अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज दिनांक 29 मई 2019 दिन के 11:00 बजे नीरज भवन प्रखंड बरौनी मे मुखिया संघ एवं कर्मचारी गण का कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें मुख्यमंत्री निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन की सीमा पर श्री सुनील कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संजीव कुमार जूनियर इंजीनियर ने योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा निम्नलिखित बातें पर विस्तारपूर्वक बल दिया। 1 दिनांक 1/6/ 2019 को संध्या 5:00 बजे कृषि के माध्यम से नीरज भवन में प्रधान सचिव बिहार सरकार के साथ मीटिंग होगी।2 दिनांक 1/6 /2019 से 29/6/ 2019 तक छुटे हुए मुख्यमंत्री विरजन योजना पेंशन के आवेदन आरटीपीएस प्रखंड बरौनी में ली जाएगी इसलिए जिन लोगों ने आवेदन नहीं जमा किया है वह आवेदन दिन के 11:00 बजे से 3:00 बजे तक जमा करवा दें।3 दिनांक 15/6/ 2019 से मुख्यमंत्री विरजन पेंशन योजना का 3 माह का राशि उसके खाता में जाएगा,4 दिनांक 15 2019 को आरटीपीएस आरटीपीएस देवना ग्राम पंचायत मोसादपुर में खोला जाएगा जहां ग्रामीणों का सभी प्रकार का आवेदन संग्रह दिया जाएगा दिनांक 15/6/2019 तक सभी वार्ड में नल जल योजना लाभुक के घर तक पहुंचाया जाएगा जिस पंचायत में पंचायत भवन है उसका मॉडिफिकेशन किया जाएगा एवं जिस पंचायत में पंचायत भवन नहीं है तो वहां के पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा इस कार्यशाला में मोहम्मद सलीम खान अध्यक्ष मुखिया संघ बरौनी श्री नवल किशोर राय मुखिया हाजीपुर उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मुखिया मल्हीपुर सचिव श्रीमती बीना देवी अमरपुर मुखिया कोषाध्यक्ष मुखिया संघ बरौनी राम चंद्र साहू मुखिया महना मनोज कुमार चौधरी मुखिया बभनगामा शोभा देवी मुखिया नूरपुर रीना देवी मुखिया बतौली अरविंद कुमार जय जय राम सहनी इत्यादि उपस्थित थे।
बुधवार, 29 मई 2019
बरौनी : मुखिया संघ एवं कर्मचारी गण का कार्यशाला आयोजन की बैठक सम्पन्न
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें