मुंबई, 21 मई , भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड की जमीन पर होने वाला आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप-2019 अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्वकप होगा। पहली बार विश्वकप में भारत की कप्तानी संभाल रहे विराट के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्वकप में खिताब की प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी। विराट ने कोच रवि शास्त्री के साथ आईसीसी टूर्नामेंट के लिये रवाना होने की पूर्व संध्या पर यहां मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक ऐसा विश्वकप है जहां कोई भी टीम अपने दिन किसी भी टीम को लुढ़का सकती है। विराट के करियर का यह तीसरा विश्वकप है लेकिन बतौर कप्तान यह उनका पहला विश्वकप है। कप्तान ने कहा,“ यह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्वकप है जहां कोई भी टीम किसी भी टीम को उलटफेर का शिकार बना सकती है। हर टीम को परिस्थितियों के अनुरूप खुद को जल्द ही ढालना होगा। हम विश्वकप में हर प्रकार के स्कोर वाले मैच के बारे में सोच सकते हैं।” कप्तान ने साथ ही कहा,“ इंग्लैंड की ज़मीन पर विश्वकप जैसे मेगा टूर्नामेंट में दबाव को झेल पाना सबसे अधिक मायने रखेगा। यदि हमारी टीम और हमारे खिलाड़ी महत्वपूर्ण मौकों पर दबाव को झेल जाते हैं तो निश्चित ही हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहेगा।”
बुधवार, 22 मई 2019
यह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्वकप : विराट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें