पणजी, 25 मई, गोवा की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन पर भाजपा की जीत के एक दिन बाद प्रदेश-आरएसएस के पूर्व प्रमुख व गोवा सुरक्षा मंच के प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने कहा कि मतदाता ‘‘आपराधिक और अनैतिक’’ व्यवहार वाले नेताओं का समर्थन करते प्रतीत होते हैं। वेलिंगकर पणजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के एतानासिओ मोंसेरात से हार गए हैं। मोंसेरात के खिलाफ बलात्कार के आरोप हैं। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के मार्च में निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। वेलिंगकर ने शुक्रवार को कहा कि इस चुनाव परिणाम से समाज को चिंता होनी चाहिए क्योंकि राजनीति में अनैतिकता और अपराधीकरण का प्रवेश हो गया है और मतदाता उसका साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम भी इस तरह के रुझान से चिंतित हैं।’’ वेलिंगकर ने कहा, ‘‘अब हम चकित हैं कि क्या समाज ने राजनीति में अनैतिक राजनीति का समर्थन करना शुरू कर दिया है? फिर तो यह चिंता की बात है।’’
शनिवार, 25 मई 2019
मतदाता कर रहे अपराधियों का समर्थन : वेलिंगकर
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें