नागर धाकड़ समाज ने निकाली बलराम जयंती पर वाहन रैली
सीहोर। नागर धाकड़ समाज के द्वारा बुधवार को आराध्य देव और भगवान शेषनाग के अवतार भगवान बलराम जी की जयंती पर शहर के प्रमुख मार्गो से विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली भोपाल नाका स्थित आवासीय विद्यालय मैदान से प्रांरभ हुई। वाहन रैली इंग्लिशपुरा, भगवान परशुराम चौराहा मेन रोड पान चौराह, बड़ा बाजार,अटल चौक, तहसील चौराहा से होती हुई इंदौर नाका पहुंची। सामाजिक धार्मिक राजनीतिक,सांस्कृतिक संगठनों किसान संगठनों के द्वारा भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की और समाज जनो का पुष्प वर्षा भव्य स्वागत किया। चल समारोह में उपास्थित जनों ने भगवान बलराम के जयकारे लगाए। समाजजनों द्वारा आराध्य देव धरणीधर भगवान बलराम की पूजा अर्चना महाआरती की गई। चल समारोह में अध्यक्ष गब्बर पटेल, मनमोहन नागर, भूरा नागर, राजेंद्र नागर, मुकेश नागर, सुरेश नागर, भगवान सिंह नागर, विनोद नागर, रोहित नागर, गोलू नागर, राधेश्याम नागर, अमन नागर जितेंद्र नागर, कमलेश नागर, ब्रिजेश नागर आदि सहित शहर और ग्रामीण अंचलों के समाजजन शामिल रहे।
कल निकाली जाएगी विशाल निशान यात्रा होगी श्री खाटू श्याम की तीन दिवसीय कथा
प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथाकार मनुश्री महाराज श्रद्धालुओं को कराएंगे कथा का रसपान रूक मणी गार्डन में होगी दोपहर में कथा
सीहेार। मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर कल शुक्रवार सुबह ९ बजे बाबा की विशाल निशान यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। निशान यात्रा में भजन गायक सचिन चेतन गुप्ता के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। बेंडबाजों ढोल ढमाकों आकर्षक झांकी के साथ विशाल निशाल यात्रा में १०१ ध्वज भी सम्मिलित होंगे। निशान यात्रा शहर के अटल चौक, खजांची लाईन, बड़ा बाजार अमर टाकिज रोड से होकर पावर हाउस चौराहा से कार्यक्रम स्थल रूकमणी गार्डन पहुंचेगी। आयोजन समिति ने बताया की राजस्थान रतनगढ़ के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथाकार मनुश्री महाराज की तीन दिवसीय कथा पहली बार मध्य प्रदेश के सीहेार में होगी। श्री खाटू श्याम कथा का आयोजन पटेल मार्केट स्थित रूक मणी गार्डन में शुक्रवार दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगा।े कथा पंड़ाल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शनिवार को श्रद्धालुओं के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री खाटु श्याम कथा अयोजन समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से विशाल निशान यात्रा में शामिल होने और कथा श्रवण करने की अपील की है।
किसान मजदूर महासंघ ने मनाई बलराम जयंती
सीहोर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा गल्लामंडी स्थित किसान विश्राम गृह में कृषक देवता भगवान बलराम की जयंती बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वज वंदन कर भगवान बलराम के चित्र पर कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण पटेल ने भगवान बलराम के विषय में उपास्थित जनों को धार्मिक रूप से विस्तृत जानकारी दी। ब्लाक अध्यक्ष बलराम मुकाती ने आगामी प्रादेशिक अधिवेशन उज्जैन के विषय में बताया की १५ से १७ सितंबर तक सभी जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जहा पर संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय में बतलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु डोड, बाबूलाल पाटीदार, डॉ सुरेश दुबे, धर्म सिंह भेसानिया, प्रहलाद सिंह वर्मा, जसमत मेवाड़ा, बाबूलाल पटेल, कमलेश गौर, देवकरण मेवाड़ा, रामचरण मीणा, आत्माराम वर्मा, विष्णु जलोदिया, सौभाल सिंह ठाकुर, मांगीलाल पटेल, कन्हैयालाल इटावदिया, प्रेमनारायण पंवार, राजेंद्र कुशवाहा, श्रवण कुमार, अशोक, सरवन सिंह, विक्रम पटेल, मांगीलाल ठाकुर, राधेश्याम वर्मा, नाथ सिंह वर्मा,राजमल गौर, रमेश वर्मा, घीसीलाल, अशोक वर्मा, जसबंत सिंह, सुरेश वर्मा मुख्य रूप से उपास्थित थे।
हल धारण कर भगवान बलराम कहलाए हलधर - यादव
सीहोर। भगवान बलराम ने मानव जाति की रक्षा के लिए दुष्टजनों का संहार किया और हल और मूसल अस्त्र रूप में धारण कर युद्ध किया। कृषक देवता भगवान बलराम सदैव हल धारण करते थे इसलिए उन्हें हलधर भी कहा जाता है, उक्त विचार अखिल भारतीय कृषि गौ सेवा संघ द्वारा ग्राम थूनाकला में आयोजित भगवान बलराम जयंती कार्यक्रम में बुधवार को संगठन सचिव दिग्विजय सिंह यादव ने व्यक्त किए। राजेश मेवाड़ा ने कहा कि हमें जैविक उत्पादों के माध्यम से खेती करने की आवश्यकता है क्योंकि हमारे ऋषि मुनियों व पूर्वजों द्वारा गाय के गोबर से औषधि तैयार करके खेती की जाती थी जो कि अधिक लाभप्रद थी, लेकिन अंधाधुन रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग से आज हमारी फसल की गुणवत्ता कमजोर हो गई है जो कि एक चिंताजनक विषय है हमें निश्चित रूप से अपने खेती के क्रियाकलापों में सुधार की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन पंडित सुनील शर्मा और आभार मनोहर पाटीदार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमनारायण पंवार, राजेश मेवाड़ा, राजेश भदौरिया, राजेंद्र कुशवाहा, अमित जगबानी, मनोज शर्मा, विनोद शर्मा, महेश भाटी, महेश मालवीय, राकेश बंशकार आशीष मेवाड़ा, बलवान मेवाड़ा, राकेश शर्मा, मुकेश मेवाडा, शुभम शर्मा, महेंद्र शर्मा, दीपक पाटीदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रशासन के आगे अतिक्रमणकारी पस्त
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहे हैं। श्री अवस्थी के मार्गदर्शन में तहसीलदार सीहोर श्रीमती जिया फातिमा, नायब तहसीलदार शैफाली जैन एवं सुनीता कुमारी तथा पुलिस बल की उपस्थिति में मनूबेन हायर सेकेंड्री स्कूल के परिसर से अतिक्रमण हटवाया गया। विद्यालय परिसर में काफी समय से अतिक्रणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
जिले में अब तक 943.5 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 21 अगस्त, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 4.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 943.5 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 760.5 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 32, आष्टा में 4, नसरुल्लागंज में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि श्यामपुर, जावर, इछावर, बुधनी एवं रेहटी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1251.4, श्यामपुर में 935, आष्टा में 996, जावर में 629.9, इछावर में 950, नसरूल्लागंज में 1085, बुधनी में 771 तथा रेहटी में 930 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1123.1, श्यामपुर में 806, आष्टा में 641, जावर में 606.3, इछावर में 785, नसरूल्लागंज में 505.2, बुधनी में 760 तथा रेहटी में 857 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवको का डाटाबेस अध्यतन करने के निर्देश
राज्य शासन के वित्त विभाग के माध्यम से आईएफएमआईएस प्रणाली अंतर्गत पेंशन मॉड्यूल लागू किया जा रहा है। इस माड्यूल के लिए आगामी दो वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवको का कर्मचारी डाटाबेस अद्यतन करने के निर्देश दिये गये है। वित्त विभाग द्वारा आईएफएमआईएस प्रणाली के तहत पेशन मॉड्यूल लागू कर शासकीय सेवकों को उनके प्रकरण में की गई कार्यवाही एवं निराकरण की सूचना तथा जानकारी मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 29 अगस्त को
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक कर अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, सदस्यों के विकल्प पर लिये गये निर्माण कार्य पूर्ण/अपूर्ण/प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा सहित कृषि, महिला बाल विकास, मत्स्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, प्रधानमंत्री सड़क विभाग, पंचायत प्रकोष्ठ शाखा जिला पंचायत ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर चर्चा, ऋण माफी योजना एवं अन्य विषय पर समीक्षा की जाएगी।
लक्षित शालाओं में गैस कनेक्शन की व्यवस्था के निर्देश
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत जिले की लक्षित शालाओं में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मध्यान्ह भोजन कार्य योजना के अंतर्गत भोजन पकाने के लिए स्वच्छ एवं सुलभ ईधन की आपूर्ति हेतु समस्त शालाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापना हेतु दिया जा रहा है ऋण
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा योजना लागत की स्वीकृत इकाई पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जाता है। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होना चाहिए तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदक 05 सितम्बर 2019 तक SCWELFARE.MPONLINE.GOV.IN पर आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें