रविवार को 10:00 बजे प्रेरितो की रानी ईश मंदिर में मिस्सा और उसके उपरांत कुर्जी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा.
पटना, अपने अंदर से कूट-कूट कर भरे नेतृत्व क्षमता को समय-समय पर इजहार करने वाले शख्स का नाम है राजन क्लेमेंट साह। एक बार फिर राजन क्लेमेंट साह ने क्षमता का लोहा मनवाने में सफल हो गए. पटना निवासी राजन क्लेमेंट साह जन कल्याण कार्य को लेकर दिल्ली गए थे.इस बीच बरसात का पानी एक्स.टी.टी.आई.मार्ग पर कहर बरपाने लगा.मरियम टोला के लोग परेशान होने लगे. बीजेपी नेता राजन जी को खोजन लगे.नेता जी जलभराव होने से बच्चे स्कूल नहीं जा सक रहे हैं. महिलाओं को घर निकलना मुश्किल हो गयी है.दिल्ली से ही पटना नगर निगम के उप प्रशासक नुरूल हक सिवनी सदृश्य अधिकारियों से संपर्क साधकर जलनिकासी पम्प की व्यवस्था करा दी.एक्स. टी. टी.आई. मार्ग से जलजमाव को निकलवाने में कामयाब हो गए.कामयाबी हासिल करने का जयकारा लोगों के द्वारा समाप्त भी नहीं हुआ था कि अब दूसरा कारनामा दिखा दिए. यह जानकारी मिली कि संत माइकल हाई स्कूल में पड़ने वाले रिचर्ड दिवान व क्लारा दिवान के पुत्र गुंजन रिचर्ड का निधन हो गया है. संत माइकल हाई स्कूल से बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले गुंजन रिचर्ड कोलकाेता में कार्यरत थे. वहां पर ही मर गए हैं. कई वर्षों से अचेतावस्था में रहने वाले दिवान की पत्नी क्लारा के पास पैसा नहीं था.घोर आर्थिक तंगी के कारण शव लाने में दिक्कत होने से परेशान नेताजी भी हो गए.ग्रुप के लोगों से नेताजी अपील किए.देखते-देखते तीस हजार रूपए जमा हो गया. यह जानकारी मिली है कि 17-18 हजार में एम्बुलेंस करके शव को बालूपर, पटना लाया जा रहा है. कल रविवार को 10:00 बजे प्रेरितो की रानी ईश मंदिर में मिस्सा और उसके उपरांत कुर्जी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा. ईसाई समुदाय का नेतृत्व करने वाले राजन क्लेमेंट साह को रंजना कुमारी ने महान कहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें