अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव में शनिवार की रात एक विवाहिता ने अपने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका की पहचान पर्रा गांव निवासी धर्मेंद्र सहनी की पत्नी काजल कुमारी 23 वर्ष के रूप में की गई है।घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता काजल कुमारी ने बीती रात वीरपुर बाजार से देर रात्रि में जन्माष्टमी मेला देखकर अपने घर पर्रा गांव लौटी थी।जब सुबह में घर के अन्य जनों ने घर में झाड़ू लगाने गई तो देखा कि उसकी लाश घर में लटकी पड़ी है।उसने घर में शोर मचाई।शोर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग उसे देखने पहुँचा तो देखा की काजल का शव दीवाल में झूल रही थी।उसके बाद उनलोगों ने उसके शव को नीचे उतारा।विवाहिता की मां भूल्ली देवी ने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी हिंदू धर्म रीति रिवाज से पिछले 7 वर्ष पहले की थी। मेरी बेटी के साथ ससुराल वालों के द्वारा आज तक किसी प्रकार का कोई प्रताड़ना जैसी शिकायत नहीं किया गया है।शनिवार की रात में भी मैंने अपनी बेटी से बातें की थी।मेरे दामाद फिलहाल बेंगलोर में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पाकर वीरपुर थाना की पुलिस अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।वीरपुर थाना की पुलिस राजकुमार ने बताया कि मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ घटना का पता चल पाएगा मृतिका अपने पीछे तीन मासूम बच्चे को छोड़ गई है।जिसमें 4 वर्ष का मनीष कुमार, 3 वर्ष का रवि और 1 वर्ष का अनिश कुमार है।शव को अंत्य परिक्षण के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रविवार, 25 अगस्त 2019

बेगूसराय : तीन बच्चों को छोड़ कैसे आत्महत्या कर ली काजल ने
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें