भोजपुरी के चरित्र अभिनेता रोहित सिंह मटरू के भाई विनोद सिंह का बीते दिनों पटना में निधन हो गया, जिसके बाद वे फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ कर ही पटना वापस लौट आये। मालूम हो कि अभी हाल ही में वे प्रदीप पांडे चिंटू स्टारर फिल्म ‘जय शंभू’ की शूटिंग नेपाल में कर रहे थे। लेकिन भाई के निधन की खबर सुनकर वे बेहद आहत हुए और शूटिंग बीच में ही छोड़ कर पटना चले आये। इसमें फिल्म ‘जय शंभू’ के प्रोड्यूसर – डायरेक्टर सोनू खत्री ने काठमांडू से पटना जाने में सहयोग किया। रोहित सिंह मटरू ने अपने भाई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे भाई मेरे पितातुल्य थे। उनसे मेरा गहरा लगाव था। मेरी जिंदगी में उनका स्थान बेहद अहम है। उनका जाना हमारे परिवार और खास कर मेरे लिए बड़ी क्षति है। उनके जाने से पूरा परिवार सदमे में है। ऐसे में मेरे लिए फिल्म की शूटिंग कर पाना आसान नहीं था। इसलिए मैं दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ रहना जरूरी समझा। मैं अपने भाई के लिए ईश्वर से कामना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आपको बता दें कि रोहित सिंह मटरू भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के वरसटाइल अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। अभी हाल ही में उनकी फिल्म राजतिलक भी आई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इतना ही नहीं थ्री इडियट फेम अभिनेता शरमन जोशी के साथ भी वे बॉलीवुड फिल्म काशी में नजर आ चुके हैं। वहीं, उनकी एक और बॉलीवुड फिल्म ‘क्रिकेट’ 17 सितबंर को रिलीज होने वाली है। वहीं, भोजपुरी में फिल्म ‘मेरी जंग’ जल्द रिलीज होने वाली है, जिसमें खेसारीलाल यादव मुख्य भूमिका में हैं।
शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

बिहार : भाई के निधन से आहत अभिनेता रोहित सिंह मटरू शूटिंग छोड़ लौटे घर
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
Newer Article
झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अगस्त
Older Article
अनुच्छेद 370 और 35A पर बोली अभिनेत्री अनारा, अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा कश्मीर
मुंबई : जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का सन्देश देती है फिल्म द सिक्रेट ऑफ देवकाली
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : ‘शौंकी सरदार’ में होगा गुरु रंधावा का एक्शन अवतार
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें