शिवसेना ने किया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह का स्वागत
सीहेार। शिवसेना के द्वारा शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यदुवंशियों के द्वारा निकाले गए चल समारोह का बदरी महल के चौराहा पर पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया गया। शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव के साथ शिवसैनिकों के द्वारा भगवान के चित्र के समक्ष अर्चना की गई। इस अवसर पर मदन प्रजापति संभाग प्रभारी शिवसेना, चंद्रशेखर डागर युवा सेना संभाग संगठन, प्रमुख नीरज गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, सुनील राय युवा सेना जिला अध्यक्ष, विजय यादव विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष, पप्पू सेन, जितेंद्र मालवी जितेंद्र विश्वकर्मा, रोहित ताम्रकार, प्रवीण यादव, भरत मेवाड़ा, जिला महामंत्री राजा गुप्ता, आकाश रावत, विशाल पाटीदार,मनोज यादव ,मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।
हारे का सहारा है बाबा श्याम धणी ...मनुश्री महाराज
निकाली गई बाबा की विशाल निशान यात्रा तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम की कथा का शुभारंभ
सीहेार। बाबा श्याम हारे का सहारा है जो जी हार कर बाबा श्री श्याम की शरण में आता है बाबा उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, बाबा श्री श्याम का एक नाम है लखदातार, लखदातार का मतलब यह नहीं कि लाखों देने वाला लखदातार का मतलब है जो आपके मन की बात को जानता है उसे कहते हैं लखदातार उक्त विचार शुक्रवार को रूकमणी गार्डन में शुरू हुई खाटू श्याम बाबा की तीन दिवसीय कथा में कथाकार मनुश्री महाराज ने श्रद्धालुओं खाटू श्याम कथा श्रवण कराते हुए व्यक्त किए। कथा शुभारंभ से पहले मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना महाराजश्री के सानिध्य में यजमानों श्रद्धालुओं के द्वारा की गई। बेंडबाजों ढोल ढमाकों आकर्षक झांकी और १०१ ध्वजों के साथ बाबा की विशाल निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। निशान यात्रा में भजन गायक सचिन चेतन गुप्ता के संगीमय भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। निशान शौभा यात्रा अटल चौक, खजांची लाईन, बड़ा बाजार अमर टाकिज रोड से होकर पावर हाउस चौराहा से कार्यक्रम स्थल रूकमणी गार्डन पहुची । आयोजन समिति के विजय शर्मा सचिन गुप्ता नीरज गुप्ता सुरेश कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मुकेश गोस्वामी ने संतश्री का पुष्प मालाओं से स्वागत सत्कार किया।
जब डाकूओं ने ब्राह्मण दंपति को लूट लिया
कथाकार मनुश्री महाराज ने व्यासपीठ की अर्चना कर कहा की बाबा श्याम हारे का सहारा है जो जी हार कर बाबा श्री श्याम की शरण में आता है बाबा उसकी सभी मनोकामनाएं पूणज़् करते हैं मनुश्री ने बताया की एक गौड बंगाल गांव में एक दंपति रहता था उसके घर में कोई संतान नहीं थी उस ब्राह्मण दंपति ने सब जगह धोक लगाई परंतु कुछ भी नहीं मिला बाद में हार कर बाबा श्याम के चरणों में खाटू धाम रवाना हुए खाटू श्याम जी के निकट पहुंचे तो वहां पर कुछ डाकूओं ने मिल कर ब्राह्मण दंपति से सब कुछ लूट लिया और डाकुओं ने ब्राह्मण को मार डाला तब ब्राह्मणी ने भगवान श्याम सुंदर को रो कर पुकारा तो भगवान श्री श्याम ने आकर उन डाकुओं को मारा उसके बाद उसके पति को जिंदा किया और बाबा श्री श्याम ने अपना आशीर्वाद दिया उस ब्राह्मण दंपति घर पर बाबा श्याम की कृपा से कुछ समय के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
किस्मत वालों को मिलता है श्याम का दरबार
बाबा अपने भक्तों को सब कुछ देतें हैं मनुश्री ने बताया कि किस्मत वालों को श्याम का दरबार मिलता है। जो भक्त खाटू श्याम जाता है एवं श्याम कुंड में स्नान करके बाबा श्याम का दर्शन करता है तो उस के सभी मनोरथ पूर्ण़् हो जाते हैं श्याम कुंड के जल से स्नान करने से सभी प्रकार के विघ्न बाधाएं दूर होती है और जीव के सभी मनोरथ पूर्ण होते कथा के दौरान श्याम प्रेमियों ने खूब नृत्य का आनंद लिया एवं बाबा श्याम संग नृत्य करके अपने आप को कृतार्थ किया। शनिवार को कथा पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएग्रा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं को आमत्रित किया है।
“आपकी सरकार– आपके द्वार” का दूसरा शिविर ब्रिजिशनगर में आज
शासन और प्रशासन को ग्रामीणों के और करीब लाकर उनकी समस्याओं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण के लिए एक अगस्त से “आपकी सरकार- आपके द्वार” अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने बताया कि इस योजना अन्तर्गत जिले में अगस्त से नवंबर माह तक समस्त विकासखंडों में कुल 8 शिविर आयोजित होंगे। इछावर जनपद पंचायत के ब्रिजिशनगर में 24 अगस्त को, बुधनी जनपद पंचायत के मर्दानपुर में 11 सितंबर को, आष्टा जनपद पंचायत के गुराड़ियावर्मा में 25 सितंबर को, जनपद पंचायत सीहोर के श्यामपुर में 18 अक्टूबर को, नसरुल्लागंज जनपद पंचायत के चकल्दी में 29 अक्टूबर को, इछावर जनपद पंचायत के अमलाहा में 8 नवंबर को एवं आष्टा जनपद पंचायत के सेवदा में 23 नवंबर को शिविर आयोजित होंगे। इस दिन किसी एक गांव में सरकारी योजनाओं का मैदानी जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं के हल और आवश्कताओं की पूर्ति के लिए प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाया जाए। उन्होंने बताया कि इससे प्रशासन की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी और नागरिकों की विकास संबंधी मांगे प्राप्त कर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इन शिविरों से ग्रामीणों के धन और समय की बचत तो होगी ही वे सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के समक्ष एक ही दिन अपनी समस्याएं भी निराकृत करा सकेंगे। ग्रामवासी शासन-प्रशासन से जो भी अपेक्षाएं रखते हैं, वे शिविर में बता सकते हैं। किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत शिविर में प्रस्तुत की जा सकेगी। शिविर में राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ग्रामीणों से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को भी बुला सकते हैं। शिविर के दिन पहले सत्र में किसी एक ग्राम में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति देखने के लिए सभी अधिकारी पहुंचेंगे। दूसरे सत्र में विकासखंड मुख्यालय या ऐसे बड़े ग्राम में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगाया जाएगा। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों से उनकी शिकायत और समस्याओं के आवेदन लेकर यथा संभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। अपवाद स्वरूप कोई आवेदन लंबित रहता है तो उसे भी न्यूनतम समय सीमा में निराकृत किया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों की कम्प्यूटर में प्रविष्टी भी की जाएगी जिससे उसकी उचित मानीटरिंग भी हो सके। राज्य शासन ने संपूर्ण अभियान में प्राप्त होने वाले आवेदनों और उनके निराकरण के लिए एनआईसी स्तर पर भी एक साफ्टवेयर तैयार किया है। इसी साफ्टवेयर से राज्य शासन भी पूरे अभियान की निगरानी करेगा।
1912 डायल करें और विद्युत संबंधी शिकायतें दर्ज करने हेतु विकल्प चुनें
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल एवं ग्वालियर शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को अब आईव्हीआरएस सिस्टम जैसी सुविधा उपलब्ध करा दी है। ऐसे उपभोक्ता जिनका मोबाइल नंबर कंपनी में रजिस्टर्ड है, उनके द्वारा 1912 डायल करने पर इस प्रकार की धुन आप सुन सकेंगे ‘‘बिजली प्रदाय संबंधी शिकायत हेतु एक दबायें, बिल संबंधी शिकायत हेतु दो दबायें, ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायत हेतु तीन दबायें, पूर्व में दर्ज शिकायत की स्थिति जानने के लिए चार दबायें। ‘‘डायल करने के बाद शिकायत के संबंध में उपभोक्ता इनमें से कोई भी विकल्प चुनकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि अब शिकायत न्यूनतम समय में कॉल सेन्टर में दर्ज हो जाएगी और कॉल सेन्टर प्रतिनिधि उपभोक्ता की बात भी हो जाएगी। इस सुविधा का लाभ केवल वे उपभोक्ता ले सकेंगे जिनका मोबाइल नंबर कंपनी में रजिस्टर्ड है। उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन ऑनलाइन किए गए हैं। इनमें बाल शक्ति पुरस्कार के तहत नवीन अविश्कार, असाधारण शैक्षिक योग्यता कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, समाज सेवा, बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 अगस्त को 05 वर्ष से 18 वर्ष तक की हो को 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बाल कल्याण पुरस्कार-ऐसे व्यक्ति, व्यक्तियों, संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा। जिनने बाल कल्याण के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया हो। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल प्रदान किया जाएगा। बाल शक्ति पुरस्कार विजेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया जाएगा। विस्तृत जानकारी www.nca.wcd.nic.in पर उपलब्ध है।
शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन 24 अगस्त को
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन विद्यालयों एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन 24 अगस्त को दोपहर 12 शासकीय आवासीय विद्यालय में होगा। जिला स्तरीय संगोष्ठी का विषय "शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु व्यवहारिक सुझाव" रहेगा जिसमें भाग लेने शिक्षक अपना पंजीयन 22 अगस्त तक अपने संकुल केन्द्र पर कराएंगे।
गणेशोत्सव मेले हेतु दुकानों के स्थान का आवंटन
श्री चिंतामण गणेश मंदिर पर श्री गणेश महोत्सव 2 सितंबर से 11 सितंबर तक मेले का आयोजन किया जाएगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुविभाग सीहोर ने बताया कि मेले में झूले एवं दुकानों के लिए स्थान का आवंटन किया जाएगा। झूले लगाने के लिए स्थान का आवंटन 26 अगस्त को शाम 4 बजे अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय में किया जाएगा। दुकानों के लिए स्थान आवंटन 28 अगस्त को गणेश मंदिर परिसर में किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति आवंटन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें