9 अगस्‍त को रिलीज होगी सुपर स्‍टार पवन सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘Jai Hind’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

9 अगस्‍त को रिलीज होगी सुपर स्‍टार पवन सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘Jai Hind’

pawan-singh-jai-hind
भोजपुरी सिनेमा के एक और बेहतरीन पेट्रियोटिक फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ इस वीकेंड 9 अगस्‍त को रिलीज होगी। फिल्‍म रिलीज को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। फिल्‍म देश भर के सिनेमाघरों होगी। ये जानकारी फिल्‍म के निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब ने संयुक्‍त रूप से दी। उनके अनुसार, फिल्‍म को लेकर दर्शकों में बेहद उत्‍साह है। फिल्‍म के ट्रेलर ने दर्शकों को ‘जय हिन्‍द’ के प्रति खूब  उत्‍साहित किया है। इसलिए हम अब उन्‍हें और ज्‍यादा इंतजार नहीं करवायेंगे और 9 अगस्‍त से फिल्‍म सिनेमाघरों में होगी।  इससे पहले फिल्‍म के निर्देशक फिरोज खान ने कहा कि एक्‍शन किंग पवन सिंह और मधु शर्मा की केमेस्‍ट्री जहां दर्शकों में प्‍यार का उफान भरेगी, वहीं, अक्षय कुमार की हिंदी फिल्‍म ‘केसरी’ में विलेन के किरदार में नजर आये अभिनेता मीर जाफर का कहर इनके रोमांस पर भारे पड़ेगा। फिल्‍म की पूरी कहानी तो शेयर नहीं कर सकते हैं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि बहुत मजा आने वाला है। य‍ह फिल्‍म भोजपुरी की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर होने वाली है। तो 9 अगस्‍त को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर जायेंगे। देशभक्ति की थीम पर बनी इस फिल्‍म में  फिल्‍म में पवन सिंह, मधु शर्मा, आकांक्षा अवस्‍थी, प्रियंका पंडित, संजय पांडेय के अलावा संजय वर्मा, धामा वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं। समीर और निधि का फिल्म में स्‍पेशल एपीयरेंस है। पीआरओ रंजन सिन्‍हा,प्रशांत-निशांत हैं।  फिल्‍म के खूबसूरत गाने में म्‍यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। लिरिक्‍स राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी, गोविंद ओझा, विवेक बक्‍शी, सुमित चंद्रवंशी, शेखर मधुर का है। कहानी फिरोज खान का है। कोरियाग्राफर कानू मुखर्जी, संजय कोर्व और बेनी नरूला हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: