कड़ी सुरक्षा और प्रेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना संपन्न
लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना गुरूवार को स्थानीय शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर तमाम व्यवस्थाओं व सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में मतगणना हुई। तय समय पर मतगणना प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विभिन्न राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांक रूम का ताला खोला गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित प्रेक्षक मतगणना स्थल पर चल रही प्रत्येक गतिविधियों पर नजरें बनाए हुए थे। सभी विधानसभाओं की गणना संबंधित विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा संपन्न कराई गई। संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल अन्तर्गत 159-सीहोर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लगभग 1 लाख 2 हजार 33 मत एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह को लगभग 47 हजार 160 मत प्राप्त हुए। संसदीय क्षेत्र 21-देवास अन्तर्गत 157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी को लगभग 1 लाख 22 हजार 832 एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया को लगभग 75 हजार 458 मत प्राप्त हुए। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा अन्तर्गत 158-इछावर एवं 156-बुदनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव को इछावर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 97 हजार 598 तथा बुदनी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 1 लाख 31 हजार 693 मत तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को इछावर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 57 हजार 405 एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 48 हजार 547 मत प्राप्त हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें