और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक में उनसे नए पार्टी अध्यक्ष पर विचार करने के लिए कहा था। इसके अलावा यह भी माना जा रहा था कि श्री गांधी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए है। श्री पटेल ने हालांकि कहा कि उन्होंने श्री गांधी के साथ सामान्य बैठक की है तथा उनके इस्तीफा देने पर अड़ने की खबरे निराधार है। श्री पटेल ने ट्वीट कर कहा, “मैंने श्री गांधी के साथ प्रशासनिक कार्यों के मद्देनज़र बैठक के लिए समय मांगा था और आज की बैठक केवल इसी विषय को लेकर थी। अन्य सभी बातें निराधार हैं।” सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि श्री पटेल ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और लोकसभा चुनावों में करारी हार को लेकर श्री गांधी के आवास पर उनके साथ बैठक की हैं। श्री पटेल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाते है। सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गांधी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने के ही पक्ष में हैं। श्री गांधी ने हालांकि पार्टी में बदलाव को लेकर जोर दिया है और कहा है कि वह पार्टी के नेताओं को उपयुक्त समय देने के लिए तैयार है ताकि वह नए अध्यक्ष के बारे में विचार कर सके। सूत्रों के अनुसार उन्होंने उचित विकल्प तलाशने के लिए भी कहा है जो उनके परिवार से न हो तथा अनुभवी बेहतर नेता हो जो पार्टी को मुश्किल स्थिति में से निकाल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: