जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ प्रशासन का रवैया क्रूर: राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

demo-image

जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ प्रशासन का रवैया क्रूर: राहुल गांधी

rahul-gandhi-1
नयी दिल्ली 25 अगस्त,  कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि शुक्रवार को उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं को जिस तरह श्रीनगर जाने से रोका गया उससे पता चलता है कि वहां के लोगों के साथ प्रशासन क्रूर तरीके से पेश आ रहा है।श्री गांधी ने रविवार काे एक ट्वीट कर कहा “यह 20 दिनों से हो रहा है जब जम्मू कश्मीर के लोगोंं की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर रोक लगा दी गई है। जब हम लोगों ने कल श्रीनगर जाने की कोशिश की ताे हमें रोेका गया और इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं तथा प्रेस को इस बात का अहसास हो गया कि वहां के लोगों के साथ प्रशासन क्रूर तरीके से पेश आ रहा है और ज्यादतियां हो रही हैं।”गौरतलब है कि श्री गांधी समेत नौ विपक्षी दलों के 12 प्रतिनिधियोें को कल कश्मीर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई थी आैर इन सभी को श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस दिल्ली आना पड़ा था।इसके बाद उन्होंने बडगाम के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर कहा था कि वे राज्यपाल के निमंत्रण पर कश्मीर घाटी के दौरे के लिए आए थे।इन नेताओं ने अपने आपकाे हिरासत में लिए जाने को “ अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक ” करार दिया था।श्री गांधी ने यह भी कहा कि अगर वहां धारा 144 लागू है तो वह वहां लोगोंं से अकेले में बातचीत को तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *