बेगूसराय : अपराधियों द्वारा देर रात घर मे घुसकर एक औरत की हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मई 2019

बेगूसराय : अपराधियों द्वारा देर रात घर मे घुसकर एक औरत की हत्या

women-killed-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत में सदानंदपुर ढाला के पास एनएच 31 पर बसे पासवान जाती के एक महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी।ज्ञातव्य हो कि बड़ी बलिया निवासी बबलू पासवान प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है।और उसकी पत्नी निशा देवी उर्फ गुड़िया देवी अपने बच्चों के साथ अपने घर पर रहती थी।शुक्रिवार की रात्रि में दर्जनों की संख्या में आए बदमाश ने निशा देवी को सोए अवस्था में पिट-पिटकर बेरहमी से हत्या कर दी है।फिलहाल मौके पर बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।अब सवाल यह उठता है कि निशा देवी की तो हत्या कर दी गई है तो हत्या का कारण बताएगा कौन,पति भी बाहर ही रहता है।पुलिसप्रशासन कि लिये मामला बड़ा ही उलझा हुआ तो है परन्तु यह भी विश्वास है कि पुलिसप्रशासन घर ईमानदारी से काम करते हुए चाहेगी तो अपराधियों तक पहुँचना पुलिसप्रशासन के लिये कोई बड़ी बात नहीं है।अपराधी कितना ही बड़ा शातिर क्यों न हो पुलिस के पहुँच से बाहर नहीं हो सकता है।क्योंकि कानून के हाथ लम्बे होते हैं यह महज़ कहावत ही नहीं यथार्त भी है।

कोई टिप्पणी नहीं: