कांग्रेस का सम्मान समारोह आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के 2000 कार्यकर्ताओं ने लिया उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प
झाबुआ । आज स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ उक्त नियुक्तियां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता की अनुशंसा पर नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पिटोल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कान्हा गुडिया,जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर हैमचंद डामोर रूप सिंह डामोर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष पद पर साबिर फिटवेल को मनोनीत किया गया । सम्मान समारोह मैं समस्त कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया ।सम्मान समारोह मैं कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा की समस्त पदाधिकारी का सामंजस्य बनाकर कार्यकर्ताओं को महतो देकर उन्हें पार्टी को मजबूत करने की जवाबदारी सौंपे मध्य प्रदेश सरकार नित्य नई-नई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है जिससे आमजन लाभान्वित होंगे हमें भाजपा से कोई डरने की जरूरत नहीं आने वाले उपचुनाव में हमें एकजुट होकर भाजपा से दो दो हाथ करना है कांग्रेस उम्मीदवार को सेंट बहुमत से विजय श्री दिलाकर भाजपा को धूल चटा नी है वही शीघ्र ही जो किसान कर्ज माफी में रह गए हैं उन्हें भी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे भाजपा आमजन को भ्रमित करने में लगी हुई है हमें उससे सतर्क रहना जरूरी है।विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव मध्य प्रदेश की सरकार का चुनाव होगा हमें एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना है ।जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि हमें अभी से ही अपने अपने क्षेत्र में लामबंदी करना होगी मतदाता नामावली ओं का गहन मनन कर मतदाताओं से निरंतर संपर्क करते रहे समस्त कार्यकर्ताओं को उनकी जवाबदारी शीघ्र ही सौंप दी जाएगी । जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि हमें उपचुनाव निडर होकर लड़ना है सरकार अपनी है हमें कतई किसी से डरने की जरूरत नहीं है पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है हमें एकजुटता दिखानी होगी उपचुनाव को कांग्रेस के पक्ष में करने हेतु अभी से ही जुट जाएं पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने भी एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर ही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजई दिलाना हैसम्मान समारोह को विधायक बाल सिंह मीणा प्रदेश कांग्रेस सचिव पीडी अग्रवाल जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर कैलाश डामोर आशीष भूरिया बंटू अग्निहोत्री नगरपालिका अध्यक्षा मनु डोडिया र प्रकाश राका रमेश डोशी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुडिया विजय पांडे ने भी संबोधित किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र ठाकुर निर्भय सिंह देवल सिंह सुरेश समीर शंकर सिंह भूरिया मनीष व्यास साबिर फिटवेल गौरव सक्सेना हाजी अलीमुद्दीन सैयद गोपाल शर्मा रमेश मीणा मथियास भूरिया मनीष बघेल विलियम भाबोर विजय भाबर सायरा बानो विनय भाबर वसीम सैयद हर्ष जैन हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव जितेंद्र शाह मनोज शर्मा रशीद कुरेशी मालू डोडिया कालम शेख वरुण मकवाना जय मुनिया दिव्याश अमलियार एवं समस्त जिला पंचायत के प्रतिनिधि गण सरपंच गण पंच गण तड़वी गण सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव आशीष भूरिया ने व आभार प्रकट मथियास भूरिया ने प्रकट किया ।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन पर उन्हे स्मरण कर दी गई श्रद्धाजंलि
श्री गौर ने भाजपा संगठन के मार्गदर्शक के साथ ही उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- गुमानसिंह डामोर
झाबुआ । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह नर्मदा अस्पताल भोपाल में निधन होने का समाचार मिलते ही भारतीय जनता पार्टी सहित पूरे नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई । 89 वर्षीय बाबुलाल गौर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और मंगलवार शाम उनकी तबीयत और गंभीर हो गई थी और वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। श्री गौर के निधन पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य के कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बाबूलाल गौर भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीतने में सफल रहे थे। वे 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। बाबूलाल गौर 1974 में पहली बार एक उप-चुनाव के साथ निर्दलीय के तौर पर विधान सभा पहुंचे थे। वह मध्य प्रदेश विधान सभा में सितंबर 2002 से दिसंबर 2003 के बीच विपक्ष के नेता भी रहे। श्री डामोर ने उन्हे स्मरण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 2 जून 1930 को जन्में बाबूलाल गौर सक्रिय राजनीति में आने से पहले श्रमिकों के हित के लिए अनेक आंदोलनों में भाग लिया करते थे। उन्होंने जेपी आंदोलन में भी हिस्सा लिया और आपातकाल के दौरान करीब 19 महीने जेल में रहे। श्री डामोर ने अपने शोक सन्देश में कहा कि श्री गौर भाजपा संगठन के मार्गदर्शक के साथ ही उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे। जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने श्री बाबुलाल गौर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक दंबंग व्यक्तित्व के धनि थे तथा सात बार भोपाल से विधायक बनने का कीर्तिमान बनाया । वे सत्ता एवं संगठन दोनों में ही समान रूप से सम्माननीय व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते रहे है। बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति के काम करना उनका नैसर्गिक विशेषता रही है। विपक्षी दल भी उन्हे पूरे सम्मान के साथ आदर देते है । उनके महाप्रयाण से पार्टी में एक शून्य पैदा हो गया है जो भरा जाना मुश्किल है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओ दौलत भावसार, शैलेष दुबे, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया सहित सभी मंडल अध्यक्षों, सभी मोर्चो के पदाधिकारियों ने भी श्री गौर के निधन को एक अपुरणीय क्षति बताते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
पर्यावरण प्रेमी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री जैन को राष्ट्रपति पदक मिलने पर दी बधाईयां
झाबुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रहे महेशचंद्र जैन को पर्यावरण के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए गत दिनों भोपाल मे राष्ट्रपति पदक के नवाजे जाने पर जिले के पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों तथा पत्रकारों ,ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पेटलावद तहसील अध्यक्ष गोपाल चोयल, कीर्तिश जैन प्रदेश प्रभारी, प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, पवन नाहर, निलेश भानपुरिया, अलीअसगर बोहरा, अरविंद राठौर, गोपाल विश्वकर्मा संभागीय सचिव, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल, संजय व्यास, सुखलाल मेहसन सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता सुखराम कतिजा, हरिओम भारती, मनीष मोदी, वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र व्यास, दिलीप भंडारी, मनोज जानी, अनिल मुथा, विशाल व्यास, राजेश राठौड़, हरिश राठौर, पन्नालाल पाटीदार, विरेन्द्र भट्ट, मनोज पुरोहित आदि ने बधाईयां दी है।
डाट्स प्रोवाईटरों के समय पर भुगतान एवं जिला चिकित्सालय में खराब पड़े वाहनों का टीबी में इस्तेमाल हेतु जिला टीबी फोरम सीएमएचओ से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा
संपूर्ण देष में जिला टीबी फोरम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने सदस्यों को प्रषस्ति-पत्र प्रदान किए गए
झाबुआ। जिला टीबी फोरम की महत्वपूर्ण बैठक 20 अगस्त, मंगलवार दोपहर 2.30 बजे से स्थानीय चेतन्य मार्ग स्थित आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति कार्यालय पर संपन्न हुई। अध्यक्षता फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर एवं वरिष्ठ सदस्य बेनेडिक्ट डामोर ने की। इस अवसर पर तय किया गया कि जिले में डाॅट्स प्रोवाईडरों को पिछले कई महीनों से भुगतान नहीं होने एवं जिला चिकित्सालय में खराब पड़े वाहनों का मेनटेनेंस कर उसे टीबी वाहन के रूप में उपयोग में लिए जाने हेतु जिला टीबी फोरम इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन प्रस्तुत करेगा। बैठक के प्रारंभ में जानकारी देते हुए जिला टीबी फोरम सचिव रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि जिले में टीबी रोगियों के उपचार में आवष्यक सहयोग प्रदान करने वाले डाॅट्स प्रोवाईडरों को पिछले कई महीनों से भुगतान नहंी हुआ है। जिसके कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करने के साथ ऐसे में वे अपना कार्य में असक्षम साबित हो रहे है। इस संबंध में कई बार जिला क्षय एवं नियंत्रण अधिकारी को भी अवगत करवाने पर उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डाॅटस प्रोवाईडर टीबी मरीजों को समय पर गोली-दवाईयों का सेवन करने के साथ ही उन्हें आवष्यक मार्गदर्षन भी देते है, टीबी रोगियों को स्वस्थ करने की इस महत्वपूर्ण कड़ी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है, उन्हें समय पर भुगतान मिलेगा, तो अपना अच्छा कार्य अच्छे से कर सकेंगे।
खराब वाहन की मरम्मत कर टीबी में उपयोग के लिए चर्चा की जाएगी
जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. राठौर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के पीछे वर्तमान में कई वाहन खस्ताहाल में पड़े हुए है, स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर उनकी मरम्मत करवारकर टीबी वाहन के रूप में उपयोग लिया जाए। बैठक में तय किया गया कि उक्त दोनो मामलो में आगामी दिनों में जिला टीबी फोरम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया से मिलकर चर्चा करेगा एवं उन्हें एक ज्ञापन भी प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘आजाद’ के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. अरविन्द दातला ने भी अपने विचार रखे।
संपूर्ण देष में जिला टीबी फोरम झाबुआ का उत्कृष्ट कार्य
बैठक में जानकारी दी गई सीबीसीआई कार्ड द्वारा संचालित जिला टीबी फोरम सीबीसीआई कार्ड संस्था के सर्वे ंमें संपूर्ण देष में सबसे अच्छा कार्य कर रहा है। इस हेतु फोरम के सभी पदाधिकारी-सदस्य बधाई के पात्र है। सभी फोरम सदस्यों को अध्यक्ष एलएस डाॅ. राठौर, सचिव श्री वर्मा एवं वरिष्ठ सदस्य श्री डामोर द्वारा मिलकर अरूण डामोर, कमता मेड़ा, रवि बारिया, श्रीमती मंजु वर्मा, गीता मेड़ा, सचिन बामनिया आदि को प्रषस्ति-पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। अंत में आभार सचिव श्री वर्मा ने माना।
बाल श्रमिक के अभिभावक को बालक को स्कूल भेजने एवं नियोक्ता ंको भविष्य में कभी भी बाल श्रमिक नहीं रखने की दी कड़ी चेतावनी, जिला बाल कल्याण समिति की न्याय पीठ पर हुई सुनवाई
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) झाबुआ द्वारा बाल श्रमिक के विरोध में पिछले दिनों चलाए गए अभियान के अंतर्गत दर्ज एक प्रकरण में न्याय पीठ के कार्यालय पर बाल श्रमिक एवं उसके अभिभावक के साथ नियोक्ता उपस्थित हुए। प्रकरण की विवेचना बाल कल्याण समिति (न्याय खंडपीठ) की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना, सदस्यों में यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार, ममता तिवारी एवं चेतना सकलेचा की उपस्थिति में प्रकरण की सुनवाई हुई। दोनो पक्षों का पक्ष जानने के बाद समिति ने यह पाया कि बालक के माता-पिता बाहर मजदूरी पर जाने के कारण उसने अपनी स्कूल की छुट्टियों में बाल श्रमिक के रूप में कार्य किया। इस पर न्याय पीठ ने नियोक्ता को भविष्य में किसी भी बाल श्रमिक को अपने प्रतिष्ठान में कार्य ना करवाने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि आगामी समय में कोई बाल श्रमिक कार्य करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समिति ने उपस्थित अभिभावक, जिसमें उसके दादा को सख्त हिदायत दी कि वे अपने पौते को नियमित रूप से अध्ययन करने हेतु विद्यालय भेजे एवं उसकी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे। भविष्य में यदि उक्त बालक मजदूरी करता पाया तो अभिभावक के विरूद्ध भी कठोरी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय पर नियोक्ता एवं परिजनों ने स्वीकृति प्रदान की तथा भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने का संकल्प लिया। प्रकरण की सुनवाई के समय जिला बाल कल्याण समिति के प्रभारी चेतन्य तिवारी एवं चाईल्ड लाईन की काउंसलर खूषबू मोर्य भी उपस्थित थी।
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला आजाद साहित्य परिषद् ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों की मांगों एवं समस्याओं पर चिंतन हुआ
झाबुआ। जिला आजाद साहित्य परिषद् द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित पेंषनर कार्यालय पर वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 21 अगस्त, बुधवार दोपहर 3 बजे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित परिषद् के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों ने वरिष्ठ नागरिकों की मांगों-समस्याओं के संबंध में मनन-चिंतन किया एवं आवष्यक पहल करने हेतु भी निर्णय लिया। विचार गोष्ठी में जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी, अन्य पदाधिकारियों में पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, अरविन्द व्यास, नाथुलाल पाटीदार, वरिष्ठ साहित्यकार एमएल फुलपगारे, भागीरथ सतोगिया, रमेष बैरागी आदि ने भी अपने-अपने अमूल्य सुझावों एवं विचारों से वरिष्ठ नागरिक दिवस के महत्व को प्रतिपादित करने के साथ ही वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक परिदृष्य पर प्रकाष डाला। साथ ही आवष्यक मुद्दों पर पहल करने की भी बात कही। यह गोष्ठी करीब एक घंटे तक चली। संचालन आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया एवं अंत में आभार जयेन्द्र बैरागी ने माना।
धन से धमाल होता है और धर्म से कमाल होता है, धर्म भाव से किया जाता है -ः अष्ट प्रभावक नरेन्द सूरीष्वरजी, सियाणा (राजस्थान) के सुविधि सातम ग्रुप ने आचार्य श्री दर्षन-वंदन कर सियाणा पधारने की भावभरी विनती की
झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित पोषध शाला भवन में 21 अगस्त, बुधवार को सुबह आयोजित धर्मसभा में राजस्थान केसरी अष्ट प्रभावक परम् पूज्य आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने भक्तामर स्त्रोत की सातवी गाथा का विष्लेषण किया। जिसमें आचार्य देवेष ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘हे परमात्मा आपके स्तवन करने से आत्मा को अभूतपूर्व एवं अनूठे आनंद की प्राप्ति होती है’। अंधकार को जैसे सूर्य दूर करता है, वैसे ही आपका दर्षन कर्म रूपी अंधकार को दूर कर मनुष्य को सद्मार्ग पर ले जाता है। आचार्य श्रीजी ने आगे कहा कि कर्म शक्ति को पहचान कर आचार्य मानतुंग सूरीजी ने परमात्मा भक्ति की। धर्म की व्याख्या करते हुए आचार्य श्रीजी ने कहा कि धर्म बाजार में नहीं मिलता है, कपड़े की दुकान पर नहीं मिलता है, घर पर नहीं मिलता, आत्मा के अंदर से निकला हुआ धर्म तत्व है। कुमारपाल महाराजा और हेमचंद्राचार्य के दृष्टांत से आचार्य श्रीजी ने एक महत्वपूर्ण बात यही कि धन से धमाल होता है और धर्म से कमाल होता है। धर्म भाव से किया जाता है।
आचार्य श्रीजी से सियाणा (राजस्थान) पधारने हेतु विनती की
बुधवार को सियाणा (राजस्थान) से सियााणा सुविधि सातम ग्रुप ने आकर आचार्य श्रीजी के दर्षन-वंदन किए एवं धर्म सभा में आचार्य श्रीजी के मुखारविन्द से समुधर प्रवचनों का लाभ लिया। बाद आचार्य श्रीजी से पोष सुदी सप्तमी की भाव-भरी विनती की। ग्रुप की ओर से दीपककुमार ने अपनी विनंती प्रस्तुत की एवं कहा कि सियाणा आप आचार्य देवेष की जन्म स्थली है, इसलिए आप जरूर सियाणा पधारे और हमे धर्म लाभ प्रदान करे।
श्रेयांष नाहटा परिवार ने लिया प्रभावना का लाभ
धर्मसभा का संचालन श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी ने किया। धर्मसभा बाद दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी की आरती का लाभ सियाणा सुविधि सातम ग्रुप ने लिया। लिमड़ी (गुजरात) से पधारे श्रेयांषकुमार सुजानमल नाहटा परिवर ने प्रभावना का लाभ लिया। श्री भक्तामर महातप के तपस्वियों के एकासने का लाभ कांतिलाल, जितेन्द्रकुमार, भूपेन्द्र बाबेल परिवार ने लेते हुए दोपहर में सभी तपस्वियों को एकासने करवाए।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर तीन दिवस का राजकीय शोक
झाबुआ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के कारण राज्य शासन द्वारा तीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक अवधि में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। इस अवधि में समारोह आयोजित नही किए जायेगे।
लोक सेवा केन्द्र रानापुर एवं झाबुआ पर 15-15 हजार अर्थदण्ड अधिरोपित कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने अनियमितता के चलते की कार्यवाही
झाबुआ । लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 के तहत संचालित लोक सेवा केन्द्रो पर व्याप्त अनियमितताओ और निर्देषो का पालन नही करने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लोक सेवा केन्द्र रानापुर एवं लोक सेवा केन्द्र झाबुआ पर 15000-15000 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया है, और सुधार के लियंे चेतावनी दी गई है। बार बार सूचना देने कें बावजूद और समय-समय पर प्राप्त लोक सेवा अभिकरण के निर्देषो जैसे समय पे केंन्द्रो का न खुलना, आधार कार्ड बनाने मे लापरवाही, व्हाट्सअप रिपार्ट प्रदान नही करना, समग्र आईडी इत्यादि का पालन नही होने पर, और षनिवार वर्किग डे के दिन भी लोक सेवा केन्द्र बंद पाये जाने से आवेदको को अनावष्यक रूप से परेषानी का सामना करना पड रहा था। इस कारण जिला दण्डाअधिकारी द्वारा लोक सेवा केन्द्र संचालक रानापुर एवं झाबुआ पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई।
प्रेक्षक श्री अनंनत नारायण अरोरा 22 अगस्त तक जिले के भ्रमण पर रहेगे
झाबुआ । नगरीय निकायो के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2019 की कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले के लिए श्री अनंनत नारायण अरोरा प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। प्रेक्षक श्री अरोरा झाबुआ पहुच गये है। प्रेक्षक श्री अरोरा 22 अगस्त तक जिले के भ्रमण पर रहेगे। आम नागरिक अपनी समस्याओ के संबंध में पे्रक्षक को उनके दूरभाष क्रमाक 9425134261 पर अवगत करा सकते है। साथ ही प्रेक्षक से स्थानीय सर्किट हाउस झाबुआ में संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें