पूर्णिया : 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभुकों को जोड़ा जाएगा पेंशन योजना से : बीडीओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मई 2019

पूर्णिया : 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभुकों को जोड़ा जाएगा पेंशन योजना से : बीडीओ

senior-citizen-pention
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया जाएगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। वैसे व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा जिन्हें पूर्व से किसी भी प्रकार का पेंशन लाभ नहीं मिल रहा हो। वैसे व्यक्ति अपने जरूरत के कागजात के साथ शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को दस्तावेज साथ लाना होगा। जिसमें आवेदन दो प्रति में, दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति, आईएफएससी कोड सहित आधार के उपयोग एवं बैंक सेंडिंग से संबंधित सहमति पत्र लाना अनिवार्य है। प्रखंड मुख्यालय में पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पहली तीन जून तक को हरदा, 4 से 7 कबैया, 8 से 10 लालगंज, 11 से 12 डिमिया छतरजान, 13 से 14 रंजीगज, 15 से 18 चांदी, 19 से 20 सिकंदरपुर 21 से 22 बीरपुर, 24 से 25 महाराजपुर, 26 से 27 रामपुर, 28 से 29 भोगा करियात, एक से दो जुलाई विक्रमपुर, 3 से 4 बियारपुर, 5 से 6 गौरा एवं सभी पंचायतों के बचे लाभुकों के लिए सात जून से काउंटर पर लगातार जारी रहेगा। शिविर में कार्यपालक सहायक बृजेश कुमार, रूबी कुमारी मौजूद रहेंगे। वहीं नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हिमांशु मिश्रा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कैलाश कुमार कौशल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अंजनी कुमार मौजूद रहेंगे। इस दौरान शिविर में लाभुकों के लिए अलग अलग काउंटर बनाए जाएंगे।    

कोई टिप्पणी नहीं: