विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों का हुआ समापन 

vidisha news
खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्ड स्तरों पर किया गया था। विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया गया है। लगातार एक माह तक चले खेल शिविरों का आज जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से समापन हुआ।  समापन कार्यक्रम खेल स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलो से शारीरिक स्वस्थता बढ़ती है वही खेल अब भविष्य निर्माण में भी मददगार साबित हो रहे है। आधुनिक युग में अपने आप को स्वस्थ रखना है तो खेलना अति आवश्यक है।  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने कहा कि बच्चों के द्वारा जो खेलो का हुनर प्रदर्शित किया गया है वही तारीफे काबिल है। उन्होंने बच्चों की लगन और कोच की मेहनत की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।  जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने ग्रीष्मकालीन शिविरों के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के अवकाश का सदुपयोग, शारीरिक स्वस्थता के रूप में हो के उद्वेश्य से 25 अपै्रल से खेल शिविरों का आयोजन किया गया था। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समापन कार्यक्रम मंे 72 उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं 50 कोचों को सम्माानित किया गया है। खिलड़ियों को प्रमाण पत्र, टी-शर्ट/शार्टस एवं प्रशिक्षकों को टेªकसूट अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए। कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार मोदगिल ने भी सम्बोधित किया।  समापन समारोह में श्री महेन्द्र पासी, श्री बालाराम सूर्यवंशी एवं श्री भूपेन्द्र शर्मा के कराते एवं योगा में निपुण बच्चों द्वारा आत्म रक्षा संबंधी प्रदर्शन किया गया। वही ग्राम वर्धा के बच्चों द्वारा विभिन्न योगमुद्रा का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा प्रदर्शन में खास बात यह रही कि माथे पर कांच की बरनी में मोमबत्ती को रखकर प्रदर्शन किया है।  समापन कार्यक्रम में श्री खेमचंद अहिरवार, श्री दिलीप सिंह थापा, श्री संतोष चतुर्वेदी, श्री लालता प्रसाद तिवारी, श्री गोपाल कुशवाह, श्री सतीश रैकवार, श्री रविकांत नामदेव, श्री आशीष मोदी, श्री संजय ठाकुर, श्री रामप्रसाद पासी, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्री सुरेन्द्र पहलवान, श्री दीपक विश्वकर्मा, श्री प्रदीप पाठक, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्री अरविन्द ठाकुर, श्री केशव शर्मा, श्री फखरूद्दीन खाॅन, श्री दर्शन दुबे, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री अजय चैहान, श्री योगेश धुर्वे, श्री धीरेन्द्र मिश्रा, श्री संतोष शाक्य, श्री सोनू शाक्य, श्री राकेश मरोठिया मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री हनीफ मंसूरी खाॅन द्वारा और आभार जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: