स्थानांतरित पदो पर पदस्थापना हेतु काउंसलिंग आज
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लोक सेवकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए है। स्थानांतरित सेवकों की पदस्थापना ऐसी शालाओं में की गई है जिनमें पद रिक्त नही है या शालाएं बंद हो गई है। ऐसे लोकसेवकों की जिले में अन्य शालाओं में रिक्त पदों पर पदस्थापना हेतु काउंसलिंग 24 अगस्त को स्कॉउट भवन डाइट परिसर में 12 बजे से आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे लोकसेवक ऑन लाइन आवेदन पत्र एवं उसमें उल्लेखित कारण के सहअभिलेख (जैसे-स्वंय या परिवार के सदस्य की गंभीर बीमारी, शासकीय सेवारत पति के कार्यस्थान पर स्थानांतरण, निःशक्त कोटे के अंतर्गत नियुक्ति आदेश, विधवा तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता, वरिष्ठता के संबंध में नियुक्ति आदेश आदि की प्रति) के साथ काउंसलिंग स्थल स्कॉउट भवन डाइट परिसर विदिशा में दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।
साफ सफाई एवं गौशाला की व्यवस्था का जायजा
विदिशा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने आज विदिशा नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर निकाय अमले द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यो खासकर साफ सफाई का जायजा लिया। एसडीएम श्री प्रजापति ने कृष्ण गोपाल गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थापक व अन्य से परिसंवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और शीघ्र ही निराकरण कराए जाने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने बताया कि एसडीएम श्री प्रजापति के द्वारा आज विदिशा शहर के गैरेज वर्कशॉप एवं वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, पांच, नौ, 11,15,16,17 में पहुंचकर क्रियान्वित साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वही निकाय अमले के द्वारा संधारित पंजी का भी अवलोकन उनके द्वारा किया गया है इस मौके पर दरोगा और मेट को साफ सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है।
तैयारियों का जायजा आज
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को बासौदा जनपद पंचायत के ग्राम त्योंदा में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल द्वारा शिविर आयोजन स्थल त्योंदा में तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक दोपहर तीन बजे से आहूत की गई है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने उपरोक्त बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एसआरएलएम, कृषि, पीडब्ल्यूडी, आरइएस, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, उद्यान एवं बासौदा एसडीएम, जनपद सीईओ को बैठक में शामिल होने की सूचनाएं संप्रेषित कराई गई है। उन्होंने पूर्व उल्लेखित विभागो के अधिकारियों को समुचित तैयारियों सहित बैठक स्थल पर नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जिले में अब तक 885.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिशा जिले में एक जून से लेकर अब तक 885.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 674 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.5 मिमी है। शुक्रवार 23 अगस्त को जिले की तीन तहसील में बारिश दर्ज की गई है जिसमें कुरवाई में 19 मिमी, ग्यारसपुर में 2.5 मिमी और बासौदा में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही। अब तक तहसीलवार दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 730.5 मिमी, बासौदा में 1018 मिमी, कुरवाई में 969.9 मिमी, सिरोंज में 881 मिमी, लटेरी में 877.2 मिमी, ग्यारसपुर में 889.5 मिमी, गुलाबगंज में 860.5 मिमी, नटेरन में 858.4 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है।
सारा एप से गिरदावरी का क्रियान्वयन
भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त आयुक्त के द्वारा फसल गिरदावरी का क्रियान्वयन ‘‘सारा एप’’ के माध्यम से करने के निर्देश प्रसारित किए है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि उल्लेखित एप को मेप आईटी द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। कृषि वर्ष 2019-20 के अंतर्गत सीजन खरीफ के गिरदावरी हेतु सारा एप को डाउनलोड कर बेवजीआईएस की आईडी से लॉगिन कर फसल गिरदावरी का कार्य करना प्रारंभ करें।
कृषि कार्यो के दौरान स्थायी अपंगता होने पर मदद जारी
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में स्थायी अपंगता होने पर आवेदक को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कृषि कार्य करते समय ग्राम नरखेडा खड्या में हेमराज पुत्र भगवान सिंह रघुवंशी की थ्रेसिंग कार्य करते समय थ्रेसर में हाथ चले जाने से उपचार के दौरान दोनो हाथ काटे जाने पर योजना अंतर्गत स्थायी अपंगता होने पर आवेदक धर्मराज पुत्र भगवान सिंह को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उम्र 15 वर्ष की मृत्यु करंट लगने से हो जाने के कारण मृतक के पिता मूलचंद कुशवाह को चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है जिसमें चार हजार रूपए अन्त्येष्टि अनुदान भी शामिल है।
उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 19 नवम्बर को अमरावती (आन्ध्रप्रदेश) होने वाले समारोह में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जायेंगे। विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों के लिये 30 अगस्त 2019 तक आवेदन किये जा सकते हैं। आवेदक सेक्रेटरी, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, सूचना भवन-8 सी.जी.ओ. काम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर आवेदन भेजें। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 8 श्रेणी में पुरस्कार दिये जायेंगे। आवेदन-पत्र और अन्य विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.presscouncil.nic.in पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें