दुमका : सेंधमारी कर रहे अपराधी को भीड़ ने पीट कर मार डाला, चार हिरासत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

demo-image

दुमका : सेंधमारी कर रहे अपराधी को भीड़ ने पीट कर मार डाला, चार हिरासत में

%25E0%25A4%25AD%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BC+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%259A%25E0%25A4%25A2%25E0%25A4%25BC%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A7%25E0%25A5%2580%252C+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B+%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%2588+%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE+-2
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  घर में घुसकर चोरी की नियत से की जा रही सेंधमारी के आरोप में ग्रामीण भीड़ ने पिट-पिट कर एक आरोपी की कर दी हत्या। यह घटना जिले के जरमुण्डी प्रखण्ड अन्तर्गत थाना तालझारी के ग्राम चिहुटिया की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की देर रात एक घर में सेधमारी करते हुए ग्रामीणों ने एक आरोपी को धर दबोचा तथा पिट-पिट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एस पी वाई एस रमेश ने कहा कि चिहुटिया स्थित ग्रामीण आनंद लाल मराण्डी के घर पर सेंधमारी का प्रयास कर रहे कुल चार अपराधियों में अपराधी भोला हाजरा भीड़ के हत्थे चढ़ गया तथा मारा गया। ग्रामीणों ने उसकी पिट-पिट कर हत्या कर दी। जिस समय सेंधमारी की घटना घटित हो रही थी कि उसी समय ग्रामीण जग गए और उपरोक्त चार में से एक का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। फिर क्या था, एक बड़ी भीड़ ने उसकी हत्या कर डाली। दिन गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम हेतु शव को दुमका भेज दिया गया। एस पी ने कहा घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुँची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया।  हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ जारी है। एसपी श्री रमेश ने कहा मृतक भोला हाजरा डकैती, आम्र्स एक्ट व अन्य कई मामलों का अभियुक्त रह चुका है। दुमका के कई थानों में उसके विरुद्ध मामला दर्ज है। कई मामले स्थानीय अदालत में उसके विरुद्ध विचाराधीन हैं। पंजाब पुलिस ने भी मृतक भोला हाजरा को एक मामले में रिमांड पर लिया था। इधर मृतक के पुत्र का कहना है कि उसके पिता निर्दोष थे। एक साजिश के साथ गाँववालों ने उनकी हत्या कर दी। मृतक के पुत्र का कहना है कि पिलाने के बहाने कुछ लोग उन्हें ले गए तथा उनकी हत्या कर दी। मामले की उच्चस्तरीय जांच की बात भी मृतक के पुत्र ने कहा। विदित हो माॅब लिंचिंग का मामला दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। भीड़ की शक्ल में लोग आरोपी की हत्या करने से चूकते नहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *