अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत में सदानंदपुर ढाला के पास एनएच 31 पर बसे पासवान जाती के एक महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी।ज्ञातव्य हो कि बड़ी बलिया निवासी बबलू पासवान प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है।और उसकी पत्नी निशा देवी उर्फ गुड़िया देवी अपने बच्चों के साथ अपने घर पर रहती थी।शुक्रिवार की रात्रि में दर्जनों की संख्या में आए बदमाश ने निशा देवी को सोए अवस्था में पिट-पिटकर बेरहमी से हत्या कर दी है।फिलहाल मौके पर बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।अब सवाल यह उठता है कि निशा देवी की तो हत्या कर दी गई है तो हत्या का कारण बताएगा कौन,पति भी बाहर ही रहता है।पुलिसप्रशासन कि लिये मामला बड़ा ही उलझा हुआ तो है परन्तु यह भी विश्वास है कि पुलिसप्रशासन घर ईमानदारी से काम करते हुए चाहेगी तो अपराधियों तक पहुँचना पुलिसप्रशासन के लिये कोई बड़ी बात नहीं है।अपराधी कितना ही बड़ा शातिर क्यों न हो पुलिस के पहुँच से बाहर नहीं हो सकता है।क्योंकि कानून के हाथ लम्बे होते हैं यह महज़ कहावत ही नहीं यथार्त भी है।
शुक्रवार, 24 मई 2019
बेगूसराय : अपराधियों द्वारा देर रात घर मे घुसकर एक औरत की हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें