नयी दिल्ली, 07 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को हराना है और उत्तर प्रदेश में जहां कांग्रेस का उम्मीदवार मजबूत होगा वहां उसे जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे लेकिन जहां पार्टी उम्मीदवार कमजोर होगा वहां भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे। श्री गांधी ने एबीपी न्यूज चैनल काे दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने पार्टी महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा है कि ‘जहां हमारा उम्मीदवार जीत रहा है, वहां हमें पूरा दम लगाकर जितवाना हैं, जहां लग रहा है कि हमारा प्रत्याशी फाइट में नहीं है वहां बीजेपी के उम्मीदवारों को हराना है। ’ उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व श्रीमती वाड्रा ने भी कहा था कि राज्य में जहां कांग्रेस का उम्मीदवार कमजोर होगा वहां पार्टी भाजपा के वोट काटेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “श्री मोदी पर देश की जनता ने बहुत भरोसा किया था और उनको सत्ता सौंपी थी लेकिन उन्होंने जनता से किए वादे पूरे नहीं किये और उनका भरोसा तोड़ा है। वह विफल रहे हैं और विफलताओं की खीज मुझ पर और मेरे दिवंगत पिता को गाली गलौज देकर निकाल रहे हैं लेकिन मैं उनकाे प्यार ही दूंगा।” यह पूछने पर कि कांग्रेस में परिवारवाद है, श्री गांधी ने कहा कि श्री राजीव गांधी के बाद से आज तक गांधी परिवार से कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। डॉ मनमोहन सिंह 10 साल रहे, उनसे पहले नरसिम्हा राव रहे और यह सब लोग कांग्रेस के ही नेता रहे हैं इसलिए श्री मोदी को इस पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। दोहरी नागरिकता के सवाल पर उन्होंने कहा ‘आप सरकार में हैं जांच करवा लीजिए, अगर सच्चाई निकल गई तो जेल में डाल दीजिए।” प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी संबंधी सवाल पर श्री गांधी ने कहा “ये तो देश के ऊपर है, मेरा काम संस्थाओं की रक्षा करने का है। मेरा काम जो देश की जो आवाज है, दर्द है उसको सुनने का है। मैं अपना काम करता हूं। जो निर्णय हिंदुस्तान के लोग लेंगे वो उनके ऊपर है। मैं कैसे कह सकता हूं।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव खत्म हो गया है और अब चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है। श्री मोदी चुनाव हार गए हैं इसीलिए उनके दिल में इतना गुस्सा है। इसीलिए इस प्रकार से उन पर आक्रमण कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उन्होंने श्री मोदी को कई चुनौतियों दी है और कहा है कि श्री मोदी जहां चाहेंगे वह उनके साथ वहीं चर्चा करने के लिए तैयार हैे।
बुधवार, 8 मई 2019
Home
उत्तर-प्रदेश
चुनाव
राजनीति
उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार जिताने में झोंकेंगे पूरी ताकत : राहुल गाँधी
उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार जिताने में झोंकेंगे पूरी ताकत : राहुल गाँधी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# चुनाव
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
चुनाव,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें