विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

खेलवृत्ति प्रदाय हेतु आवेदन आमंत्रित

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा हर वर्ष खेलो को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर व्यक्तिगत एवं दलीय विधा संबंधी खेलवृत्ति प्रदाय की जाती है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि संबंधितों से आवेदन 31 मई तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में जमा किए जा सकते है।  जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेलवृत्ति के लिए ऐसे खिलाडी जिन्होंने वित्तीय वर्ष एक अपै्रल 2018 से 31 मार्च 2019 तक मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं, राज्य स्तरीय महिला एवं ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं, राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स, विशेष राज्य ग्रामीण एवं महिला खेल प्रतियोगिता तथा खेल संघो द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया हो आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु एक अपै्रल 2019 को 19 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। साथ ही खिलाड़ी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। पूर्व उल्लेखित शर्तो को पूरा करने वाले खिलाडी खेलवृत्ति प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि तक नियत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है।  अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी अपना आवेदन खेल संचालनालय द्वारा विहित पत्र में सीधे संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग टीटी नगर स्टेडियम भोपाल अथवा जिला कार्यालय में अंतिम तिथि 31 मई तक जमा कर सकते है। 

मानवश्रृंखला से मतदाताओं को जागरूक किया मुक्तिधाम सेवा समिति ने 

vidisha-news
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग मतदान केन्द्रों पर करें इसके लिए चहुंओर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में मानवश्रृंखला बनाकर मतदाताआंे को जागरूक किया गया वही बकायदा सभी को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई है।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने इस प्रकार के आयोजनों को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि धार्मिक आस्था क्षेत्र में आज आने वाले श्रद्वालुगणों ने भी मतदान करने का संकल्प लिया है जो अनुकरणीय पहल है।  सीएसपी श्री बृजभूषण शर्मा ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार का कोई हनन ना कर सकें यह हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वंय मतदान करें और दूसरों को प्रेरित करें एक भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना रहंे यह हम सबकी जबावदारी है। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कही कोई अप्रिय घटना घटित होने की शंका हो तो अविलम्ब जानकारी में लाने का आग्रह किया।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने मतदान को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कानूनन जो अधिकार हम मतदाताओं को प्राप्त हुए है उसका वे सब निर्भीक होकर उपयोग करें। निर्वाचन आयोग भी अधिक से अधिक मतदान हो के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने हेतु कार्ययोजना प्रदाय की गई है। उन्होंने स्वीप के तहत आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम को अतिमहत्वपूर्ण बताया।  मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने कहा कि आज शनिश्चरी अमावस्या है जिसका लाभ निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार गतिविधियोें में भी लिया जा रहा है। आगंतुक श्रद्वालुगणों को मतदान की महत्वता से अवगत कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित छोटी-छोटी वीडियो क्लिंिपंग का प्रदर्शन कर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।  12 मई को सभी मतदाता निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदान करंें कि मंशा से अवगत कराने हेतु स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया है। वही मौजूद श्रृद्वालुओं अतिथिगणों ने निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली है। इससे पहले मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री पांडे ने समिति के माध्यम से सम्पादित सामाजिक सरोकार, पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कार्याे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों ने मतदाता को मतदान करने हेतु जागरूक करने का जो बीड़ा उठाया है उसमें सफल होंगे। विदिशा जिला प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के रूप में ख्याति अर्जित करें का संदेश दिया जा रहा है। 

सेल्फी
बेतवा नदी घाट पर आगंतुक श्रद्वालुओं के द्वारा सेल्फी पाइंट में पहुंचकर स्वंय की सेल्फी लेते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया है। यहां नव मतदाताओं के अलावा बुजुर्ग मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं में उत्साह देखने लायक था। 

नारो से संदेश
मतदाता जागरूकता के उद्वेश्य से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ श्रद्वालुओं ने एक लय स्वर में नारो का उद्घोष करते हुए कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दों, पुरूष हो चाहे महिला, वोट हमारा अधिकार है, समय वोट के लिए निकाले जिम्मेवारी कभी ना टालें, डाले वोट, बूथ पर जाएं। लोकतंत्र का पर्व मनाएं’’ कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा के अलावा शिक्षक विजय श्रीवास्तव, नगर पालिका के श्री आचार्य संतोष गुप्ता, श्री राजकुमार शर्मा, श्री विनय जैन, श्री मनोज शर्मा, श्री मुकेश कुशवाहा, श्री उमराव सिंह रघुवंशी, श्री मनोज कौशल, नीलकंठ पंडित राजकुमारी शर्मा, मोना राजपूत, रश्मि चंदेल, बबीता भार्गव, मिथलेश श्रीवास्तव, बबली चैबे, कमलेश सक्सेना, श्री सुरेश जाटव एडवोकेट मंजर आलम कुरेशी, श्री सोहेल अहमद, श्री परवेज अहमद श्री आसिफ खान समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

पगड़ी की लाज रखेंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले में 12 मई को मतदान होगा। महिला मतदान का प्रतिशत पुरूषो से कम ना रहें इसके लिए महिलाओं के मध्य मतदान के प्रति जनजागृति लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विशेष पहल की जा रही है।  एकीकृत बाल विकास सेवाएं की विदिशा शहरी के अंतर्गत आज विभाग की महिला अमला द्वारा पगड़ी बांधकर संकल्प लिया कि पगड़ी की लाज रखेंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे। माधवगंज क्रमांक एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों की सहायिका कार्यकर्ताओं में आज नया जोश परलिक्षित हो रहा था और उनके द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क करने के बाद अपने-अपने अनुभव को सांझा कर शत प्रतिशत मतदान कराने को पुख्ता रूप से प्रस्तुत किया जा रहा था।  शहरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने विभागीय अमले का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कलेक्टर सर द्वारा विभाग को जो महत्वपूर्ण जबावदेंही सौंपी है उसे पूरा करने में हम कोई कोर कसर नही छोडे़गे। पिछले लोकसभा चुनाव के दरम्यिान जिन मतदान केन्द्रों पर पुरूष और महिला के मतदान प्रतिशत में अधिक गेप था ऐसे मतदान केन्द्रो का चिन्हांकन कर उन क्षेत्रों की महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा स्तर पर सर्वाधिक महिला मतदान वाले प्रथम तीन केन्द्रों के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा प्रथम पुरस्कार पांच हजार रूपए, द्वितीय तीन हजार रूपए तथा तृतीय दो हजार रूपए नगद देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं ठान ले तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी ख्याति के आगे पुरूषोें को नतमस्तक कर देती है। उन्होंने विभागीय अमले को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज जिन-जिन महिलाओं को पगड़ी बांधकर मतदान कराने की शपथ ली है उन सभी का नैतिक दायित्व है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की समस्त महिलाएं मतदान करें। 

रंगोली
मतदाताओं को जागरूकता का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया। निर्वाचन आयोग के संदेश पर आधारित बनाई गई रंगोली को एक टक निहारते रहें। 

मेंहदी
महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा मतदाता जागरूकता खासकर महिला मतदाताओं के मध्य जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए विशेष नवाचार किए जा रहे है। महिलाओं के मध्य मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। 

नृत्य से
मतदाता जागरूकता पर आधारित लयबद्व संगीतों पर नृत्य पर मतदाताओं को मतदान के प्रति अभिप्रेरित कर रहे है। इस प्रकार के आयोजन खासकर शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर एक साथ आयोजित किए गए थे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान 12 मई को विदिशा जिले के 989070 मतदाता 1321 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में 12 मई को मतदान होगा। ज्ञातव्य हो कि जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल है जबकि विदिशा एवं बासौदा विधानसभा विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल है। उपरोक्त पांचो विधानसभाओं में 26 अपै्रल 2019 की स्थिति अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 899070 है जो 1321 मतदान केन्द्रो पर मतदान करेंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 05 के अंतर्गत जिले की तीनो विधानसभाओं के 586853 मतदाता 792 मतदान केन्द्रो पर मतदान करेंगे। कुल मतदाताआंे में पुरूष 312246 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 274602 तथा अन्य पांच के अलावा 147 सर्विस वोटर भी है।   लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाओं के 401841 मतदाता 529 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 211125 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 190708 है। जबकि अन्य आठ तथा सर्विस वोटर 229 है।

पहली बार 33222 मतदाता मतदान करेंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान तिथि 12 मई को जिले की पांचो विधानसभाओं के 33222 नवमतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे। जिसमें एक अन्य भी शामिल है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रथम बार मतदान करने वाले सर्वाधिक मतदाता बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 7375 तथा सबसे कम सिरोंज के 5519 मतदाता है। हालांकि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में ही एक अन्य मतदाता है शेष चारो विधानसभाओं में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या निरंक है।  पहली बार मतदान करने वालो में पुरूष 18398 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14824 है। विधानसभावार प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में 6947 नवमतदाता पहली बार मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 3714 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3233 है। बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 7375 नवमतदाताओं में पुरूष 4103 तथा महिला मतदाता 3272, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 6168 नवमतदाताओं में पुरूष 3256, महिला मतदाताओं की संख्या 2912 शामिल है। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में 5519 नवमतदाता पहली बार मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 3267 तथा महिला मतदाता 2251 एवं एक अन्य शामिल है। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रथम बार 7214 नव मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 4058 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 3156 शामिल है।

251 क्रिटिकल तथा 13 बल्नरेबिल मतदान केन्द्र 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं के कुल 1321 मतदान केन्द्रों में से 264 मतदान केन्द्र क्रिटिकल/बल्नरेबिल मतदान केन्द्र है। जिसमें से 251 मतदान केन्द्र क्रिटिकल तथा  बल्नरेबिल मतदान केन्द्र 13 शामिल है।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले में विधानसभावार क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 55 क्रिटिकल एवं बासौदा में 51 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। इस प्रकार संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा रायसेन में कुल 106 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है।  लोकसभा निर्वाचन 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है उपरोक्त तीनो विधानसभाओं में कुल 158 मतदान केन्द्र क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल शामिल है जिसमें से 145 क्रिटिकल तथा वल्नरेबिल मतदान केन्द्रो की संख्या 13 है। विधानसभावार क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की जानकारी तदानुसार कुरवाई में 52 क्रिटिकल मतदान केन्द्र तथा चार बल्नरेबिल मतदान केन्द्र है। सिरोंज में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 43 तथा बल्नरेबिल सर्वाधिक नौ मतदान केन्द्र सिरोंज में है। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 50 है।  

लाड़ो अभियान : बाल विवाह अगर दिखे तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, कुरीति को दूर करने में सहयोग करें

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सात मई अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाहों की आशंकाओं को संज्ञान लेते हुए नागरिकों से अपील की है कि बाल विवाह को रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानून प्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप 18 वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिंदगी अनजाने मंें जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं कही आप अपने 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का भविष्य तो खतरे नही डाल रहे। आपने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटर्स, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग करें।

कंट्रोल रूम की स्थापना
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के संबंध में त्वरित सूचना प्राप्ति हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम प्रातः आठ बजे से रात्रि दस बजे तक क्रियाशील रहेगा। कि जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बृजेश जैन ने बताया कि कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-406482 है। श्रीमती कृतिका व्यास को कंट्रोल रूप का दायित्व सौपा गया है। उनके सहयेाग हेतु आठ विभागीय अमले को नियुक्त किया गया है जो दो पालियों में प्रातः आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर तीन बजे से रात्रि दस बजे तक कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगी। 

हड्डी एंव जोडरोगएंव मषीनों सेसुननेकीजांच 5मई को

विदिषा सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में रविवार  5 मई को सुबह10 बजे से हड्डी, जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये एंव माई ईयर भोपाल के वाॅक श्रवण विषेषज्ञ दृारा सुनने की जांच की जायेगी। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें एंव सभी उम्र के मरीज इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 5 मई रविवार को सुबह 09बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

जल भराव की समस्या के समाधान के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना की आवश्यकता है-शशांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः विधायक शशांक भार्गव व अन्य कांग्रेस नेता आज प्रातः 6ः30 बजे बजे से वार्ड 6, 7 के बरईपुरा, काछी मोहल्ला क्षेत्र में पहुॅचे। विधायक व कार्यकर्ताओं ने द्वार-द्वार पहुॅचकर रहवासियों से उनकी समस्यायें जानी, काछी मोहल्ला के नागरिक सडक खुदाई के बाद पेंच वर्क ना होने से नाराज थे वहीं गली में पानी भरावभी एक बडी समस्या है। जिसे लेकर महिलाओं ने नाराजगी जताई। प्रधानमंत्री आवास आवंटन को लेकर भी क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि उन्होंने 1 वर्ष पहले आवास योजना के आवेदन जमा किए थे लेकिन बार-बार चक्कर लगवाने के बाद भी उन्हें संतुष्टिजनक जबाब नहीं दिया जाता।  विधायक भार्गव ने रहवासियों को उनकी समस्यायें शीघ्र हल करवाने का आशवासन दिया। पानी भराव की समस्या को लेकर विधायक भार्गव ने बताया कि पूरे शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों की जल निकासी के लिए व्यवस्थित योजना की आवश्यकता है। ताकि शहर के कई निचले क्षेत्रो के रहवासियों को हर वर्ष होने वाली समस्या का स्थाई समाधान मिल सके।  इस दौरान वरिष्ठ इंका नेता रवि कपूर, डोंगरसिंह कुशवाह, सुरेशबाबू पाठक, मोहितसिंह रघुवंशी, नंदकिशोर शर्मा, अजय कटारे, पार्षद नवनीत कुशवाह, जबाहर कुशवाह, राजकुमार अग्रवाल, अनिल जैन, ओ.पी. सोनी, बालमुकंुद चिढार, ब्रजेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, रामस्वरूप शर्मा, बंटी सक्सैना, बाबू पाल, देवेन्द्र शर्मा, संतोष गौड, अभिराज शर्मा, नवीन शर्मा, मनोज कुशवाह, गोविंद भार्गव, कमलेश साहू, संजीव प्रजापित सहित अनेको कार्यकर्ता व रहवासी मौजूद रहे।  इसी क्रम में विधायक शशांक भार्गव कल प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड नं. 02 व 7 के महालक्ष्मी दाल मील से प्रारंभ होकर जतरापुरा क्षेत्र में वार्ड का भ्रमण करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: