अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है।नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में अपराधियों ने शख्स पर उस वक्त बम से हमला कर दिया जब नीतीश मेला देख कर घर लौट रहा था।घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। बता दें पहहारा का रहनेवाला नीतीश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला देखकर घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने युवक को घेर कर पीटना शुरू कर दिया।जब युवक भागने लगा तो अपराधियों ने पहले गोली चलाई और उसके बाद बम से भी हमला कर दिया।फायरिंग और बम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक अपराधी फरार हो गए. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने उसके घर पर चढ़कर गोलीबारी की थी और मारपीट की घटना को अजाम दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रविवार, 25 अगस्त 2019

बेगूसराय : अपराधियों का आतंक चरम पर प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें