पटना, (आर्यावर्त संवाददाता) । पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के सहायक बिशप सेवास्टियन कल्लूपुरा और पटना के विधि व्यवस्था के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने मिलकर नेशनल यूथ संडे पर आयोजित युवा महोत्सव का दीप जलाकर उद्घाटन किया. मौके पर बिशप सेवास्टियन कल्लूपुरा ने कहा कल 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस है. कॉन्फ्रेंस ऑफ कैथोलिक बिशप ऑफ इंडिया (सी.बी.सी.आई.) के अनुरोध पर 11 अगस्त को नेशनल यूथ संडे इंडिया के 173 डायोसिस में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल बहुसंख्यकों का अंतिम सोमवारी है.वहीं अल्पसंख्यक मुस्लिमों का बकरीद है.हमलोग चाहते है कि युवाओं के समारोह व जश्न में व्यवधान न पड़े. इसी के तहत पटना धर्मप्रांत के स्नेहधारा द्वारा युवा महोत्सव मनाया जा रहा है. युवाओं को गोलबद्ध कर नेतृत्व विकसित करने का कार्य स्नेहधारा के द्वारा किया जाता है.इस आयोजन में 13 स्कूल व कॉलेजों के विघार्थीगण आए हैं. देश-विदेश-प्रदेश के नवनिर्माण में खुद को झोंकने का आह्वान किया. बुद्धा कॉलोनी अन्तर्गत चकारम में संत मेरीस स्कूल के परिसर में स्नेहधारा के सभागार में पटना के विधि व्यवस्था के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने युवाओं को किसी के बहकावे में नहीं को कहा.खुद का करियर सवारने पर बल दिया.मिले मौका से चुकना नहीं है. मौका आपके हाथ में है.देश-प्रदेश का भविष्य आप पर निर्भर है. स्नेहधारा के निदेशक फादर एंटोनी सामी ने कहा कि इस यूथ महोत्सव में युवाओं ने चार प्रतियोगिता सीट एण्ड ड्रॉ, सिंगिग, ड्रैंस व स्पीच कम्पीटिशन. इस चारों प्रतियोगिता में नोट्रेडेम एकेडमी में दबदबा रहा. महोत्सव मनाने में सहयोग करने में संत जेवियर हाई स्कूल का योगदान सर्वोपरि रहा. उन्होंने कहा कि सिंगिग प्रतियोगिता में प्रथम नोट्रेडम एकेडमी की एंजेलिना बेनेदिक्त , द्वितीय संत माइकल हाई स्कूल के शैयन निशन व नोट्रेडम एकेडमी की अपराजिताऔर तृतीय डॉन बोस्को हाई स्कूल की आग्नेस थोमस. सीट एण्ड डॉ प्रतियोगिता में प्रथम आश्सिता नव्या,द्वितीय प्रगति और तृतीय जोलेन बर्नड. स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम कोस्तुब, द्वितीय जानव्ही और तृतीय शमभावी सिंह. रस्सी खींचो में संत जेवियर कॉलेज की छात्राओं ने पटना वीमेंस कॉलेज को 2-0 से पछाड़ दिया. स्नेहधारा के निदेशक फादर एंटोनी सामी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
शुक्रवार, 23 अगस्त 2019
बिहार : नेशनल यूथ संडे पर आयोजित युवा महोत्सव में नोट्रेडेम एकेडमी का दबदमा रहा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें