बेतिया (आर्यावर्त संवाददाता) । कई मायने में ऐतिहासिक रहा है बेतिया पल्ली। बेतिया पल्ली से बिशप,फादर,ब्रदर,सिस्टर,मदर आदि बने हैं। बेतिया की स्थापना काल से 275 सालों यहां के विश्व के अधिकांश क्षेत्रों में ठौर जमा लिए है. खैर, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय चर्च में चुप्पी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें अध्यात्मिक उपदेश देने के लिए कोलकाता निवासी फादर प्रदीप मंडल को आमंत्रित किया गया है । पल्ली पुरोहित का कहना है कि यह वर्ष बेतिया ख़्रीस्तीय समुदाय के लोगों के लिए एक विशेष वर्ष है, क्योंकि इस वर्ष बेतिया पल्ली की स्थापना का 275 वां जयंती वर्ष की शुरुआत हो रही है । 8 सितम्बर से शुरू होगा।बताते चले कि बेतिया पल्ली के संस्थापक फादर जोसेफ मरिया वरलीनी थे,जिन्होंने 1745 ईस्वी में बेतिया कलीसिया की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि 23,24 और 25 अगस्त को आयोजित इस प्रार्थना सभा में बेतिया पल्ली के ईसाई समुदाय के अलावे बेतिया धर्म प्रांत के दूसरे पल्लीयों जैसे चुहड़ी ,चखनी, चनपटिया दुसैंया व रामपुर इत्यादि पल्लीयों ने भी हर्षोल्लास के साथ इस प्रार्थना सभा में सम्मिलित होने आए हैं। फादर प्रदीप मंडल का कहना है कि अध्यात्म ही एकमात्र साधन है जो मनुष्य को संतोष के मार्ग पर ले जाता है ।बेतिया के पल्ली पुरोहित फादर सुशील ने कहा कि जो व्यक्ति इस पल्ली में रह चुके हैं और जो इस समय इस लोक में अब नहीं है हम उनके लिए विशेष प्रार्थना करें कि ईश्वर उनको अनंत शांति प्रदान करें। मौके पर जेम्स माइकल, राकेश डिक्रूज व एम प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शनिवार, 24 अगस्त 2019
बेतिया : चुप्पी प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें