वाशिंगटन, 24 मई , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आम चुनाव में ‘‘ऐतिहासिक’’ जीत के लिए बधाई दी । फोन पर हुई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जतायी। मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में शानदार बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की है और 543 सदस्यीय लोकसभा की 303 सीटों पर जीत हासिल की है। मोदी और ट्रंप ने फोन पर हुई बातचीत में जी 20 शिखर सम्मेलन में एक दूसरे से मुलाकात करने पर भी सहमति जतायी । जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 . 29 जून को जापान के ओसाका में होने जा रहा है। व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में अमेरिका भारत के बीच पिछले दो सालों में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर बनी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जतायी ।’’
शनिवार, 25 मई 2019
ट्रंप ने मोदी को दी मुबारकबाद, दोनों जी.20 में करेंगे मुलाकात
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें