बिहार : सबका साथ सबका विकास हो रहा है : रविशंकर प्रसाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मई 2019

बिहार : सबका साथ सबका विकास हो रहा है : रविशंकर प्रसाद

sabka-sath-sbkaa-viks-ravi-shaankar-prasad
पटना, 12 मई। आज रविवार को दीघा के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के बीच में केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद रहे। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने अवसर प्रदान कराया था। इस जनसर्म्पक बैठक में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद ने उमंग बाल विकास के सभागार में कहा कि आपलोगों ने सम्मानित कर जता दिया कि आप लोग पटना की धरती पर जन्म लेने वाले भाई को सबका साथ सबका विकास कार्य करने देने में समर्थन  देने वाले हैं। 19 मई को घरेलू काम छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के मतदान कर ऐतिहासिक मत से विजयी दिलवाएं। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि गत पांच वर्षों की तरह ही माननीय मोदी शानदार कार्य अंजाम देंगे। हर क्षेत्र में सर्वत्र विकास हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनोन्मुख कार्य कर रही है। इसमें पटना नगर निगम को शामिलकर पटना को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। सम्बोधन के बीच में अवरोद्ध पैदाकर समस्याओं को रखने का प्रयास किया गया। एक्स.टी.टी.आई.मुख्य सड़क व नाला निर्माण का मसला उठा। फेयर फील्ड कॉलोनी और मखदुमपुर पोस्ट ऑफिस के पीछे, गंगा विहार आदि जगहों में सड़क व नाला निर्माण करने की आवाज उठी। इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि सांसद फंड से करवाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र का मसला पटना नगर निगम में प्रस्तावित है। चुनाव के बाद प्रस्वाव आने के बाद पता चलेगा कि आपकी समस्या शामिल है अथवा नहीं? इस पर बैठक कर मसला सलटा दिया जाएगा।  ईसाई समुदाय के साथ हो रही बैठक में एंग्लो इंडियन समुदाय के झारखंड विधान सभा के प्रतिनिधि विधायक ग्लेन जोसेफ गाल्सटॉन ने अपने सम्बोधन में सबका साथ सबका विकास करने वालों को साथ देने की वक्त की मांग बताया। मौके पर पटना धर्मप्रांत के यूथ कमीशन के डायरेक्टर  फादर अन्थोनी सामी ने  यूथ पर अधिक फोकस देने पर बल दिया। कार्य कुशलता और रोजगार देने पर जोर दिया। इसके पूर्व भारी संख्या में उपस्थित ईसाई (करीब 200 से ऊपर) समुदाय की ओर सिस्टर अलेक्सिया ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को और सिस्टर अमली ने स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया को बूके देकर सम्मानित किया। स्व.मार्टिन बेनेदिक्त की सुपुत्री ने झारखंड के विधायक ग्लेन जोसेफ गाल्सटॉन को और गिलबर्ट फिलिप ने यूथ डायरेक्टर फादर अन्थोनी सामी को बूके देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व  युवा गिलबर्ट फिलिप ने आगत लोगों का स्वागत और ईसाई समुदाय के ईसाई नेता राजन क्लेमेंट साह ने बैठक की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: