दुमका : लोगों को जोड़ने व उसके सिद्धान्तों को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य कर रहे संजयानन्द झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

demo-image

दुमका : लोगों को जोड़ने व उसके सिद्धान्तों को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य कर रहे संजयानन्द झा

%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258C%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B2
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता)  जरमुण्डी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ठेघाडीह, असवारी व खुट्हरि में दिन गुरुवार को बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न युवा व कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता तथा सामाजिक चेतना के संवाहक संजयानंद झा ने अपने समर्थकांे के साथ सघन दौरा कर पार्टी/ संगठन के प्रति लोगांे को जागरुक करते हुए सैकड़ों लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया। इतना ही नहीं, पार्टी के सिद्धान्तों व कार्यकलापों व सूबे में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं से लोगों को रुबरु कराने का काम भी किया। पार्टी सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता श्री झा ने दिन भर लोगों से लोगांे से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निदान की दिशा में अपने स्तर से संपन्न होने वाले कार्यों के प्रति लोगोें को दिलासा दिया। क्षेत्र के लोगों का कहना है जब से श्री झा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, पूरी प्रतिबद्धता व पारदर्शिता के साथ पार्टी व संगठन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। श्री झा के क्षेत्र भ्रमण से व केन्द्र व राज्य सरकार की धरातल पर चल रही तमाम तरह की योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगांे को प्राप्त हो पा रही है। ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएँ तथा उसे प्राप्त करने के तरीकों सहित उससे लाभान्वित होने के नुस्खे भी बताए। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति बोध भी कराया। श्री झा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के भ्रमण से ग्रामीणों मंे काफी प्रसन्नता है। ग्रामीणों का कहना है ऐसे बहुत कम नेता होते हैं जो अपना सुख-दुख छोड़ कर अधिकांश समय गाँव-गाँव  भ्रमण व लोगों के सुख-दुख को जानने, समझने में व्यतीत कर देते हैं। श्री झा के साथ प्रखंड अध्यक्ष उमाकांत मोदी, कोर कमेटी के सदस्य बालकृष्ण पांडेय, सहारा क्षेत्र के उपाध्यक्ष उमाशंकर शाह, छेदी दर्वे, लल्लन दर्वे,  कपूरचंद राय, सिकंदर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री झा का कहना है कुछ को मैं जोड़ता और जगाता हूँ, कुछ को आप जगाईये फिर देखिये भाजपा की ताकत और सगठन के काम करने के तरीके आपकी दिशा और दशा को ही बदल डालेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *