दुमका : श्री श्री रविशंकर की 64 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर रक्तदान षिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मई 2019

दुमका : श्री श्री रविशंकर की 64 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर रक्तदान षिविर का आयोजन

ravishankar-birth-annivarsiry
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की 64 वीं वर्ष गाँठ के अवसर पर दिन रविवार को रक्त अधिकोष भवन, दुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय व जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर   सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उपस्थित लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए श्री राउत ने कहा कि अब तक 38 बार वे रक्तदान कर जरूरत मंदों की सेवा कर चुके हैं। यह भी कहा कि वे अन्य लोगों को रक्तदान करते देख कर उनसे प्रेरणा उन्हें मिली थी। उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए श्री राउत ने कहा कि रक्तदान के महत्व को समझंे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित करें। खुद भी रक्तदान करें, तभी हमारा मानव जीवन सार्थक होगा। आर्ट ऑफ लिविंग के रंजीत चैधरी ने श्री श्री के हैप्पीनेस कोर्स व उससे मिलने वाले लाभ के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। श्री श्री रविशंकर द्वारा ईजाद सुदर्शन क्रिया व उसके महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। इस अवसर पर निर्मल शर्मा, राजेश केशरी, कैलाश केशरी, गुड्डू कुमार, जितेंद्र कुमार साह एवम बिलटू साहा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही।  आर्ट ऑफ लिविंग के वरीय सदस्य प्रवीर गोरांय, रंजीत चैधरी, संदीप पटवारी, सायंतन नंदी, विनोद प्रसाद गिरि के अतिरिक्त मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुनील घिडिया, सचिव राजू वर्मा (सोनी), उपाध्यक्ष अभिषेक पटवारी, सौरभ संथालिया, अंजनी शरण, अंकित केशरी, अब्दुल अफरोज, मनोज कुमार व ब्लड बैंक के प्रकाश दे, मो० वाहिद, मो० आदिल, संतोष गुप्ता, राम पंडित व मेरी किस्कु की भूमिका भी काफी अहम रही। वृहत रक्तदान शिविर, आर्ट ऑफ लिविंग, दुमका के काॅर्डिनेटर कैलाश केशरी ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: