रांची (आर्यावर्त संवाददाता) केंद्र और राज्य सरकार मिलकर झारखंड सितंबर 2019 से कुपोषण के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेगी। राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ साथ जनभागीदारी से यह अभियान शुरू किया जाएगा।शास्त्री भवन नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास तथा केंद्रीय टेक्सटाइल महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ झारखण्ड राज्य में चल रहे स्टेट न्यूट्रीशन मिशन की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड आज तेजी से विकास के पद पर अग्रसर है झारखंड के विकास की चर्चा चारों तरफ हो रही है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के विकास की पूर्णता के लिए राज्य से कुपोषण पूरी तरह समाप्त करना होगा। इसके लिए कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार एक साथ सितम्बर माह में एक व्यापक अभियान शुरू करेगी। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं विशेषकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को एनीमिया के बारे में जागरूक जागरूक किया जायेगा। इस बैठक में पिछले चार वर्षों में महिला विकास के सारे मापदंडों में राज्य की उल्लेखनीय प्रगति विशेषकर संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि की प्रशंसा हुयी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल सहित केंद्र और राज्य के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे ।
गुरुवार, 22 अगस्त 2019
झारखंड में सितंबर 2019 से कुपोषण के खिलाफ शुरू होगा अभियान
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें