रापी गाड कर गुप्ता घाटी पर फिर हुई लुट कि वारदात इलाज के लिए जा रहे साग्या सरपंच व परिवार को मारपीट के बाद लुटा
पारा। यहां से करिब 4 किमी दूर पारा- झाबुआ मार्ग पर गुप्ता घाटी पर एक बार फिर से अज्ञात बदमाशो ने लुट कि वारदात को अंजाम दिया व लाख रुपए कि नकदी सहीत चांदी कि रकम भी लेगए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने इलाज के लिए ग्राम तेजारीया से अहमदाबाद की ओर जा रहे साग्या सरपंच ठाकुर सिह सैंगर व पूरे परिवार को अज्ञात बदमाशो ने लुट लिया । लूट का शिकार हुए सरपंच ठाकुर सिंह सेंगर के भाई उड़नसिंह सेंगर ने बताया कि रात में करीब 1.40 पर साग्या से निकलने के बाद 2.20 पर हम फतिपुरा व छापरी फाटे के बिच पहुंचे और हमारी तूफान जीप पंचर हो गई। हम गाड़ी से उतरे ही थे कि 10 से 12 बदमाशों ने हमे घेर लिया। इसके बाद उन्होंने सबके साथ मारपीट करते हुवे लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उडनसिह से दो हजार रुपए ,ठाकुरसिह कि पत्नि हतरीबाई के बेग मे इलाज के लिए रखे एक लाख रुपए व मोबाईल, लडकि प्यारी बाई से एटीएम सहीत ड्रायवर मुकेश के पास से पांच सो रुपए व चांदी का 250 ग्राम वजनी कड़े की लूट की। घटना के बाद उड़न सिंह ने पारा चैकी प्रभारी रमेश कोली को घटना का विवरण बताया। कुछ ही देर में चैकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। पारा चैकी प्रभारी ने भी घटना कि जानकारी देते बताया कि बदमाशों ने पत्थर नुमा रापी को मिट्टी मे गाड़ कर घटना को अंजाम दिया व पहिया बदलते समय मारपीट कर भाग निकले। गुरुवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने घटना स्थल पर पहुच कर घटना कि जानकारी ली व स्टाफ को बदमाशों को शीघ्र पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मोके पर फिगर प्रिंट एक्स्पर्ट व डाॅग स्क्वाॅड टिम भी पहुची लुट कि वारदात का सुराग लगाने कि कोशीश कि। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे लेलिया हे व सिघ्र ही अपराधीयो को पकडने कि बात कही। ज्ञात हे कि गत मार्च माह मे भी इसी स्थान पर पारा निवासी झाबुआ के सी ए ओम प्रकाश प्रजापत के साथ भी इस तरह कि वारदात हो चुकि हे। जिसके अपराधी अभी भी पुलिस कि गिरफत से दुर हे। क्षेत्र मे इस तरह कि कुछ माह के अंतराल के बाद दुसरी वारदात होने से क्षेत्र के नागरीको मे भय व्याप्त हे।
6 से 10 सितंबर के बीच रोटरी क्लब ‘मेन’ का होगा अधिष्ठापन समारोह, शासकीय कन्या उमा विद्यालय रामा में लगाई जाएगी सेनेट्री नेपकीन मषीन, रोटरी क्लब ‘मेन’ की बेठक संपन्न
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ की बैठक 21 अगस्त, बुधवार रात 8.30 बजे से स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में संपन्न हुई। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. हिमांषु त्रिवेदी एवं सचिव रो. मनोज अरोरा ने की। वहीं इस अवसर पर विषेष रूप से रोटरी इंटरनेषनल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से चार बिंदुओं रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा संचालित किए जा रहे रो. सुनिता बसंल फिजियोथैरापी सेंटर के नियमित संचालन हेतु अतिषीघ्र स्थायी फिजियोथैरापिस्ट की नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी करने एवं स्थायी नियुक्ति किए जाने, रोटरी क्लब ‘मेन’ के नए सत्र के पदाधिकारियों का अधिष्ठापन समारोह आगामी 6 से 10 सितंबर के बीच किए जाने, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर को आमंत्रित करने के साथ, जिला चिकित्सालय में रोटरी क्लब द्वारा प्रदत्त डायलोसिस मषीन का नियमित उपयोग एवं इस हेतु रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग से आवष्यक चर्चा करना तया किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा पूर्व में शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या उमा विद्यालय झाबुआ में सेनेट्री नेपकीन मषीन लगाने के साथ ही आगामी दिनों में एक अन्य सेनेट्री नेपकीन मषीन शासकीय कन्या उमा विद्यालय रामा में भी लगाई जाएगी। बैठक में इन मुद्दों को लेकर युवा रोटेरियन कार्तिक नीमा, यषिल शाह, पंकज जैन (कर्नावट), मनोज पाठक एवं मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में आभार रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव मनोज अरोरा ने माना।
नातन संस्कृति को कायम रखने के लिए इस तरह के आयोजन स्कूलों में होते रहना अत्यंत जरूरी -ः मनीष कुमट
स्कूली छात्र-छात्राओं को श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता के बारे में करवाया रूबरू, महाभारत के किरदार पर बनाएं गए एक से बढ़कर एक चित्र
झाबुआ। मानस एक्टीवीटी एकेडमी स्कुल झकनावदा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में कई रंगारंग आयोजन किए गए। गुरूवार को प्रातः विद्यालय में समस्त छात्र-छात्राएं फेन्सी डेªस में राधा, श्री-कृष्ण, गोपियां, सुदामा, पांच पाण्डव के रूप में नजर आए। स्कूल स्टाप द्वारा मटकी फोड़ भी का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्कान लछेटा, अरूण गरवाल एवं हर्षराज राठौड़ ने कन्हा बनकर मटकी फोडकर विजेता घोषित हुए। दुसरे चरण में स्कूल में चित्रकला एवं फेन्सी डेªस आयोजन के पूर्व पधारे मुख्य अतिथि ज्ञानमल भांगू, आॅल मिडीया जर्नलिस्ट सोषल वेलफेयर एसोसिएषन के जिला संयोजक शैतानमल कुमट व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट एवं बबलु मांडोत का स्कूल स्टाॅफ द्वारा पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया। बाद आयोजन को आगे बढ़ाते हुए फंेसी डेªस रखा गय। साथ ही कान्हा के भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा-सुषीलकुमार जैन ने समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को श्री कृष्ण व सुदामा की दोस्ती क्या थी, राधा कृष्ण का क्या रिष्ता था। कान्हा को क्या प्रिय था व कान्हा को कौन सा पेड प्रिय था जिसके नीचे वह बैठकर अक्सर बांसुरी बजाते थे, आदि से नन्हे बच्चो को रूबरू करवाया।
स्कूली बच्चों को धर्म के मार्ग पर भी जोड़ने की आवष्यकता
आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट ने अपने उद्बोधन में बच्चो कहा कि आपको मोबाईल सेदूर रहना चाहिए एवं कहा कि स्कूल में जो नित नए आयोजन कर बच्चो को धर्म व सोष्यल एक्टीवीटी से जोडा जा रहा है, वह सराहनिय है एवं स्कुल स्टाॅफ द्वारा जो बच्चो को भगवान के चरित्र के बारे में आयोजन कर रूबरू करवाया जा रहा है, उसके लिए स्कूल स्टाॅफ प्रसंषनीय है, क्योकि आज की जनरेषन को इन चीजो का ज्ञान बहुत कम होता है। यदि इस प्रकार आयोजन होते रहेगे तो कही न कही बच्चो में धर्म के प्रति अलख जगी रहेगी एवं धर्म का ज्ञान प्राप्त होता रहेगा।
यह रहे विजेता
चित्रकला में अरिहंत कुमट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रोषन बर्फा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क. सुरभि चैहान व समस्त षिक्षक स्टाॅफ के सहयोग की बनाई गई श्री कृष्ण की रांगोली प्रथम रहीं। फेन्सी डेªस में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले उदय राठौड़, अक्षित बघेल, वीरा मांडोत, इषिका देवड़ा, अरिहंत कुमट, आरूषी राठौर, श्रुति लछेटा, कार्तिक पडियार, जयश्री सोनी, कुमकुम, मुस्कान, रोषन को उपस्थित अतिथियो द्वारा पारितोषिक भेट कर पुरस्कृत किया गया। जिसके बाद स्कुूल टीचर स्टाॅफ द्वारा महाभारत व श्रीकृष्ण के चरित्र पर बनाए गए चित्रो का अतिथीयो ने अवलोकन किया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कुल प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन, मोना जैन कु. आयुषी बैरागी,, सुरभि चैहान, षिवानी सोनी, दर्षना जैन, मनोजबाला बैरागी, कविता हामड़, षिल्पा सोनी, धर्मेन्द्र कुमावत आदि उपस्थित थे। आयोजन के बीच षिवानी सोनी ने अपनी मधुर आवाज में ‘सावली सूरत पर मोहन दिल दिवाना हो गया’ प्रस्तुत कर सभी बच्चो को काफी आनंदित किया।
झाबुआ के राजवाड़ा पर शुभ मुर्हुत में बांधी गई 30 फिट ऊंची दही-हांडी, 23 अगस्त रात 8 बजे से दही-हांडी फोड़ का होगा आयोजन
झाबुआ। शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा 22 अगस्त, रात 8 बजे से दही-हांडी ुफोड़ का आयोजन किया जाएगा। रात 8 बजे से इंदौर के साबिर शाह मिमीक्री आर्टिस्ट लोगों का मनोरंजन करेंगे। बाद 9 बजे से दही-हांडी फोड प्रतियोगिता आरंभ होगी। आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग राजवाड़ा पर एकत्रित होंगे। 21 अगस्त, गुरूवार को दोपहर 11 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा ढोल-धमाकों के बीच पूजन के साथ दही-हांडी को 30 फिट ऊंचा बांधा गया। इस दौरान आलकी की पालकी .... जय कन्हैयालाल की ..., जय श्री कृष्ण के जमकर जयकारे भी लगाए गए। दही-हांडी की पूजन विधि-विधान से युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं जैमिनी शुक्ला ने संपन्न करवाई। दही-हांडी के दोनो ओर रस्सी पर ब्लूनस और रंग-बिरंगी पन्नीया बांधकर जयघोष के साथ उसे ऊपर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष जेवियर मेड़ा, महासचिव चंदर चंदेल, संरक्षक यषवंत भंडारी, मनोहरलाल मोदी, अजय रामावत, अषोक शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं अजय पंवार, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, हरिष शाह लालाभाई, पंकज जैन मोगरा, रविराजसिंह राठौर, राजेष डामोर, कोषाध्यक्ष एचसी टेलर, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, पं. विष्णु व्यास, रोटरी क्लब आजाद से अजय शर्मा, रविन्द्र चैहान आदि द्वारा किया। रस्सी से दोनो सिरों से हांडी को 30 फिट ऊंचा कर दोनो सिरों से बंाधा गया।
11 हजार रू. रहेगा प्रथम पुरस्कार
समिति के कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते बताया कि आयोजनस्थल पर दही-हांडी फोड़ को देखने के लिए जहां 2 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। साथ ही छतरी चैक पर भव्य मंच का निर्माण के साथ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11 हजार रू. रखा गया है। दही-हांडी फोड़ने के लिए कुल 16 अवसर रखे गए है। आयोजन स्थल पर पुलिस सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के साथ के साथ थाना प्रभारी तथा यातायात पुलिस झाबुआ को भी पत्र लिखकर सूचित करने के साथ ही पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान पैलेस गार्डन, छोटा तालाब के समीप, आजाद चैक, सेल्टेक्स आॅफिस प्रांगण और काॅलेज मार्ग पर आजाद वाटिका पर तय किया गया है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की महिला जिला इकाई ने बाल संप्रेक्षण गृह में मनाया रक्षाबंधन एवं मिलन समारोह
बाल बंदियों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें सद्मार्ग पर चलने एवं अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया
झाबुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की नवगठित महिला जिला इकाई द्वारा 21 अगस्त, बुधवार को रक्षाबंधन एवं मिलन समारोह का आयोजन बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ में किया गया। शुभारंभ कन्या से रक्षासूत्र बंधवाकर हुआ। बाद इकाई की महिला पदाधिकारी एवं सदस्याओं ने बाल बंदियों को कतारबद्ध बिठाकर उन्हें रक्षासूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया। पश्चात् सभी बालकों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी महिलाओं के चरण स्पर्ष किए। सभी बहनों ने बालकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्षीवाद दिया। कार्यक्रम में अभा क्षत्रिय महासंघ की सभी महिलाओं ने अपनी एकजुटता का परिचय भी दिया। अपने उद्बोधन एवं आर्षीवचन में अभा क्षत्रिय महासंघ की महिला जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने सभी बालकों से बाल संप्रेक्षण गृह में रहते हुए एवं यहां से छूटने के बाद सद्मार्ग पर चलने एवं निरंतर अच्छे कार्य करने रहने की समझाईष दी।
यह रहीं उपस्थित
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उषा पंवार, सचिव सोनिका सिसौदिया, कोषाध्यक्ष रेणु कछावा, ंगठन मंत्री हंसा झाला एवं देवकन्या सोनगरा, वार्ड क्र. 17 की अध्यक्ष निहारिका परमार, सारिका राठौर, प्रतिभा पंवार, रिंकू सिसौदिया, रिचा पंवार, दीपिका चैहान, पूजा एवं पिंकी जादौन, जया झाला, कुंवरजी झाला के साथ नरेन्द्रसिंह राठौर, रविराजसिंह राठौर आदि भी उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने द्वितीय मासिक बैठक में अन्य पदों पर भी चयन कर नियुक्तियां किए जाने की बात कहीं।
85 वें सार्वजनिक गणेषोत्सव के आयोजन की बैठक में रूपरेखा तय की गई
विराट कवि सम्मेलन, ऐतिहासिक नाटक, प्रष्नमंच एवं चलित झांकिया रहेगी आकर्षण का केन्द्र
झाबुआ । साम्प्रदायिक सौहार्द्रता के साथ बुधवार रात्री में राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में सार्वजनिक गणेश मंडल झाबुआ की बैठक का आयोजन मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद अग्निहौत्री एवं महासचिव नानालाल कोठारी की उपस्थिति में किया गया । आगामी 2 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित होने वाले 85 वें गणेशोत्सव के 11 दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श कर 11 दिनों तक रंगा रंग,धार्मिक,सांस्कृतिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों की रूप रेखा को अन्तिम रूप दिया गया । बैठक में नगर के सभी वर्गो के लोगों ने भाग लेकर अपने सुझावो से अवगत कराया । बैठक में नीरजसिंह राठौर, बालमुकुंदसिंह चैहान, राजेन्द्रकुमार सोनी, हर्ष भट्ट, सौभाग्यसिंह चैहान, जितेन्द्र शाह, सुनिल चैहान, भागवत शुक्ला, रविराजसिंह चैहान,निरजंनसिंह चैहान, लालसिंह चैहान, ऋतुराजसिंह राठौर, जनार्दन शुक्ला, पण्डित घनश्याम बैरागी, रामगोपाल सोनगरा, समीउद्दीन शेख, नवाबखान, मनीष त्रिवेदी, धर्मेन्द्र मालवीय, सहित बडी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया । व्यापक विचार विमर्श के बाद तय किये गये कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महा सचिव नानालाल कोठारी ने बताया कि 2 सितम्बर सोमवार को गणेश चतुर्थी पर प्रातः 10 बजे गणेशजी की प्रतिष्ठा के लिये भव्य चल समारोह आयोजित किया जावेगा,दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं महामंगल आरती कर प्रसादी का वितरण होगा तथा रात्री में 8 बजे से श्री गणेश पुराण का वाचन आचार्य जैमिनी शुक्ला द्वारा होगा । 3 सितम्बर मंगलवार को रात्री 8 बजे से सुंदरकांड पाठ, 4 सितम्बर बुधवार को गायत्री पूजन पाठ एवं दीप यज्ञ होगा, 5 सितम्बर गुरूवार को श्री सरस्वतीनंदन स्वामी गुरूद्वारा थांदला मंडल द्वारा संगीतमय भजन संध्या सत्यनारायण मंदिर पर होगी,। 6 सितंबर शुक्रवार को बहु प्रतिक्षित प्रश्नमंच का आयोजन पैलेस गार्डन में मनीष त्रिवेदी एवं सौभाग्यसिंह चैहान द्वारा रात्री 8 बजे किया जावेगा जिसमें नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ ं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामान्यज्ञान पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिये जावेगें । 7 सितम्बर शनिवार को उद्योगपति बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु एवं सुरेशचन्द्र जैन पप्पु सेठ के सौजन्य से पैलेस गार्डन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन नीरजसिंह राठौर के मार्गदर्शन में होगा । 8 सितम्बर रविवार को रंगा रंगा कार्यक्रम झाबुआ डांस का आयोजन रात्री 8 बजे से पैलेस गार्डन पर होगा । 9 सितम्बर सोमवार को श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर बजरंग बाण का आयोजन किया जावेगा । 10 सितम्बर मंगलवार को मोहर्रम दर्शन का आयोजन होगा । 11 सितम्बर बुधवार को पैलेस गार्डन में रात्री 8 बजे रंग उत्सव उज्जैन की प्रस्तुति ऐतिहासिक नाटक तारीख गवाह को अभिनव आयोजन किया जावेगा । श्री कोठारी के अनुसार 12 सितम्बर गुरूवार अनन्त चतुर्दर्शी के पावन अवसर पर दोपहर में मंदिर परिसर में महायज्ञ होगा तथा सायंकाल 5 बजे से गणेश विसर्जन के तहत चलित झांकिया, अखाडो, आतिशबाजी के साथ नगर में जुलुस आयोजित किया जावेगा इसके पूर्व श्री गणेशजी के पूजन, आरती, प्रसादी का भी आयोजन होगा । सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिये समितियों का गठन किया जाकर उन्हे जिम्मेवारिया सौपी गई है। मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त बुधवार को सायंकाल 7-30 बजे से पैलेस गार्डन में सार्वजनिक गणेश मंडल की अन्तिम बैठक का आयोजन होगा इसी दिन गणेश मंडल के सभी सदस्यों एवं गणमान्यजनों द्वारा गणेशोत्सव कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन एवं लोकार्पण किया जावेगा । उन्होने नगरवासियों उक्त बैठक में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों एवं सहयोग प्रदान कर नगर की गरीमा के अनुरूप इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें । बैठक के अंत में सभी सदस्यों द्वारा प्रसिद्ध वालीवुड संगीतकार खय्याम एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर के निधन पर उन्हे दो मिनट का मोैन रख का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
आजीविका परियोजना के समूहो के अध्यक्षो से एमडी ट्राईफेड श्री कृष्णा ने की मुलाकात
झाबुआ । जिले में आजीविका परियोजना के माध्यम से बनाये गये स्वयं सहायता समूह द्वारा की जाने वाली गतिविधियो को और अधिक विकासोन्मुखी बनाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के लिए ट्राइफेड के एमडी श्री प्रवीण कृष्णा सीनियर आईएएस ने आज जिले के विकासषील स्वयं सहायता समूहो के अध्यक्षो के साथ गेल रेस्ट हाउस झाबुआ में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसडीएम झाबुआ श्री खराडी, आजीविका परियोजना के प्रभारी अधिकारी श्री विषाल राय, परियोजना संचालक आत्मा श्री त्रिवेदी सहित स्वयं सहायता समूहो की अध्यक्ष उपस्थित थी। कलेक्टर श्री सिपाहा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रो में कडी मेहनत कर विकास कर क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाने वाले स्वयं सहायता समूहो की जानकारी एमडी श्री कृष्णा को दी। उन्होने जिले में परंपरागत आभूषण, गुडिया, वस्त्र, साडी, मिट्टी के कलात्मक बर्तन इत्यादी का निर्माण कर व्यवसाय करने वाले समूहो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए व्यवसाय करने वाले समूह की महिलाओ से परिचय करवाया। साथ ही जिले की पहचान आदिवासी झुलडी के व्यवसाय को आजीविका परियोजना के माध्यम से आगे बढाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना भी बताई। एमडी श्री कृष्णा ने व्यवसाय करने वाली महिलाओ से उनके अनुभव साझा किये एवं उनके विकास के बारे में उनसे पूछा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने श्री कृष्णा का जिले की पहचान परंपरागत आदिवासी झुलडी पहना कर स्वागत किया।
मीडिया एडवोकेसी 24 अगस्त को
झाबुआ । वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 अगस्त 2019 को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के कक्ष में जिला स्तरीय मीडिया एडवोकेसी का आयोजन किया जा रहा है।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको द्वारा हरी एवं सफेद सुचियो के प्रोसेस फलो के संबध में एमपी आनलाईन द्वारा तैयार किये गये मार्गदर्षी निर्देषो के अनुरूप कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जारी आदेषानुसार केन्द्रीय सहकारी बैंक मुख्य षाखा झाबुआ के लिए श्री राषि श्रीवास्तव सहा. कृषि यंत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कल्याणपुरा के लिए डाॅ. अमित कुमार दोहरे व्हीएएस पषु चिकित्सा अधिकारी, रामा के लिए श्री एलएस चारेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी, पारा के लिए श्री नीलम मेडा एसडीओ जल संसाधन विभाग, रानापुर के लिए डाॅ. केएल डामोर उप संचालक पषु चिकित्सा झाबुआ, थांदला के लिए श्री जीएस देवल सहा. भू. संरक्षण अधिकारी, पेटलावद के लिए श्री विजय ंिसंह सहायक संचालक उद्यानिकी, सांरगी के लिए श्री देवेन्द्र डावर एसडीओ जल संसाधन विभाग, बामनिया के लिए जगदीष सोनी सहायक यंत्री, झकनावदा के लिए श्री यूसी भाटी सहायक यंत्री मत्स्य पालन विभाग, रायपुरिया के लिए श्री धीरज जामोद सहा. यंत्री जल संसाधन विभाग, मेघनगर के लिए श्री अजय चैहान महिला बाल विकास अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को नोडल बनाया गया है। नोडल अधिकारी केवल उन प्रकरणो का परीक्षण करेगे, जिनमें आधार प्रमाणीकरण नही हो सके है। जिन प्रकरणो में ऋण खाते का आधार प्रमाणीकरण किया जा चुका है, उसमें पुनः आधार प्रमाणीकरण की आवष्यकता नही है तथा ऐसे प्रकरणो को सहकारी बैंक के ब्रांच मेनेजर द्वारा प्रदत्त ेमबनतमक सवहपद में पोर्टल पर ऋण खाते के अभिलेखोे से पंच किये गये डाटा का प्रमाणीकरण कर पोर्टल पर ेनउपज कर सकेगे। उच वदसपदम द्वारा इस संबंध में पृथक-पृथक सूचिया प्रदर्षित की जावेगी। प्रकरणो के प्रमाणीकरण में नोडल अधिकारी केवल बैंक के रिकार्ड मे दर्ज आधार कार्ड नंबर, हीतग्राही द्वारा दर्ज आधार कार्ड में खाता धारक का नाम, पिता/पति का नाम, आधार क्रमाक, आधार प्रमाणीकरण की स्थिति का सत्यापन करेगे।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में स्टेंण्ंिडग कमेटी की बैठक सम्पन्न
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में नगरीय निकाय की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रक्षेक श्री अनंनत नारायण अरोरा ने की। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधिक्षक श्री विनीत जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मन्नु डोडियार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, एसडीएम पेटलावद श्री मालवीय, राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक मंे प्रक्षेक श्री अरोरा ने समिति सदस्यो को निर्वाचन नामावली के पूनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्य में सहयोग करने हेतु कहा। मतदाता सूची का पुनरीक्षण षुद्वता के साथ करवाये। किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची में जुडने से छूटना नही चाहिए मृत व्यक्तियो के नाम मतदाता सूची से काटवाये, कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ/बीएलओ सुपरवाजर की जानकारी दे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। ऐसे मतदाता जिनके मतदाता परिचय पत्र ब्लेक/व्हाईट है। उनके फोटो परिचय पत्र पर रंगीन फोटों लगाकर रंगीन एपिक कार्ड बनाये जाने है। अतः अपने क्षेत्र के ऐसे सभी मतदाताओ के रंगीन परिचय पत्र बनवाने में सहयोग करे। ऐसे नये मतदाता जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके है,उनके नाम सूची में जुडवाये। विधानसभा में 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओ का सत्यापन करवा ले।
16 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ । जिले के तहसील रामा मे रहने वाली मोनिका पिता लाला,निवासी ग्राम कागलखो, मोहन पिता भुरसिंह निवासी ग्राम झुमका, दुर्गेष पिता तोलिया निवासी ग्राम साड, आषिष पिता कालिया निवासी ग्राम कुषलपुरा तहसील झाबुआ की पानी मे डुबने से मृत्यु हो जाने पर मृतको के वैध वारिसो में मोनिका के पिता श्री लाला, मोहन के पिता श्री भुरसिंह, दुर्गेष के पिता तोलिया, आषीष के पिता श्री कालिया को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भुगतान की जाएगी।
उबेराव सचिव रमेष सिंगाड निलंबित
झाबुआ । श्री रमेष सिंगाड पंचायत सचिव ग्राम पंचायत उबेराव जनपद पंचायत रानापुर को अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने, बिना अनुमति एवं सूचना के समीक्षा बैठको में अनुपस्थित रहने तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओ में पर्याप्त रूचि न लेने के फलस्वरूप मध्यप्रदेष पंचायत सेवा (अनुषासन तथा अपील) नियम 2011 के प्रावधान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रानापुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिंगाड को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
केवीके झाबुआ के वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा प्रगतिषील किसान बालाराम पाटीदार का विष्वविद्यालय द्वारा सम्मान
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. आईएस तोमर को उत्कृष्ट प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार एवं जिले के प्रगतिषील किसान श्री बालाराम पाटीदार ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद को उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय के 11 वें स्थापना दिवस (19 अगस्त 2019) के अवसर पर उनके द्वारा जिले के किसानो के विकास के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया। विष्वविद्यालय के स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. अरविन्द कुमार, कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विष्वविद्यालय झांसी, विषिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रणवीर सिंह जाटव, प्रमण्डल सदस्य एवं विधायक, गोहद विधानसभा क्षेत्र, श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, प्रमण्डल संदस्य एवं विधायक, अटेर विधानसभा क्षेत्र एवं श्री मुन्ना लाल गोयल, प्रमण्डल सदस्य एवं विधायक, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय के कुलपति प्रा. एस कोटेष्वर राव ने की। उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारो के लिए वैज्ञानिको का चयन उनके द्वारा विगत तीन वर्षा में अपने-अपने क्षेत्र में किसानो के विकास के लिए किये गए कार्यो नवीनतम तकनीको के प्रसार नवाचार एवं क्षेत्र के लिए उपयोगी नवीनतम तकनीको को किसानो में लोकप्रिय करने किसानो की आय में वृद्वि के लिए आदर्ष माडल बनाना व उसका विस्तार करने के आधार पर वैज्ञानिको का चयन किया गया। इसी प्रकार विगत तीन वर्षो में किसान द्वारा नई तकनीको को अपनाने कृषि लागत में कमी कर अधिक उत्पादन लेने व जल संरक्षण तकनीको को अपनाने व मृदा स्वास्थ्य बनाये रखते हुए कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के साथ आसपास के किसानो को प्रेरित करने के कार्यो के मापदण्ड के आधार पर किसान श्री बालाराम पाटीदार का चयन कर पुरस्कार दिया गया।
ई-आफिस प्रणाली के लिए ईमेल आईडी बनाना सुनिष्चित करे
झाबुआ । झाबुआ मे ई-आफिस प्रणाली लागू किये जाने के संबंध में दिषा निर्देष दिये गए थे। जिसके अन्तर्गत सभी अधिकारियो/कर्मचारी की ई-मेल आईडी बनायी जानी है, जिन विभागो के अधिकारी/कर्मचारियो ने अभी तक ईमेल आईडी नही बनवाई है,वो ईमेल आईडी बनाना सुनिष्चित करे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा टीएल मीटिग में समीक्षा की जाएगी।
एमपी वनमित्र साॅफ्टवेयर प्रषिक्षण 26 अगस्त तक आज पेटलावद में आयोजित हुआ प्रषिक्षण
झाबुआ । वन अधिकार अधिनियम के तहत् निरस्त एव लंबित दावो के निराकरण हेतु एमपी वनमित्र साॅफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस साॅफटवेयर का लाईव एवं हेन्ड्सआन प्रषिक्षण विकासखण्ड स्तर पर 26 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। प्रषिक्षण विकासखण्ड पेटलावद में आज 22 अगस्त 2019 को आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में वनअधिकार संबंधी जानकारी दी गई। विकासखण्ड थांदला में 24 अगस्त 2019 को, मेघनगर में 26 अगस्त 2019 को प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय प्रषिक्षणो में उपखण्ड स्तरीय समिति के सभी सदस्य रेजर, डिप्टी रेंजर तथा रक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पटवारियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा।
बाल विकास परियोजना पेटलावद में आंगनवाडी के रिक्त पदो हेतु आवेदन 26 अगस्त तक आमंत्रित
झाबुआ । बाल विकास परियोजना पेटलावद में 02 मिनी आगवाडी कार्यकर्ता एवं 05 सहायिकाओ के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित नवीन स्वीकृत पदो की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओ के आवेदन पत्र 26 अगस्त 2019 समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय में आमंत्रित किये गये है। इच्छुक महिलाये आंगवाडी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदो पर नियुक्ति नियमो के अंतर्गत दिनाक 26 अगस्त 2019 समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय में आवेदन जमा करा सकती है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम दिनाक निकलने के पष्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
मतदाता सूची में दावे आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि निर्धारित 30 अगस्त तक प्राप्त किये जायेगे दावे-आपत्ति
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है इस कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त 2019 तक मतदाता सूची में दावे आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि नाम जुड़वाने अथवा संशोधन कराने हेतु अपने घर के निकट स्थित दावा आपत्ति केन्द्र पर उपस्थित प्राधिकृत कर्मचारी/संबंधित अनुविभागीय अधिकारीध्तहसीलदार/नायव तहसीलदार से संपर्क किया जा सकता है।
सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवको का डाटाबेस अध्यतन करने के निर्देश
झाबुआ । राज्य शासन के वित्त विभाग के माध्यम से आईएफएमआईएस प्रणाली अंर्तगत पेंशन मोड्यूल लागू किया जा रहा है। इस माड्यूल के लिए आगामी दो वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवको का कर्मचारी डाटाबेस अद्यतन करने के निर्देश दिये गये है। वित्त विभाग द्वारा आईएफएमआईएस प्रणाली के तहत पेशन मोड्यूल लागू कर शासकीय सेवकों को उनके प्रकरण में की गई कार्यवाही एवं निराकरण की सूचना तथा जानकारी मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
लक्षित शालाओं में गैस कनेक्शन की व्यवस्था के निर्देश
झाबुआ । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत जिले की लक्षित शालाओं में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत भोजन पकाने के लिए स्वच्छ एवं सुलभ ईधन की आपूर्ति हेतु समस्त शालाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
वन्य-जीव क्षेत्रों में पर्यटन बढाने की रणनीति के लिए बनेगी राज्य-स्तरीय समिति
झाबुआ । प्रदेश में वन्य-जीव क्षेत्रों में पर्यटन को बढाने और संबंधित विषयों पर ठोस रणनीति बनाने के लिए राज्य-स्तरीय समिति बनाई जायेगी। इसमें राष्ट्रीय उद्यानों में संचालित रिसॉर्ट मालिकों, हितग्राहियों, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक-वन्य जीव और प्रमुख सचिव पर्यटन शामिल होंगे। यह समिति मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को 15 सितम्बर तक अपनी रिपोर्ट देगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यहाँ मंत्रालय में राष्ट्रीय उद्यानों के संचालकों, पर्यटन विशेषज्ञों, वन्य-जीव विशेषज्ञों, रिसॉर्ट मालिकों, वन क्षेत्रों में पर्यटन सेवा संचालित करने वाली संस्थाओं के संचालकों और यात्रा संचालकों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में वन्य-जीव पर्यटन, राष्ट्रीय उद्यानों की पर्यटन क्षमता, उपलब्ध पर्यटन सुविधाएँ, जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यानों की एडवांस बुकिंग करने के बाद निरस्त करने की प्रवृत्ति ठीक नहीं है। इससे ब्लेकमार्केटिंग की संभावना बनती है। इसे हतोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उद्यानों में जिम्मेदार और शैक्षणिक पर्यटन बढाने पर जोर देना होगा। राष्ट्रीय उद्यानों के बफर जोन में इको पर्यटन की भरपूर संभावनाएँ हैं। उन्होंने विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे बताये कि किस प्रकार की पर्यटन गतिविधियों से अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे। उन्होंने राष्ट्रीय उद्यानों के प्रवेश द्वारों के आस-पास एटीएम मशीन लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय उद्यान संचालकों से कहा कि वे राज्य शासन को भेजे जाने वाले हर प्रस्ताव उन्हें भी भेजे, जिससे उन पर शीघ्र निर्णय लिया जा सके। टाइगर स्टेट का दर्जा पुनरू प्राप्त करना प्रदेश के लिये गौरव की बात है। इस स्थिति का आर्थिक रूप से फायदा उठाने के लिये जरूरी है कि पर्यटन बढे उन्होंने विशेषज्ञों से आग्रह किया कि इस विशेष स्थिति की ब्रांडिंग कर पर्यटन को आगे बढाये। इसके साथ आर्थिक गतिविधियाँ बढेेंगी और छोटे स्तर पर अधिक रोजगार का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है। बैठक में पार्क प्रवेश शुल्क, टाइगर सफारी, जिप्सी वाहन और ज्यादा सीटों वाले वाहनों के संचालन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पचमढी में पर्यटन गतिविधि बढाने और रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें