मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22, अगस्त 2019, : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019 दिनांक-30.08.19 से 01..09.19 तथा क्रिकेट चयन प्रतियोगिता दिनांक-06-08 सितम्बर 2019 तक मधुबनी जिले के विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जायेगी। जिला खेल पदाधिकारी, विजय कुमार पंडित ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निबंधन की समय सीमा दिनांक-27.08.19 को समाप्ति हो रही है। अबतक प्राप्त निबंधन के आंकड़ा के अनुसार उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों, प्रोजेक्ट बालिका आदि विद्यालयों के 30 विद्यालयों से करीब 200 बालक/बालिका तथा मध्य विद्यालयों, कस्तुरबा आदि विद्यालयों से लगभग 15 विद्यालयों से लगभग 150 बालक/बालिका जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपने कौशल का परचम लहरायेंगे। उन्होने बताया कि अभी तक कस्तुरबा/राजकीय अम्बेदकर आवासीय/प्रोजेक्ट विद्यालय/ नीजी विद्यालयों का अबतक खाता नहीं खोला गया है। पंजीयन की तिथि समाप्ति की कगार पर जा रही है, तथा विद्यालयों की निबंधन कराने का रफ्तार दिन प्रति दिन धीमी होती जा रही है। अगर दिनांक-27.08.19 तक बहुत से विद्यालयों की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निबंधन से बंचित रहते है, तो उसकी सूची तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को कारवाई करने हेतु सूपूर्द कर दी जायेगी। इन्होने बताया कि बहुत से विद्यालयों में प्रधानाध्यापको द्वारा खेल में अभिरूचि नहीं ली जा रही है। इस प्रतियोगिता में तीन आयुवर्ग अण्डर-14, अण्डर-17 व अण्डर-19, के बालक/बालिका भाग लेगें। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कुल- 10 खेल विधायें यथा कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, रग्बी, वालीबाॅल, बैडमिटन, बुशू, कराटे, क्रिकेट, हैण्डबाॅल की प्रतियोगिता होगी। अबतक के प्राप्त आॅकड़ों के अनुसार सर्वाधिक कबड्डी के बालक, बालिका वर्ग 150 खिलाड़ी/वालीबाॅल बालक, बालिका वर्ग में 50 खिलाड़ी एथलेटिक्स बालक, बालिका वर्ग में 150 खिलाड़ी का निबंधन किया जा चुका है। बाकी खेल विधा यथा खो-खो, रग्बी बैडमिंटन, बुशू, कराटे, क्र्रिकेट, हैण्डबाॅल का खाता भी नहीं खोला गया है। खेल विधा कबड्डी, बुशू, कराटे की प्रतियोगिता भारवर्ग के अनुसार आयोजित होगी। कबड्डी बालिका अण्डर-14 आयुवर्ग 45 कि0ग्रा0/कबड्डी बालक अण्डर-14 आयुवर्ग 48 कि0ग्रा0/कबड्डी बालिका अण्डर-17 आयुवर्ग 50 कि0ग्र0/कबड्डी बालक अण्डर-17 आयुवर्ग 54 कि0ग्र0/कबड्डी बालिका अण्डर-19 आयुवर्ग 59 कि0ग्र0/कबड्डी बालक अण्डर-19 आयुवर्ग 65 कि0ग्र0 के नीचे के भारवर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेगें। सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों का पोशाक तथा बैनर लाना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु करीब 52 शारीरिक/सामान्य शिक्षक को लगाया जा रहा है। इसके आलावा स्थानीय स्तर पर वरीय खिलाड़ी/खेल संघ की सेवा ली जा रही है। कुछ खेल विधाओं में अन्य जिला से भी तकनीकि पदाधिकारी की सेवा लेने की उम्मीद की जा रही है।
गुरुवार, 22 अगस्त 2019
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ना लेने वाले विद्यालयों की खैर नही
मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ना लेने वाले विद्यालयों की खैर नही
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें