अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय :- बखरी प्रखंड के सलौना गांव में शनिवार को करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई।घटना सलौना पंचायत के वार्ड नम्बर 11 निवासी सीताराम दास के पुत्र नागेश्वर दास उर्फ नागो दास के घर के छत पर की घटना है।जहाँ राजमिस्त्री एवं मजदूर भवन निर्माण करने के लिए गए हुए थे।छत पर सैंटरिंग के बाद अचानक छड बिजली की नंगी तार में सट गई।जिससे दो मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बखरी नगर पंचायत वार्ड नम्बर 04 रामपुर निवासी स्वर्गीय रामेश्वर दास के 50 वर्षीय पुत्र राजमिस्त्री राम सुंदर दास तथा सलौना पंचायत के वार्ड नम्बर 11 निवासी भगलु साह के मजदूर पुत्र प्रभु साह बताया जाता है।मौत की सूचना मिलते ही गाँव व आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया।आनन-फानन में लोगों के द्वारा दोनों मजदूरों को बखरी पीएचसी लाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना के एएसआई राजेश कुमार पुलिस बल के साथ बखरी पीएचसी पहुँचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया।इधर पीएचसी परिसर में पहुंचे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
शनिवार, 25 मई 2019
बेगूसराय : बिजली करंट लगने से दो व्यक्तियों की हुई मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें