क्यूनेट जाकिर नाइक के लिए धन जुटाती थी : संगठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

क्यूनेट जाकिर नाइक के लिए धन जुटाती थी : संगठन

fund-for-zakir-naik
मुंबई, 21 अगस्त, धोखाधड़ी के पीड़ितों के एक संगठन ने बुधवार को यहां आरोप लगाया कि कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की आरोपी मार्केटिंग फर्म क्यूनेट विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के लिए धन जुटाने का काम करती थी। हालांकि कंपनी ने इस आरोप को खारिज किया है। आतंकवाद से संबंधित मामलों में भारतीय जांच एजेंसियों को नाइक की तलाश है और वह इस समय मलेशिया में रह रहा है। फाइनेंशियल फ्रॉड्स विक्टिम्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने यहां एक बयान में आरोप लगाया कि क्यूनेट का उपयोग नाइक के लिए ‘‘फंड-जुटाने वाले चैनल’’ के रूप में किया जाता था। इस बीच क्यूनेट ने देर रात जारी एक बयान में इस संगठन के आरोपों को खारिज किया है। क्यूनेट के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया) ऋषि चंडियोक ने कहा, ‘‘क्यूनेट या इसकी किसी भी संस्था का जाकिर नाइक से कोई लेना देना नहीं है...कोई भी संबंध नहीं है।’’ उन्होंने इस आरोप को दुष्प्रचार करार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: