इस्लामाबाद, 23 अगस्त, भारत के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कश्मीर की स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए पड़ोसी देश ‘‘फॉल्स फ्लैग’’ अभियान शुरू कर सकता है। अपने ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर में अफगानिस्तान के आतंकवादियों के प्रवेश करने का जिक्र किया और आरोप लगाया कि इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय नेतृत्व ध्यान भटकाने के लिए फॉल्स फ्लैग (बदनाम करने का) अभियान शुरू करने का प्रयास करेगा। खान ने कहा, ‘‘मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देना चाहता हूं कि पूरी संभावना है कि भारतीय नेतृत्व ध्यान भटकाने के लिए फॉल्स फ्लैग अभियान शुरू करने का प्रयास करेगा।’’ नयी दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लगातार बताता रहा है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करना भारत का अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान को सलाह दी कि वह हकीकत को स्वीकार करे।
शनिवार, 24 अगस्त 2019
कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भारत ‘फॉल्स फ्लैग’ अभियान शुरू करेगा : इमरान
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें